दिल्ली कुच करेंगे शिक्षक, बैठक कर तैयार की रणनीत
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। रविवार को ब्रह्मस्थान स्थित शिक्षक सदन के भोला सभागार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें समस्त विकास खंडों के अध्यक्ष, मंत्री समेत जिला कार्य समिति शामिल हुए। बैठक के दौरान टेट अनिवार्यता को निरस्त करने के लिए आगामी 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने की रणनीत तैयार की गई।
बैठक में बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं उत्पन्न समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से सत्यप्रकाश सिंह को उपाध्यक्ष, रणनंजय सिंह व कृपाशंकर राय को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। संघ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 800 की संख्या में शिक्षक दिल्ली धरने में प्रतिभाग करेंगे। जिला मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि शिक्षक अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को हमेशा संघर्षरत रहेंगे।
बैठक में राजेंद्र राय, मंजुलता राय, अवधराज सिंह, अनिल सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, राजेश सिंह, उपेंद्र दत्त शुक्ला, राकेश सिंह, जयशंकर सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, रामाशीष राय, सुनीता सिंह, कमलेश सिंह, आयशा खान, शशिकला यादव, कंचन मौर्य, अखिलेश दुबे, वकील मौर्य, हरिप्रसाद सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, राम निवास, विनोद यादव, अलका राय, केदारनाथ वर्मा, बृजेश राय, चंद्रभान सिंह, अम्बरीष श्रीवास्त, शेषनाथ, डॉक्टर चंद्रभान सिंह, प्रदीप सिंह, गुलाब यादव, प्रेम नारायण सिंह, लल्लन यादव, ज्ञान प्रकाश, अनंत राय, हरेंद्र यादव, राजेश कुमार, संतोष सिंह, अनीता तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।















9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k