कैंसर जागरूकता रैली में बच्चों ने दिया संदेश – “कैंसर को हराना है, जीवन को बचाना है”

देवरिया । रामपुर कारखाना क्षेत्र के गिरिजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गौर कोठी में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया द्वारा स्वास्थ्य सेतु परियोजना के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बागेश्वरी मिश्र ने की । प्रधानाचार्य ने बताया कि हर वर्ष 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते हुए कहा कि समय पर पहचान और इलाज से कैंसर पूरी तरह ठीक किया जा सकता है । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस घातक बीमारी के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन कैंसर का प्रमुख कारण है, इसलिए लोगों को इससे दूर रहना चाहिए । विद्यालय के छात्रों ने “कैंसर को हराना है, जीवन को बचाना है” का नारा लगाते हुए गाँव में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना ट्रेनर जटा भूषण महतो ने बताया कि कैंसर शरीर की कोशिकाओं के असामान्य रूप से बढ़ने की प्रक्रिया है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों में हो सकता है। पुरुषों में मुख कैंसर और महिलाओं में स्तन कैंसर की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी। महिला ट्रेनर सीता शर्मा ने ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कम्युनिटी मोबिलाइजर साधना सिंह, निशा, और विद्यालय के शिक्षक अखिलेश प्रसाद, कोदई पाल, नवनीत मिश्रा, अमरेश भारती, आयुष शुक्ला, विशाल सिंह, नेहा भारती, सपना मिश्रा, संध्या शर्मा, वंदना यादव, शमीमा खातून, नीलम गोंड सहित विद्यालय के अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सुअर बाड़ों में किटाणु नाशक का हुआ छिड़काव
देवरिया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा विकास खंड बैतालपुर के सुअर पालन करने वाले ग्रामों में व्यापक अभियान चलाकर सुअर पालकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य का उद्देश्य सुअर पालन में सुधार लाना और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव करना है। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम ने ग्राम रनिहवां, छितही बाजार, उधोपुर, भगवानपुर चौबे व बलटिकरा में विशेष अभियान चलाया, जिसमें सुअर बाड़ो के आसपास किटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही कृमि नाशक दवा वितरण एवं पम्पलेट आदि के माध्यम से संचारी रोग से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पशुपालकों को जागरूक किया गया कि सुअर बाड़ों को आबादी से दूर बनाया जाए, बाड़ों के आसपास जलजमाव न होने दें, किटाणु नाशक दवाओं का नियमित छिड़काव किया जाए और बाड़ों को मच्छररोधी जाली से ढक कर रखा जाए, ताकि गिरते हुए तापमान में मच्छरों का प्रजनन न हो सके। इसके अलावा, लेप्टोस्पायरोसिस नामक बीमारी से बचाव हेतु जानकारी दी गई कि पशुओं के मल मूत्र को पशु बाड़े के आस पास एकत्र न होने दें, अन्यथा यह बीमारी मनुष्यों में भी फैल सकती है। ऐसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए पशुपालकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अभियान में सुभाष चन्द्र, सुनील कुमार एवं महेंद्र यादव ने किटाणु नाशक दवाओं के छिड़काव एवं पशुपालकों को जागरूक करने में सहयोग किया।

देवरिया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा विकास खंड बैतालपुर के सुअर पालन करने वाले ग्रामों में व्यापक अभियान चलाकर सुअर पालकों को जागरूक करने का कार्य किया जा र

गौआश्रय पर समारोहपूर्वक गोवर्धन पूजा का हुआ आयोजन

देवरिया। विकास खंड बैतालपुर के बलटिकरा में अस्थाई निराश्रित गौआश्रय स्थल पर गोवर्धन पूजा का समारोहपूर्वक आयोजन करने के लिए प्रातः काल से ही साफ सफाई किया गया एवं गुब्बारे से गौआश्रय को सजाया गया।इस अवसर पर महुआडीह के मंडल अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार मल्ल ने गोपूजन करके सभी निराश्रित गोवंशीय पशुओं को चना, गुड़ एवं केला खिलाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बताया कि गौरक्षा,पर्यावरण संरक्षण एवं लोक एकता के प्रतीक पर्व गोवर्धन पूजा एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्वों के अवसर हर वर्ष सभी गौश्रयों पर इस तरह का आयोजन किया जाता है जिससे गोसेवा के प्रति लोगों को प्रेरित किया जा सके। आयोजन में ग्राम सचिव नन्हें सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोलू राय के साथ केयर टेकर सोनू राजभर,सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव शामिल रहे।

विकास खंड बैतालपुर में 7000 पशुओं को लगा लम्पी का टीका एवं नि:शुल्क दवा वितरित

देवरिया। जनपद में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम मे लम्पी स्कीन डिजीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत विभिन्न गांवों में लम्पी रोग नियंत्रण हेतु डॉ दिग्विजय यादव एवं पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाकर 7000 पशुओं का टीकाकरण एवं 78 लम्पी संक्रमित पशुओं का उपचार किया जा चुका है। मंगलवार को ग्राम रनिहवां में पशुपालन विभाग की टीम ने शिविर लगाकर लम्पी संक्रमित पशुओं का उपचार कर नि:शुल्क दवा वितरित किया एवं 100 पशुओं को टीका लगाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने शिविर में पशुपालकों को जागरूक किया कि इस समय बिमारी नियंत्रण में है परन्तु लम्पी संक्रमित पशुओं के घांव को ठीक होने में दो सप्ताह का समय लगता है। पशुओं को मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से बचाव का समुचित उपाय जरूरी है अन्यथा घांव में कीड़े आदि पड़ने की संभावना रहती है और संक्रमण भी बढ़ जाती है। टीकाकरण अभियान में सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव के साथ पैरावेट सुनील कुमार,रजनीश यादव,धर्मेन्द्र यादव,अभिषेक मणि त्रिपाठी,पंकज मणि त्रिपाठी व आयुष कुमार श्रीवास्तव ने सहयोग किया।

कोईलगढ़हा में चलाया गया लम्पी रोग नियंत्रण अभियान

देवरिया । लम्पी रोग नियंत्रण हेतु कृषि मंत्री के प्रयास से अन्य जनपदों से आए विशेष पशु चिकित्साविदों की टीम द्वारा लगातार गांवों का भ्रमण किया जा रहा है। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम कोईलगढ़हा में डॉ अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम ने लम्पी टीकाकरण अभियान चलाया । अभियान में 7 बीमार पशुओं का उपचार कर दवा वितरित किया गया। डॉ यादव ने पशु पालकों को सुझाव दिया कि नीम के पत्तो को उबालकर ठंडा करके स्वस्थ व बीमार दोनों पशुओं को नियमित स्नान कराएं तथा पशुओं को रोजाना नीम का पत्ता खिलाएं एवं शाम को इन्हीं पत्तो का धुआं भी पशुबाड़े में कराएं। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने लाउडस्पीकर के माध्यम पशुपालकों को जागरूक किया कि लम्पी बीमारी से बचाव के लिए मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से पशुओं को बचाने का समुचित उपाय जरूरी है। पशुबाड़े के खिड़की एवं दरवाजे पर मच्छररोधी जाली का प्रयोग करें एवं आस पास गन्दा पानी व पशु का गोबर पेशाब एकत्र न होने दें।अभियान में शामिल पशुधन प्रसार अधिकारी रामप्रसाद चौधरी, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने गांवों में भ्रमण कर पशुओं को टीका लगाया। विकास खंड में अबतक 4400 पशुओं को लम्पी का टीका लगाया जा चुका है।

साफ सफाई से ही लम्पी को नियंत्रित कर सकते हैं पशुपालक

देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान में लम्पी बिमारी से बचाव हेतु पशु चिकित्सालय बैतालपुर द्वारा लगातार टीकाकरण किया जा रहा है,अबतक 2000 पशुओं को टीका लगाया जा चुका है। सोमवार को पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी,पैरावेट रजनीश यादव,पंकज मणि,धर्मेन्द्र यादव,अभिषेक मणि एवं सुभाष चन्द्र ने ग्राम चतुर्भुजपुर, जैतपुरा एवं बटुलही में अभियान चलाकर 250 पशुओं को टीका लगाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने लम्पी बिमारी से प्रभावित पशुओं को नहलाने के लिए पशुपालकों को लाल दवा पोटैशियम परमैगनेट वितरित किया एवं रोग नियंत्रण हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। पशु बाड़े के आस पास गोबर,पेशाब आदि एकत्र न होने दें,चूना व किटाणु नाशक दवाओं का नियमित छिड़काव करें। यह बिमारी मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से फैलता है। घरेलू उपचार से भी इस रोग का इलाज करते हैं जैसे कि हल्दी पाउडर,एलोवेरा का जेल,चूना तथा नीम का छाल और पत्ता तथा नीम का तेल इत्यादि को पेस्ट बनाकर घाव पर लगाने से दो सप्ताह में पशु स्वस्थ हो जाते हैं।

लम्पी से बचाव का हुआ टीकाकरण एवं दवा वितरित

देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत पशुरोग नियंत्रण अभियान में अबतक 1700 पशुओं को लम्पी का टीका लगाया गया है। शनिवार को ग्राम अहलादपुर मरकड़ी में पशुपालन विभाग द्वारा लम्पी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने 100 गोवंशीय पशुओं को लम्पी का टीका लगाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने कैम्प लगाकर लम्पी संक्रमित पशुओं के पशुपालकों को लाल दवा वितरित किया एवं साफ सफाई रखने के लिए कहा। पशुपालकों को जागरूक किया कि लम्पी रोग नियंत्रण हेतु मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से पशुओं को बचाव का उपाय करना चाहिए।मनुष्यों के लिए राहत की बात यह है कि यह रोग जूनोटिक नहीं है यानी ये रोग मवेशियों या दूसरे जानवरों से मनुष्यों में नहीं फैलता है, और इसलिए दूध पाश्चुरीकरण/उबालने के बाद मानव उपभोग के लिए सुरक्षित है।घरेलू उपचार से भी इस रोग का इलाज करते है जैसे कि हल्दी पाउडर, एलोवेरा का जेल, चूना तथा नीम का छाल और पत्ता तथा नीम का तेल इत्यादि को पेस्ट बनाकर घाव पर लगाने से इस समस्या का समाधान जल्दी प्राप्त होता है।

अभियान चलाकर देवरिया में लम्पी का लगा टीका

देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान में पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे खुरपका मुंहपका एवं लम्पी टीकाकरण कार्यक्रम में पशुधन प्रसार अधिकारी पियूष श्रीवास्तव,पैरावेट मनोज कुमार एवं रमेशचंद्र द्वारा सदर विकास खंड के ग्राम सहजौली,फुलवरिया,हाटा,बैरोना,चन्दौली व इजरही में 2100 पशुओं को टीका लगाया गया। देवरिया शहर में भी घूमकर टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह,सोनू यादव ,बबलू सिंह आदि पशुपालकों के 300 पशुओं को टीका लगाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि इस मौसम बिमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।

सामान्य मद का पशुधन बीमा अग्रिम आदेश तक स्थगित

अनुसूचित जाति-जनजाति का यथावत जारी

देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम माहीगंज में खुरपका मुंहपका एवं लम्पी टीकाकरण अभियान चलाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि इस मौसम में पशुओं को बीमारियों से बचाव एवं संक्रमण रोकने हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मच्छर,मक्खी एवं जूं से पशुओं को बचाने के लिए मच्छरदानी व अन्य उपाय करें क्योंकि रोगों का प्रसार इनके द्वारा ही होता है। टीकाकरण अभियान में पशु मित्र सुनील कुमार, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव के सहयोग से 190 पशुओं को टीका लगाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी ने पशुपालकों को जानकारी दिया कि सामान्य मद का पशुधन बीमा सब्सिडी की अनुपलब्धता के कारण अग्रिम आदेश तक स्थगित होने की सूचना उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद द्वारा दिया गया है। अनुसूचित जाति -जनजाति के लिए पशुधन बीमा यथावत जारी रहेगी। जाति प्रमाण पत्र के साथ ही बीमा स्वीकार किया जाएगा।

खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान में पशुओं को लगा टीका एवं पशुधन बीमा की दी जानकारी

अधरंगी टीकर में पशुओं को लगा खुरपका मुंहपका टीका

रूद्रपुर। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम अधरंगी टीकर में पशुपालन विभाग ने खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान चलाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि खुरपका मुंहपका विषाणु जनित बीमारी है जिसका टीकाकरण से ही बचाव संभव है। इस बीमारी में पशुओं को तीव्र बुखार एवं खुर व मुंह-जीभ में छाले पड़ जाते हैं। पशु कमजोर हो जाता है। दुधारू पशुओं का दूध भी खत्म हो जाता है। गाभिन पशुओं का गर्भपात हो जाता है। कमजोर एवं नवजात पशुओं की मृत्यु तक हो जाती है। पशुधन बीमा योजना इस समय चल रही है जिसमें पशुओं के बीमा प्रीमियम पर 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। यह योजना पशु के आकस्मिक मृत्यु होने पर आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति करता है। जिस पशु का बीमा नहीं है उनकी दैविक आपदा से मृत्यु होने पर अपने क्षेत्र के लेखपाल एवं पशु चिकित्सक को सूचना देकर पशु का पोस्टमार्टम एवं पंचनामा अवश्य बनवा लें। पशु के दैविक आपदा से मृत्यु होने पर सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक मदद दिया जाता है। पशु मित्र सुनील कुमार, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव के सहयोग से 210 पशुओं को टीका लगाया गया।