गया में 10 विधानसभा सीटों पर 127 नामांकन वैध: जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
![]()
मनीष कुमार:
गया गया जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की। कुल 127 नामांकन वैध पाए गए हैं। इस सूची में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि गया टाउन से 24, टेकारी से 12, बेलागंज से 14, वजीरगंज से 12, अतरी से 12, इमामगंज से 7, शेरघाटी से 14, बोधगया से 10, गुरुआ से 13 और बाराचट्टी से 11 प्रत्याशी मैदान में हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की अपील की है। प्रशासन ने जिले में स्वच्छ, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
गया जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण सत्र शुरू हो चुके हैं और मतदाता सूची को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए "मेरा वोट, मेरा अधिकार"
अभियान भी चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा, "प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर मतदाता बिना किसी भय या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करे। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"




गया शहर के बड़की डेल्हा स्थित राजा कोठी परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं भव्य आयोजन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा डेल्हा राजा कोठी से निकलकर मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, काशीनाथ मोड, रमना रोड होते हुए पिता महेश्वर घाट पहुंचकर 108 महिलाएं पवित्र जल लेकर शोभायात्रा के रूप में यज्ञ स्थल डेल्हा राजा कोठी यज्ञ स्थल लौटीं।




Oct 23 2025, 20:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.5k