शोषण व भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी धरना,
बीएसए के आश्वासन पर हुआ स्थगित।
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वधान में शिक्षकों द्वारा बेसिक शिक्षा कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा आईजीआरएस पर स्वयं द्वारा शिकायत कर धन उगाही करना, समय से चयन वेतनमान की पत्रावली स्वीकृत नहीं करना, निलंबन आख्या आने के बाद भी बहाली का आदेश न करने जैसी तमाम समस्याओं को लेकर दूसरे दिन भी शिक्षक धरनारत रहे। संघ अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही धरने में देर शाम पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक को संघ द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। शिक्षकों ने बीएसए के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया।
धरने की अध्यक्षता कामेश्वर सिंह एवं संचालन जितेंद्र कुमार राय व देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। धरने में प्रमुख रूप से राजेंद्र यादव, अनिल कुमार सिंह, अवध राज सिंह, संतोष राय, देवेंद्र राय, रविंद्र यादव, उपेंद्र दत्त शुक्ल, प्रमोद लाल, लक्ष्मी श्रीवास्तव, अजय सिंह, हरिप्रसाद सिंह, वकील मौर्य, केदार बर्मा, राकेश सिंह, मंजू लता राय, प्रियंका श्रीवास्तव, कंचन मौर्य, प्रतिभा श्रीवास्तव, मनोज सिंह, जितेंद्र राय, जयशंकर सिंह, संजय कुमार, हरेंद्र यादव, पंकज सिंह, अलका राय, अनुपमा, सोमनाथ, डॉक्टर चंद्रभान सिंह, यशवंत सिंह, दिनेश सिंह, रामआशीष राय, डॉक्टर पीएन सिंह, अंकित सिंह आदि।













Oct 24 2025, 11:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k