आजमगढ़। रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर का 97 मरीजों ने उठाया लाभ
आजमगढ़।स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर के प्रांगण में रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल की पूरी टीम के सहयोग से मेदांता ने निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया। कैंप में मेदांता हॉस्पिटल से आए सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु शेखर पाण्डेय ने आए हुए मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। इस कैंप में अस्थमा, न्यूट्रिशन डिजीज और शुगर, बीपी के मरीज ज्यादातर देखने को मिले। जिसमें मेदांता की टीम रजत पाण्डेय, ऋषभ पाण्डेय, निशा सिस्टर, सुदामा के द्वारा मरीजों की शुगर, ईसीजी, बीएमडी, हार्ट रेट और Spo2 की जांचे बिल्कुल मुफ्त की गई।
रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रेय ने बताया कि इस कैंप में कुल 97 मरीजों का निःशुल्क परामर्श दिया गया। कैंप में शुगर और बीपी के ऐसे छिपे हुए मरीज देखने को मिले जिन्हें खुद को अपनी बीमारी का पहले से पता नहीं था। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने के लिए हमारा रोटरी क्लब समय समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है। ताकि भविष्य में आपको किसी गंभीर बीमारी का सामना न करना पड़ जाए। इस दौरान रोटरी क्लब के सभी सदस्याओं ने बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया।













Nov 27 2025, 18:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k