दीपावली पर नाज़ों बाज़ार में पटाखों की धूम: नाज़ों बाज़ार में रंग-बिरंगी रोशनी और पटाखों, दुकानदारों के चेहरे खिले
![]()
गया: दीपावली का पर्व आते ही गया शहर का जीबी रोड स्थित नाज़ों बाज़ार में रंग-बिरंगी रोशनी और पटाखों की आवाज़ से गूंज उठा है। हर ओर उत्साह और उल्लास का माहौल है। दुकानों पर भीड़ इतनी है कि कुछ जगहों पर लोगों को खरीदारी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। बच्चे फुलझड़ी, अनार और चकरी खरीदने में व्यस्त हैं, जबकि बड़े लोग सजावटी लाइट और दीयों की खरीदारी कर रहे हैं।
दुकानदारों के चेहरे पर इस बार रौनक साफ झलक रही है। नाज़ों बाज़ार के प्रोपराइटर मोहमद चाँद ने मुस्कराते हुए कहा, “इस बार बाजार बहुत अच्छा चल रहा है। पिछले साल की तुलना में बिक्री काफी बढ़ी है। लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं।” बाजार में फुलझड़ी, रॉकेट, अनार और ग्रीन पटाखों की खास मांग देखने को मिल रही है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस बार कई दुकानों पर ग्रीन पटाखे भी उपलब्ध कराए गए हैं, जो कम धुआं और आवाज़ करते हैं।
दीपावली के मौके पर बाजार में लगी लाइटों से पूरा इलाका जगमगा उठा है। शाम ढलते ही लोग अपने परिवार के साथ खरीदारी का आनंद लेने के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं। कुल मिलाकर, नाज़ों बाज़ार में इस बार दीपावली की रौनक चरम पर है, और हर कोई खुशियों की इस रोशनी में डूबा नजर आ रहा है।



गया: बिहार के गया जी में दिवाली से पहले रविवार की देर रात दो भाइयों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. दोनों के शव मुख्य सड़क से आधा किलोमीटर दूर मिले. दोनों रविवार शाम से लापता थे. परिजनों ने गोतिया (पाटीदार) पर गला दबाकर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान यशराज उम्र 27 वर्ष और विशाल राज उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई है, दोनों न सिर्फ दोस्त है, बल्कि आपस में मेरे-फुफेरे भाई थे. 8 महीने पहले यश राज्य की शादी हुई थी. यह घटना नैली गांव के पास की है. हालांकि मृतक दोनों भाइयों गेवाल बीघा का रहने वाला है. विशाल राज रक्तदान और सोशल एक्टिविटी में शामिल रहता था, इसके लिए राष्ट्रपति से उसे सम्मानित भी किया गया था.

Oct 20 2025, 20:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.8k