40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय प्रयागराज एवं जिला प्रशासन प्रयागराज द्वारा 40वां अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन किया गया।उक्त मैराथन का शुभारम्भ।आनन्द भवन प्रयागराज से प्रातः 6.30 बजे सौम्या अग्रवाल आई०ए०एस० आयुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा एवं समापन तथा पुरस्कार वितरण डा० आर०पी० सिंह निदेशक खेल उ०प्र० लखनऊ के कर कमलो द्वारा मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में किया गया।इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज श्याम बाबू गुप्ता वरिष्ठ खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता अर्जुन एवार्डी प्रमोद तिवारी लक्ष्मण एवार्डी चन्द्रोदय नारायण सिंह लक्ष्मण एवार्डी एवं जितेन्द्र यादव क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी मेरठ आले हैदर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर अनिमेष सक्सेना क्षेत्रीय कीडाधिकारी अयोध्या विमला सिंह क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी वाराणसी सुनील कुमार भारती कीड़ाधिकारी फतेहपुर अरविन्द कुमार सोनकर कीड़ाधिकारी चित्रकूट राहुल चोपडा क्रीड़ाधिकारी सहानपुर रूस्तम खॉन मैराथन प्रवेक्षक पूनमलताराज कीडाधिकारी प्रतापगढ़ तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर जगत तारण गर्ल्स इन्टर कालेज प्रयागराज की बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गंगापुरी प्रयागराज ज्वाला देवी बालिका इण्टर कालेज ममफोर्डगंज प्रयागराज एवं आर्य कन्या इन्टर कालेज प्रयागराज की बालिकाओं द्वारा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन के पुरूष एवं महिला वर्ग के विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया गया जिनका विवरण निम्नवत है।






2 hours and 15 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k