गया में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, हजारों महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
गया शहर के बड़की डेल्हा स्थित राजा कोठी परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं भव्य आयोजन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा डेल्हा राजा कोठी से निकलकर मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, काशीनाथ मोड, रमना रोड होते हुए पिता महेश्वर घाट पहुंचकर 108 महिलाएं पवित्र जल लेकर शोभायात्रा के रूप में यज्ञ स्थल डेल्हा राजा कोठी यज्ञ स्थल लौटीं।
निराला क्लीनिक के डॉक्टर के.के निराला के द्वारा माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया है. डॉ के.के निराला ने बताया कि माता-पिता का सपना और आकांक्षा था कि डेल्हा राजा कोठी पर भागवत कथा महायज्ञ हो, उसी को परिपूर्ण करने में हम सभी लगे हैं. माता-पिता का जीते जागते ही बेटा का धर्म होता है
कि सपना पूरा करना चाहिए. पूरे मार्ग में भक्ति संगीत, नृत्य एवं जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस पावन अवसर पर डेल्हा राजा कोठी से हजारों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर कलश यात्रा में शामिल हुईं। 108 महिलाओं ने पवित्र पिता महेश्वर घाट फल्गु नदी से जल भरकर शोभायात्रा के रूप में यज्ञ स्थल राजा कोठी तक यात्रा की।
यात्रा मार्ग में भक्ति संगीत, शंखनाद, ढोल-नगाड़ों और हरि नाम संकीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। भक्तगण “राधे-राधे” और “जय श्रीकृष्ण” के जयघोष के साथ आगे बढ़ते रहे। यात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर कलश धारण किए, रंग-बिरंगे वस्त्रों में सजीं, भक्ति भाव से ओतप्रोत दिखाई दीं।
डॉक्टर के.के निराला ने बताया कि कथा आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक, चेतना सद्भाव और नैतिक मूल्यों का प्रसार करना है. उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि जीवन को दिशा देने वाली एक दिव्य प्रेरणा है.
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस सात दिवसीय कथा में प्रसिद्ध कथावाचक संत द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा सुनाई जाएगी। कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र, भक्तों के प्रति उनकी करुणा और धर्म के महत्व का संदेश दिया जाएगा।
डॉ के.के निराला ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना, सद्भाव और भक्ति भावना को बढ़ावा देना है। इस साथ दिवसीय ज्ञान यज्ञ में मथुरा श्री धाम वृंदावन से पधारे श्री श्रीदामाकिंकर जी महाराज के विद्युत प्रसंग का रस पूर्ण वर्णन किया जाएगा. कथा प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात 9:00 तक आयोजित की जाएगी. प्रतिदिन प्रसाद वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन रहेगा।
डॉ के.के निराला ने बताया कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने, पेयजल और प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है. अंतिम दिन 30 अक्टूबर को हवन पूजन और भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है,



गया शहर के बड़की डेल्हा स्थित राजा कोठी परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं भव्य आयोजन की शुरुआत हुई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा डेल्हा राजा कोठी से निकलकर मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, काशीनाथ मोड, रमना रोड होते हुए पिता महेश्वर घाट पहुंचकर 108 महिलाएं पवित्र जल लेकर शोभायात्रा के रूप में यज्ञ स्थल डेल्हा राजा कोठी यज्ञ स्थल लौटीं।






गया: बिहार के गया जी में दिवाली से पहले रविवार की देर रात दो भाइयों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. दोनों के शव मुख्य सड़क से आधा किलोमीटर दूर मिले. दोनों रविवार शाम से लापता थे. परिजनों ने गोतिया (पाटीदार) पर गला दबाकर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान यशराज उम्र 27 वर्ष और विशाल राज उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई है, दोनों न सिर्फ दोस्त है, बल्कि आपस में मेरे-फुफेरे भाई थे. 8 महीने पहले यश राज्य की शादी हुई थी. यह घटना नैली गांव के पास की है. हालांकि मृतक दोनों भाइयों गेवाल बीघा का रहने वाला है. विशाल राज रक्तदान और सोशल एक्टिविटी में शामिल रहता था, इसके लिए राष्ट्रपति से उसे सम्मानित भी किया गया था.
Oct 23 2025, 15:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.4k