राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बनना चाहते थे विधायक, पर छोटी सी चूक से सपना टूटा, नेताओं ने एसडीओ टेकारी पर लगाया बाहुबली नेता के साथ गांठ का आर
कहा फॉर्म में 'शून्य और नहीं' के प्रावधान पर किया नामांकन रद्द, अब जाएंगे आयोग और हाईकोर्ट
गया: बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के बाद स्कूटनी किया गया, जहां स्कूटनी में कई छोटी बड़ी चूक होने के कारण कई प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया..इसी क्रम में गयाजी के टेकारी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अंकित कुमार ने भी नामांकन प्रचार दाखिल किया था लेकिन स्कूटनी में उन्हें उनका नामांकन रद्द कर दिया गया, इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी नेता आक्रोश में है. उन्होंने डेल्हा राजा कोठी स्थित अपने आवास पर गुरुवार को प्रेस वार्ता कर सदर एसडीओ टेकारी पर आरोप लगाया है कि वह स्थानीय बाहुबली पूर्व में जो विधायक रहे उसके साथ साठ घाट है और उनके निशान देही पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है, उन्हें डर था कि उनका वोट कट जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि फॉर्म में 'शून्य और नही' का प्रावधान देकर नामांकन को रद्द कर दिया गया है जबकि उन्हें सुधारने का भी मौका नहीं दिया गया। नेताओं ने कहा कि फॉर्म में (शून्य और नही) प्रावधान पर नामांकन रद्द किया गया है. इनके विरुद्ध आयोग के पास जाऊंगा या हाई कोर्ट का भी मामला बनता है. स्थानीय विधायक जो की बाहुबली है उसके साथ साथ गांठ रहता है. उन्होंने मांग किया है कि डीएम और कमिश्नर इसकी जांच कर टेकारी एसडीओ पर तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो जिले के सभी अधिकारियों पर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करूंगा, साथ ही आयोग के पास जाकर अनशन करूंगा, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की गई है।





गया शहर के बड़की डेल्हा स्थित राजा कोठी परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं भव्य आयोजन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा डेल्हा राजा कोठी से निकलकर मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, काशीनाथ मोड, रमना रोड होते हुए पिता महेश्वर घाट पहुंचकर 108 महिलाएं पवित्र जल लेकर शोभायात्रा के रूप में यज्ञ स्थल डेल्हा राजा कोठी यज्ञ स्थल लौटीं।



Oct 25 2025, 10:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.9k