टिकारी विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर हमला, एनडीए घटक दलों ने की संयुक्त प्रेस वार्ता, कहा-राजद के गुंडों ने किया हमला

गया। टिकारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित हम पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की घटना ने जिले में राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए एनडीए के घटक दलों के जिला अध्यक्षों ने गुरुवार को गया के एक निजी होटल में संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान एनडीए के हम प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक पर एक हमला करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. आरजेडी वाले कहीं यह सब कारनामा है. अगर हमारे साथ गार्ड नहीं रहता तो शायद आज हम जिंदा नहीं रहते, जिस तरह से आरजेडी वालों ने हमला किया था मेरे गाड़ी पर. पूरे बिहार में जंगल राज आने वाली नहीं है, एनडीए की सरकार में दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. चुनाव प्रचार के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले की घटना की कड़ी निंदा की. वहीं, कहा है कि जिस तरह से राजद की हरी गमछी सिर पर बांधकर हमला किया गया, उससे प्रतीत होता है कि राजद प्रायोजित यह हमला है। राजद के इशारे पर उसके कथित गुंडे कार्यकर्ताओं द्वारा असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर अनिल कुमार पर कातिलाना हमले की घटना को अंजाम दिया गया है।

जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि राजद के गुंडों ने यह हमला किया। यह प्रायोजित हमला था। अनिल कुमार और हमलोगों ने 500 मीटर पीछे भागकर जान बचाई। हम के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा, लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और इस तरह की घटनाएँ चुनाव प्रक्रिया को दूषित करती हैं। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की तथा डॉ. अनिल कुमार की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की।

प्रेस वार्ता में मौजूद एनडीए घटक के जिला अध्यक्षों ने ने इस हमले को लोकतंत्र पर सीधा प्रहार बताया और प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन हिंसा का सहारा लेना बेहद निंदनीय है। एनडीए नेताओं ने यह भी कहा कि विरोधियों को जनता का समर्थन हासिल करने के लिए विकास और नीति पर बात करनी चाहिए, न कि डर और आतंक का माहौल बनाना चाहिए।

हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने बताया कि डॉ. अनिल कुमार पर हमला उस समय किया गया जब वे टिकारी क्षेत्र में सभा को संबोधित करने के बाद जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से मिल रहे थे। घटना के बाद समर्थकों ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

प्रेस वार्ता में भाजपा, जदयू और हम पार्टी के जिला अध्यक्षों के अलावा कई अन्य एनडीए कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। एनडीए घटक दल के जिला अध्यक्षों ने कहा कि एनडीए गठबंधन एकजुट है और इस तरह की घटनाओं से उसका मनोबल टूटने वाला नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शांतिपूर्वक भाग लें।

एनडीए जिला अध्यक्षों ने प्रशासन से मांग की कि डॉ. अनिल कुमार की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएँ ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही, उन्होंने यह भरोसा जताया कि जनता ऐसे असामाजिक तत्वों को चुनाव में करारा जवाब देगी।

गया में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के छठे दिन कृष्ण-रुकीमिनी विवाह व कंस वध पर संत प्रवचन, भक्तिमय हुआ वातावरण

गया। गया शहर के डेल्हा राजा कोठी में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह हो रहा है। भागवत कथा सप्ताह के छठे दिन कृष्ण रुकमणी विवाह, कंस वध का प्रवचन संतों के द्वारा किया गया। भागवत कथा सप्ताह से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है। काफी तादाद में भक्तजन भागवत कथा का लाभ उठा रहे हैं। इस संबंध में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन करने वाले कृष्णकांत निराला ने बताया कि डेल्हा खरखुरा स्थित एक निजी मैरेज हॉल में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह हो रहा है।

23 अक्टूबर से इसका शुभारंभ हुआ था, आज छठे दिन कृष्ण रुक्मणी विवाह, कंस वध पर संतों का प्रवचन हुआ। काफी संख्या में पहुंचे भक्तजनों ने भागवत कथा का लाभ उठाया। बताया कि 29 अक्टूबर को भागवत कथा सप्ताह का सातवां दिन होगा। वही, 30 अक्टूबर को हवन, पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण होगा, जिसमे भंडारा का भी आयोजन है। भक्त भंडारा का लाभ उठाएं।

कृष्णकांत निराला ने बताया कि भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज मंगलवार को छठा दिन है और भागवत संगीत के बीच इसका भव्य आयोजन है। भागवत कथा में संतों का लगातार प्रवचन हो रहा है। यज्ञ मंडप में निरंतर अग्नि प्रज्वलित हो रही है,

जो कल बुधवार तक होगी। पूरा वातावरण भक्तिमय है। इसमें महिलाएं काफी संख्या में शामिल हो रही है और फेरी लगा रही हैं। छठ के बीच भक्ति का और भी माहौल बन गया है। कल तक यह भागवत कथा है परसों भंडारा होगा। हम अपील करते हैं कि लोग आए और भंडारा का लाभ उठाएं।

कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के जनसपंर्क में मिल रहा लोगों का अपार समर्थन, कहा- लड़ाई आठ बार बनाम एक बार की है

गयाजी। गया शहर से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कई वार्ड के मुहल्ले में जनसम्पर्क किया। उस दौरान उन्होंने वार्ड संख्या- 23, 24 25, 26 और 7 सहित अन्य वार्ड के कई मुहल्ले में लोगों से मिलकर उनकी समस्या भी सुनी। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि यह लड़ाई आठ बार बनाम एक बार की है और हमें एक बार मौका दीजिए, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गयाजी का विकास की गंगा बहेगी। कई इलाकों का भ्रमण करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। सभी सभी जाति और धर्म के लोगों ने उनके साथ एकजुट रहने का वादा किया। इस बार गयाजी की जनता बदलाव चाहती है। यही कारण है कि गयाजी की देवतुल्य जनता का अटूट विश्वास, महागठबंधन के साथ है। यह भरोसा ही आने वाले सकारात्मक बदलाव की मज़बूत नींव बनेगा।

अपने जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने विकसित गयाजी के निर्माण के लिए ईवीएम मशीन के बटन नंबर 1 का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की आग्रह किया है।

प्रजापति समाज ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव को समर्थन, सभी ने जिताने का लिया प्रण

गया शहर के रॉय काशीनाथ मोड़ स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में प्रजापति समाज की बैठक हुई। सैकड़ों की संख्या में प्रजापति समाज से जुड़े लोगों ने गया शहर से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को समर्थन देने का एलान किया।

गया जिले के प्रभावशाली प्रजापति समाज ने बुधवार को मोहन श्रीवास्तव को एकजुट समर्थन देने की घोषणा की। सभा में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, युवाओं और महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया और कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

वहीं, आयोजित इस बैठक का संचालन डॉ. (प्रो.) सूरजदेव चंद्रपाल ने किया। जबकि बैठक में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सह पर्यवेक्षक दिल्ली से आए हुए गणेश प्रजापति ने मोहन श्रीवास्तव को भारी मतों से जीताने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि मोहन श्रीवास्तव एक स्वच्छ छवि वाले, जमीनी नेता हैं जो समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने श्रीवास्तव की उम्मीदवारी को “गया के विकास और सामाजिक समरसता की दिशा में कदम” बताया।

इस अवसर पर मोहन श्रीवास्तव ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गया की जनता ने हमेशा न्याय और विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गया में रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जाएंगे। श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि गया को राज्य का आदर्श जिला बनाना है।

प्रजापति समाज के युवा प्रतिनिधि दीपक कुमार ने मंच से कहा कि इस बार वे घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे और हर बूथ पर मजबूती से डटे रहेंगे। सभा के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मोहन श्रीवास्तव की जीत सुनिश्चित करने का प्रण लिया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रजापति समाज का समर्थन गया विधानसभा सीट पर समीकरणों को प्रभावित कर सकता है। यह समाज स्थानीय स्तर पर मजबूत संगठनात्मक उपस्थिति रखता है और कई मतदान केंद्रों पर निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

मौके पर समाज के लोगों ने कहा कि नगर निगम में मोहन श्रीवास्तव एक छोटे से पद पर रहकर गयाजी शहर को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। अगर इन्हें विधायक के रूप में एक बार मौका दें तो जरूर शहर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस मौके पर समर्थन देने वाले समाज के ललन प्रजापति, रविन्द्र कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, शशि कांत, प्रकाश प्रजापति, मुन्ना प्रजापति, शंकर प्रजापति, उदय प्रजापति, बबलू जी, अशोक प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में प्रजापति समाज से लोग उपस्थित थे। सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव को भारी मतों से हाथ उठाकर जीताने का प्रण लिया।

गया में छठ पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल: श्री श्री छठ पूजा समिति ने हजारों व्रतियों को पूजन सामग्री बांटी

गया में छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार को शाम 4:00 श्री श्री छठ पूजा कुमार बाल समिति ने हजारों व्रतियों को पूजन सामग्री वितरित की। इस दौरान वार्ड नंबर 21 के पार्षद नैयर अहमद के नेतृत्व में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। यह कार्यक्रम सोमवार को पुरानी गोदाम स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के समीप आयोजित किया गया। समिति द्वारा हजारों छठ व्रतियों के बीच साड़ी, नारियल, अगरबत्ती, दीपक, सूप, फल और अन्य आवश्यक पूजन सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आरंभ पारंपरिक विधि-विधान के साथ हुआ, जिसमें समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से सूर्य भगवान की आराधना कर सभी व्रतियों के मंगल की कामना की।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान के साथ की गई। समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से सूर्य भगवान की आराधना की और सभी व्रतियों के मंगल की कामना की। कार्यक्रम में शहर और आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएँ और पुरुष उपस्थित थे। समिति के युवा सदस्यों ने पूरे आयोजन की व्यवस्था संभाली और सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उन व्रतियों की सहायता करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और छठ पूजा के लिए आवश्यक सामग्रियाँ जुटाने में कठिनाई महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व आस्था, संयम और पवित्रता का पर्व है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता इसे और विशेष बनाती है।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने समिति के सदस्यों के सामाजिक योगदान की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। छठ महापर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी व्रतियों को छठ पूजा की शुभकामनाएँ दी गईं और अगले वर्ष इस आयोजन को और बड़े स्तर पर करने का संकल्प लिया गया।

गया में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का शुभारंभ, मोहन श्रीवास्तव बोले – “35 साल बदले में बस 5 साल दीजिए, शहर की सूरत बदल दूंगा”

गया: गया शहर के काशीनाथ मोड़ के समीप एक निजी होटल में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे माहौल जोश और उत्साह से भर गया।

कार्यालय के शुभारंभ के बाद आयोजित सभा में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गया शहर ने बीते 35 वर्षों से एक व्यक्ति को अवसर दिया है, लेकिन विकास का सपना आज भी अधूरा है। उन्होंने कहा, “अब समय है बदलाव का। बस 5 साल हमें मौका दीजिए, मैं गया की सूरत और सीरत दोनों बदल दूंगा। शहर के हर मोहल्ले में विकास की गूंज सुनाई देगी।”

श्रीवास्तव ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का मुख्य लक्ष्य गया को एक स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध शहर के रूप में विकसित करना है। उन्होंने बताया कि यदि जनता ने उन्हें अवसर दिया, तो प्राथमिकता के आधार पर सड़क, जल निकासी, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर काम किया जाएगा। उन्होंने युवाओं के लिए नए रोज़गार अवसर सृजन, महिला सुरक्षा, और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि गया की जनता अब परिवर्तन के मूड में है और कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव एक ईमानदार और व्यवहारिक नेता के रूप में जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

अंत में, कार्यकर्ताओं ने “कांग्रेस लाओ – गया बचाओ” के नारों के साथ आगामी चुनाव में पार्टी की जीत का संकल्प लिया। समारोह के बाद प्रत्याशी श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान शुरू किया।

बोधगया: बीच-बचाव करने पर घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी और 5 राउंड फायरिंग, परिवार के सदस्य घायल; मुख्य आरोपी दे रहा केस उठाने की धमकी


गया/बोधगया: गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बीते दिन एक घर पर चढ़कर हिंसक हमला किया गया, जिसमें घर के कई सदस्य घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है और उन्हें लगातार धमकी मिल रही है।

हमले का कारण और घटनाक्रम

पीड़ित परिवार के सदस्य हसनैन खान ने बताया कि बीते दिन चंदन यादव और जितेंद्र यादव के बीच लड़ाई हो रही थी, जिसमें उन्होंने बीच-बचाव किया। इस पर जितेंद्र यादव ने उन्हें धक्का दिया और कहा कि इस मामले में उनका कोई मतलब नहीं है।

हसनैन खान के मुताबिक, जब उन्होंने रात में अपने गार्जियन को घटना की जानकारी दी, तो जितेंद्र यादव अपने कई समर्थकों के साथ उनके घर पर पहुंचा और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। रोड़ेबाजी के साथ ही हमलावरों ने पाँच राउंड फायरिंग भी की। रोड़ेबाजी में परिवार के कुछ सदस्यों को चोटें आई हैं।

धमकी और सुरक्षा की गुहार

हसनैन खान ने बताया कि उनका एकमात्र कसूर राजनीति के कारण हुई चंदन और जितेंद्र यादव की लड़ाई छुड़ाना था, जिसके बाद उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया गया।

घर के मुखिया छोटू खान, जो कि राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के मगध प्रमंडल अध्यक्ष हैं, ने बताया कि हमला उनके अनुपस्थिति में हथियार के साथ किया गया। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुँचती तो उनके परिजनों की हत्या हो सकती थी।

छोटू खान ने बताया कि बोधगया थाना में कांड संख्या 743/25 दर्ज कराया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही हमले में संलिप्त रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि मुख्य आरोपी अभी भी बाहर है और केस उठाने के लिए धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

छठ पर्व पर कार्य स्तंभ फाउंडेशन द्वारा साड़ी, सिंदूर, चूड़ी व धोती का वितरण

गया: गया जिले के बोधगया प्रखंड के ग्राम राहुल नगर में कार्य स्तंभ फाउंडेशन के बैनर तले छठ पर्व के अवसर पर एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 15 छठव्रती महिलाओं को साड़ी, सिंदूर और चूड़ी तथा 15 पुरुषों को धोती का वितरण किया गया। संस्था के संस्थापक प्रियंका प्रियदर्शी ने बताई कि इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक त्योहारों के माध्यम से समाज में एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करना है। इस कार्यक्रम में छठव्रती महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं को वस्त्र एवं पूजन सामग्री प्रदान की गई। संस्था के जुड़े स्मृति कुमारी ने बताई कि कार्यक्रम के दौरान 15 छठव्रती महिलाओं को साड़ी, सिंदूर और चूड़ी तथा 15 पुरुषों को धोती वितरित की गई। संगठन का उद्देश्य छठ जैसे लोक आस्था के पर्व पर जरूरतमंद परिवारों को सहयोग देना और उन्हें सम्मानपूर्वक पर्व मनाने में मदद करना है।

छठ पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वांचल क्षेत्रों की आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक माना जाता है। सूर्य उपासना और स्वच्छता पर आधारित इस पर्व में महिलाएं कठोर नियमों का पालन करते हुए 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन ने यह पहल की, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ पर्व मना सकें।

कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और संस्था की इस जनसेवा भावना की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि करया स्तंभ फाउंडेशन द्वारा की गई यह पहल समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना को मजबूत करती है।

संस्था से जुड़े स्मृति कुमारी ने बताई कि कार्य स्तंभ फाउंडेशन लगातार शिक्षा, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। संस्था का प्रयास है कि समाज के वंचित वर्गों तक सहयोग और सकारात्मक बदलाव की भावना पहुँचाई जा सके। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सूर्य देव से राज्य और देश की सुख-समृद्धि, शांति एवं समृद्ध जीवन की कामना की। फाउंडेशन के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्य नियमित रूप से किए जाते रहेंगे, ताकि छठ जैसे पवित्र पर्व की भावना हर घर तक पहुँचे।

गया शहरी विधानसभा से गणतांत्रिक समाज पार्टी के उम्मीदवार मोहन कुमार ने कहा — जनता हमें एक बार मौका दे, शहर की सूरत बदल दूंगा

गया: गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से गणतांत्रिक समाज पार्टी के उम्मीदवार मोहन कुमार ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता कर शहर के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गया शहर को आज भी वह पहचान नहीं मिल पाई है जिसकी यह हकदार है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि “अगर जनता मुझे एक बार मौका देती है, तो मैं गया की सूरत और सीरत दोनों बदल दूंगा। पिछले 35 वर्षों में इस शहर में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है।”

प्रेस वार्ता के दौरान मोहन कुमार ने कहा कि गया शहर की जनता आज भी बदहाल सड़कों, जलजमाव, बेरोजगारी और अव्यवस्थित यातायात जैसी समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक जिन प्रतिनिधियों ने शासन किया, उन्होंने जनता को केवल वादों के सहारे रखा लेकिन धरातल पर कोई सुधार नहीं किया।

उन्होंने कहा कि गणतांत्रिक समाज पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तैयार है। “हमारे एजेंडे में पारदर्शी शासन, रोजगार सृजन, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना प्रमुख लक्ष्य रहेगा।”

मोहन कुमार ने आगे कहा कि गया की ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान को विकसित पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सकता है, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने शहर के सफाई व्यवस्था और यातायात सुधार को लेकर ठोस योजनाओं की रूपरेखा भी साझा की।

उन्होंने युवाओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि अब बदलाव की जरूरत है और यह बदलाव जनता के हाथों में है। “हम जात-पात और राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति करना चाहते हैं। जनता अगर हमारा साथ देती है, तो गया को बिहार का सबसे विकसित शहर बनाने का संकल्प पूरा करेंगे।”

प्रेस वार्ता में पार्टी के कई पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने मोहन कुमार को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बनना चाहते थे विधायक, पर छोटी सी चूक से सपना टूटा, नेताओं ने एसडीओ टेकारी पर लगाया बाहुबली नेता के साथ गांठ का आर

कहा फॉर्म में 'शून्य और नहीं' के प्रावधान पर किया नामांकन रद्द, अब जाएंगे आयोग और हाईकोर्ट

गया: बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के बाद स्कूटनी किया गया, जहां स्कूटनी में कई छोटी बड़ी चूक होने के कारण कई प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया..इसी क्रम में गयाजी के टेकारी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अंकित कुमार ने भी नामांकन प्रचार दाखिल किया था लेकिन स्कूटनी में उन्हें उनका नामांकन रद्द कर दिया गया, इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी नेता आक्रोश में है. उन्होंने डेल्हा राजा कोठी स्थित अपने आवास पर गुरुवार को प्रेस वार्ता कर सदर एसडीओ टेकारी पर आरोप लगाया है कि वह स्थानीय बाहुबली पूर्व में जो विधायक रहे उसके साथ साठ घाट है और उनके निशान देही पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है, उन्हें डर था कि उनका वोट कट जाएगा।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि फॉर्म में 'शून्य और नही' का प्रावधान देकर नामांकन को रद्द कर दिया गया है जबकि उन्हें सुधारने का भी मौका नहीं दिया गया। नेताओं ने कहा कि फॉर्म में (शून्य और नही) प्रावधान पर नामांकन रद्द किया गया है. इनके विरुद्ध आयोग के पास जाऊंगा या हाई कोर्ट का भी मामला बनता है. स्थानीय विधायक जो की बाहुबली है उसके साथ साथ गांठ रहता है. उन्होंने मांग किया है कि डीएम और कमिश्नर इसकी जांच कर टेकारी एसडीओ पर तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो जिले के सभी अधिकारियों पर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करूंगा, साथ ही आयोग के पास जाकर अनशन करूंगा, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की गई है।