दिल्ली कुच करेंगे शिक्षक, बैठक कर तैयार की रणनीत


उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। रविवार को ब्रह्मस्थान स्थित शिक्षक सदन के भोला सभागार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें समस्त विकास खंडों के अध्यक्ष, मंत्री समेत जिला कार्य समिति शामिल हुए। बैठक के दौरान टेट अनिवार्यता को निरस्त करने के लिए आगामी 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने की रणनीत तैयार की गई।

बैठक में बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं उत्पन्न समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से सत्यप्रकाश सिंह को उपाध्यक्ष, रणनंजय सिंह व कृपाशंकर राय को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। संघ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 800 की संख्या में शिक्षक दिल्ली धरने में प्रतिभाग करेंगे। जिला मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि शिक्षक अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को हमेशा संघर्षरत रहेंगे।

बैठक में राजेंद्र राय, मंजुलता राय, अवधराज सिंह, अनिल सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, राजेश सिंह, उपेंद्र दत्त शुक्ला, राकेश सिंह, जयशंकर सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, रामाशीष राय, सुनीता सिंह, कमलेश सिंह, आयशा खान, शशिकला यादव, कंचन मौर्य, अखिलेश दुबे, वकील मौर्य, हरिप्रसाद सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, राम निवास, विनोद यादव, अलका राय, केदारनाथ वर्मा, बृजेश राय, चंद्रभान सिंह, अम्बरीष श्रीवास्त, शेषनाथ, डॉक्टर चंद्रभान सिंह, प्रदीप सिंह, गुलाब यादव, प्रेम नारायण सिंह, लल्लन यादव, ज्ञान प्रकाश, अनंत राय, हरेंद्र यादव, राजेश कुमार, संतोष सिंह, अनीता तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

भाजपा के युवा नेता ने अपनेे बाबा की पुण्यतिथि पर मंडलीय जिला चिकित्सालय में मरीजों को किया फल वितरण।

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::स्वर्गीय श्रीकांत त्रिपाठी के बारहवीं पुण्यतिथि पर पौत्र व भाजपा के कर्मठ युवा नेता चंद्रकांत त्रिपाठी ने सेवा भाव करते हुए मंडलीय जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण करते हुए उनका हाल-चाल लिया। फल वितरण के उपरांत अपने आवास पर गरीब व जरूरतमंदों को वस्त्र व अन्य जरूरत की सामानों को वितरण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि गरीब व जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा करना मेरा कर्तव्य है।

इस मौके पर मंडलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह, नितिन उपाध्याय पंडा , हिमांशु मिश्रा,चक्रवर्ती पाण्डेय, आयुष यादव, कुलदीप राजभर, सूरज, उत्पल, आर्यन, विष्णु, ओम पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।।

आशा संगीनियों ने बकाया मानदेय भुगतानऔर अन्य मांग सहित को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। आल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के तत्वधान में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची बड़ी संख्या में आशा संगिनीयो ने बकाया मानदेय के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। 

जिलाध्यक्ष संध्या सिंह ने बताया कि 2005 से हम बहने सरकार की समस्त योजनाओं को सफल बनाने में अपना योगदान दी।लेकिन आज सरकार हमारे सभी कार्य का श्रेय आंगनबाड़ी को देकर हम बहनों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।  

आशा संगीनियों ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि हमें राज्य कर्मचारी कर दर्ज़ा मिले और किसी भी अधिकारी कर्मचारी द्वारा हम बहनों पर अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं है। समस्त आशा बहनों का आभा कार्ड बनाने व सन 2018 से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, सन 2024 - 25 और राज्य बजट का हमारा समस्त बकाया भुगतान किया जाए। समस्त सीएचसी पीएचसी पर ठहरने हेतु आवास व शौचालय की व्यवस्था की जाए। मध्य प्रदेश की तरह हमारा मानदेय 18 हजार लागू किया जाए। हम बहनों को लैपटॉप और मोबाइल उपलब्ध कराया जाए।

इस दौरान रीना देवी, निर्मला देवी, सरिता, तारा मुन्नी, तसनीम, नहक़त बानो, रामा सिंह, उर्मिला, रीता, राजदुलारी, पूनम, संगीता सुनीता आदि।

अपर आयुक्त-प्रशासन ने दिलाई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़::मण्डलायुक्त विवेक के निर्देश पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यनिष्ठा से अपना योगदान करने की शपथ दिलाई।

अपर आयुक्त श्री हुसैन ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में विगत कई वर्षों से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने एवं उसे अक्षुण्ण बनाये रखने की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है, इसलिए राष्ट्रीय एकता की आज जो शपथ ली गयी है, उसके अनुसार सभी लोग राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा पूरा योगदान दें तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरुक एवं प्रेरित करें, जिससे देश को तरक्की की नई बुलन्दियों तक पहुॅंचाया जा सके।

इससे पूर्व, अपर आयुक्त ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बड़े चित्र का अनावरण किया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर अपर निदेशक, अभियोजना बीपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त,औषधि गोविन्द लाल गुप्ता सहित कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

रिलीफ इंडिया क्लब द्वारा एक शाम अमर बलिदानों नाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। रिलीफ इंडिया क्लब पिछले 10 वर्षों से लगातार एक शाम अमर बलिदानियों के नाम कार्यक्रम आयोजित करता है। लेकिन इस बार यह शाम सबसे खास तब हो गई जब आजमगढ़ की सरजमी पे भारत की आजादी के महानायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के परिजनों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता और विहिप गौ रक्षा के राष्ट्रीय गुरु प्रसाद सिंह और विजेंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मंच पर देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पेशकश ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जिसके बाद पांच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में काकोरी ट्रेन एक्शन में शामिल पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के भतीजे बिजेंद्र सिंह तोमर को सम्मानित किया गया। इन्हीं के साथ आजाद हिंद फौज से स्वर्गीय बच्चा राय के पुत्र शशि प्रकाश राय, 1931 के आंदोलन में शामिल शंकर शर्मा के पुत्र त्रिभुवन राय शर्मा, 1942 के आंदोलन में शामिल स्वर्गीय फूलबदन सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह और रघुनाथ उपाध्याय के पुत्र सुनील उपाध्याय को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही जल, थल और वायु सेना के सेवानिवृत 40 सैनिकों और उनके परिजन भी सम्मानित हुए।

संस्था सचिव राघवेंद्र मिश्रा लड्डू ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित करके देश के प्रति दिए गए उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाकर उनके भीतर भी देश प्रेम की भावना जागृत करना है। वही कार्यक्रम में शामिल हुए डॉक्टर पवन सिंह ने वर्तमान परिवेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों की दयनीय दशा पर प्रकाश डालते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया। इस दौरान सत्येंद्र, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, सूरज श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, रितिक जायसवाल, बलवंत यादव, अरुण पाल, गौरव रघुवंशी, चंदन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सीताराम पाण्डेय, नितिन गौड़ आदि मौजूद रहे।

गौमाता को राष्ट्र माता संकल्प लेकर आयुष चौहान का आजमगढ़ पहुंचने पर विहिप के पदाधिकारी ने किया स्वागत

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::गौमाता बने राष्ट्रमाता के संकल्प को लेकर बिहार के सिवान जिले से बागेश्वर धाम गढ़ा मध्य प्रदेश तक कि नंगे पाव पैदल यात्रा का संकल्प लेकर निकले बजरंगदल के कार्यकर्ता आयुष चौहान के आजमगढ़ आगमन के पश्चात सिधारी पर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह जी के आवास पर रात्रि विश्राम के उपरांत गुरुवार कि सुबह विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए विदा किया गया।

गोरक्षा विभाग के प्रान्त संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने आयुष चौहान को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनायें दी और कहा कि गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए प्रारम्भ हुई यह यात्रा अत्यंत सार्थक साबित होगी पूरे देश के हिन्दू जनमानस का यही विचार है कि गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए जिससे गौमाता का संरक्षण एवं संवर्धन देश भर में हो सकेगा आयुष जी कि यह नंगे पाव पैदल यात्रा लगभग 625 किलोमीटर कि है और आजमगढ़ से जौनपुर होते हुए प्रयागराज के रास्ते अपने गतंव्य तक पहुंचेंगे।

इस अवसर पर गोरक्षा के प्रान्त संरक्षक श्री अशोक अग्रवाल, नगरपालिका शिशु मंदिर प्रधानाचार्य श्री धनंजय पाण्डेय, श्री संतोष गुप्ता जी, श्री आशीष यादव जी, श्री सुनील सेठ जी, श्री गोपाल पाण्डेय जी, श्री अंकु गुप्ता जी उपस्थित रहे।

शोषण व भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी धरना,

बीएसए के आश्वासन पर हुआ स्थगित।

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़:: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वधान में शिक्षकों द्वारा बेसिक शिक्षा कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा आईजीआरएस पर स्वयं द्वारा शिकायत कर धन उगाही करना, समय से चयन वेतनमान की पत्रावली स्वीकृत नहीं करना, निलंबन आख्या आने के बाद भी बहाली का आदेश न करने जैसी तमाम समस्याओं को लेकर दूसरे दिन भी शिक्षक धरनारत रहे। संघ अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही धरने में देर शाम पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक को संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। शिक्षकों ने बीएसए के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया।

धरने की अध्यक्षता कामेश्वर सिंह एवं संचालन जितेंद्र कुमार राय व देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धरने में प्रमुख रूप से राजेंद्र यादव, अनिल कुमार सिंह, अवध राज सिंह, संतोष राय, देवेंद्र राय, रविंद्र यादव, उपेंद्र दत्त शुक्ल, प्रमोद लाल, लक्ष्मी श्रीवास्तव, अजय सिंह, हरिप्रसाद सिंह, वकील मौर्य, केदार बर्मा, राकेश सिंह, मंजू लता राय, प्रियंका श्रीवास्तव, कंचन मौर्य, प्रतिभा श्रीवास्तव, मनोज सिंह, जितेंद्र राय, जयशंकर सिंह, संजय कुमार, हरेंद्र यादव, पंकज सिंह, अलका राय, अनुपमा, सोमनाथ, डॉक्टर चंद्रभान सिंह, यशवंत सिंह, दिनेश सिंह, रामआशीष राय, डॉक्टर पीएन सिंह, अंकित सिंह आदि।

आईए जानते है कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर 2025 को दीपावली मनाई जाएगी -भूपेंद्रानंद महाराज

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। अमावस्या के दो दिन होने से तिथि-पर्व भ्रम को दूर करते हुए ज्योतिषाचार्य भूपेन्द्रानन्द गुरु जी ने बताया कि 20 अक्टूबर को प्रदोष और निशीथ काल (मध्य रात्रि) दोनों में कार्तिक अमावस्या तिथि का मिलन दीपावली को मनाने के लिए शास्त्र सम्मत है। 21 अक्टूबर को सूर्यास्त शाम 5.40 बजे होगा, जिससे अमावस्या 21 अक्टूबर को सूर्यास्त से पूर्व समाप्त हो जाएगी और शाम 4.26 के बाद कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा तिथि प्रारंभ होगी।

प्रदोष और रात्रि व्यापिनि कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को ही प्राप्त होगी। प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद दो घटी रहता है, जिसमें एक घटी 24 मिनट की होती है। इस प्रकार, सूर्यास्त से 48 मिनट का समय प्रदोष काल होगा, जो 20 अक्टूबर को ही मिलेगा। वहीं, 21 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या स्नान-दान श्राद्ध की होगी। इस बार कार्तिक अमावस्या पर भौमवती अमावस्या होने से गंगा स्नान सहस्त्र सूर्य ग्रहण का फल देने वाला होगा।

दीपावली पूजन का मुख्य काल प्रदोष काल है, जिसमें स्थिर लग्न की प्रधानता आवश्यक है। स्थिर लग्न वृष शाम 7.10 बजे से रात 9.06 बजे तक रहेगा। इस वर्ष दिन का स्थिर लग्न कुंभ दिन में 2.34 बजे से शाम 4.05 बजे तक होगा। सिंह लग्न मध्य रात्रि के बाद आने से निशीथ काल में महाकाली पूजन होगा। ज्योतिष भूपेन्द्रानन्द गुरु जी।

*कंपोजिट विद्यालय में हुआ कन्या पूजन*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। नारी शक्ति मिशन सरकार के मनसा अनुरूप जिले के पल्हनी शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर कंपोजिट विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा मां बीड़ावादिनि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जहां बतौर अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा व पल्हनी अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सिंह का प्रधानाध्यापक उपेंद्र दत्त शुक्ल के नेतृत्व में सम्मान किया गया। जिसके बाद नवरात्रि के इस पावन पर्व की अष्टमी तिथि के पावन पर्व पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा गरबा डांडिया गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गई। जिसके बाद कन्या पूजन हुआ। जिसके क्रम में नौ कन्याओं का पैर पखारकरी द्रव्य, वस्त्र भेंटकर भोजना कराया गया।

आए हुए अतिथियों ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चियों और महिलाओं का विकास किस तरह से हो जो सरकार के मनसा के अनुरूप है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का अभियान के तहत बच्चियों को सेल्फ डिफेंस सिखाकर वह अपनी सुरक्षा कैसे करे इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका ईन्दू मौर्य और इस कार्यक्रम में बच्चों को मूर्त रूप देने में अध्यापिका ऐश्वर्या दीक्षित, कुमारी नीलम, ईंदू गुंजन सिंह की भूमिका रही। इस मौके पर अध्यापिका सुमन सिंह, अनुपमा सिंह, सरोज सिंह, रीना यादव, अर्चना भट्ट, कुमारी नेहा, सहायक अध्यापक अमरनाथ शर्मा एवं विद्यालय के समस्त रसोईया व आंगनबाड़ी उपस्थित रही।

आजमगढ़:-पवई में करेंट लगने से राजगीर की मौत, फूलपुर में रामलीला मंच पर माला पहन रहे जेई

आजमगढ़। पवई गांव में राजगीर का कार्य कर रहे राजगीर की करेंट लगने से मौत हो गयी। जिसके चलते परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। उधर अवर अभियंता पवई फूलपुर में चल रही रामलीला के मंच पर माला पहनने में मस्त थे। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में अवर अभियंता के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव निवासी हंसराज बिंद (60) पुत्र सुखई बिंद की करंट लगने से मौत हो गई। हंसराज बिंद पिछले कई दिनों से पवई गांव में एक व्यक्ति के घर पर दीवार चुनाई का काम कर रहे थे। घटना शनिवार शाम की है। जब वह दीवार चुनाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वह शौच के लिए खेत में गए। जहां वह खुले तार की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर उनके साथ में कार्य कर रहा उनका पुत्र मौके पर पहुंच गया । परिजनों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । हंसराज पांच पुत्र व दो पुत्रियों के पिता थे। हंसराज की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है। इतनी बड़ी घटना के बाद पवई उपकेंद्र पर नियुक्त अवर अभियंता दीपेश गुप्ता घटना की जानकारी लेने और पीड़ितों का हाल चाल जानने की जगह फूलपुर कस्बा में चल रही रामलीला का मंच साझा कर रहे थे। अवर अभियंता दीपेश गुप्ता की कार्यप्रणाली संवेदना से कोसो दूर है। पूरे पवई क्षेत्र में उनकी कार्यप्रणाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पवई में उपभोक्ताओं को प्रताड़ित कर धन उगाही के आरोप लगातार लग रहे हैं। पवई में कंप्यूटर सेंटर पर 11.5 किलोवॉट का लोड बढ़ाया गया था। उपभोक्ताओं के प्रति जेई का व्यवहार भी ठीक नहीं रहता है।