अपर आयुक्त-प्रशासन ने दिलाई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आज़मगढ़::मण्डलायुक्त विवेक के निर्देश पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यनिष्ठा से अपना योगदान करने की शपथ दिलाई।
अपर आयुक्त श्री हुसैन ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में विगत कई वर्षों से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह देश की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने एवं उसे अक्षुण्ण बनाये रखने की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है, इसलिए राष्ट्रीय एकता की आज जो शपथ ली गयी है, उसके अनुसार सभी लोग राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा पूरा योगदान दें तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरुक एवं प्रेरित करें, जिससे देश को तरक्की की नई बुलन्दियों तक पहुॅंचाया जा सके।
इससे पूर्व, अपर आयुक्त ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बड़े चित्र का अनावरण किया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर अपर निदेशक, अभियोजना बीपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त,औषधि गोविन्द लाल गुप्ता सहित कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।















Nov 01 2025, 18:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k