गया में भाजपा विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के खिलाफ अपने ही कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, कहां- इस बार टिकट मिला तो करेंगे खुलकर विरोध
गया: बिहार के गया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपने ही विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के खिलाफ पर मोर्चा खोल दिया है और विरोध किया है. यह विरोध शहर के नूतन नगर में भाजपा के सक्रिय नेता सुनील कुमार सिन्हा उर्फ सुनील बंबईया के नेतृत्व में विरोध किया गया और भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताया.
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुलकर विरोध जताते हुए कहा कि डॉ. प्रेम कुमार पिछले 35 सालों से लगातार विधायक बने हुए हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया, जिससे जनता को सीधा लाभ मिला हो. वहीं विरोध कर रहे भाजपा नेता सुनील कुमार बंबईया ने कहा कि अब वक्त बदल गया है, पार्टी में युवाओं को आगे लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार को अब केंद्र की राजनीति करनी चाहिए और विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी किसी युवा, ऊर्जावान कार्यकर्ता को देनी चाहिए. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी लंबे समय से नाराज़गी है. उनका कहना है कि जनता की बुनियादी समस्याओं जैसे सड़क, पानी, और रोजगार के मुद्दों पर विधायक ने कभी ठोस पहल नहीं की.
कार्यकर्ताओं की नाराज़गी का मुख्य कारण क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार और स्थानीय मुद्दों की अनदेखी बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि डॉ. प्रेम कुमार क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे, लेकिन लंबे समय से कई स्थानीय मुद्दे जस के तस बने हुए हैं। वे पार्टी के प्रति समर्पित हैं, लेकिन अपने ही विधायक से उन्हें “सुनवाई की उम्मीद नहीं” रही। साथ ही सुनील बंबइया ने कहा कि जनता का इस बार मन है कि डॉक्टर प्रेम कुमार को भाजपा से टिकट नहीं दिया जाए और पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता को मौका देना चाहिए. तभी जाकर गया का विकास और जनता की समस्या से निजात होगा. विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार के साथ में रहने वाले कार्यकर्ता में भी अंदर से काफी नाराजगी है, क्योंकि इनके साथ में रहने वाला का भी कोई काम नहीं किया जाता है तो यह गया के जनता का क्या काम करते होंगे यह किसी से छिपा नहीं है. हम लोगों का भाजपा के शीर्ष बड़े नेताओं से मांग किया है कि इस बार गया टाउन विधानसभा से नया चेहरा के उम्मीदवार को टिकट मिलना चाहिए और हम लोग उसको जीतने में हर संभव प्रयास करेंगे. अगर फिर से डॉक्टर प्रेम कुमार को टिकट दिया जाता है तो हम लोग खुलकर विरोध करेंगे और हारने का काम करेंगे.
Oct 12 2025, 20:46