केक काटकर कंपोजिट विद्यालय के बच्चो ने जवाहरलाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़।पल्हनी शिक्षा क्षेत्र के हरिहरपुर कंपोजिट विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। जहां बतौर अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त शुक्ल सहित अन्य अतिथियों व अध्यापक गणों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पअर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद विद्यालय के बच्चो द्वारा दी गई एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख सभी मंत्रमुग्ध हो उठे।
अतिथियों ने बच्चों के लगाए हुए स्टाल का अवलोकन करते हुए गोलगप्पे का लुत्फ उठाया। इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्री सीमेंट कंपनी से अरविंद तिवारी, रंजन सिंह और गुफरान ने विद्यालय के सभी बच्चों में स्टेशनरी और विद्यालय परिवार द्वारा स्पोर्ट्स ड्रेस का वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। सभी ने बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा हासिल करने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान स्काउट मास्टर दिनेश सिंह, रामनिवास, खेलकूद प्रभारी दीनानाथ मौर्य, राजन शुक्ल, रिंकू सिंह, सहायक अध्यापिका नीलम यादव, अनुपमा सिंह, सरोज सिंह, ऐश्वर्या दीक्षित, ईन्दू मौर्य, गुंजन सिंह, कुमारी नीलम, रीना यादव, अर्चना भट्ट, संतोष मिश्रा, अरविंद तिवारी, अनिल मौर्या आदि रहे।















9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k