जन अधिकार पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

फर्रुखाबाद। जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शोषित दलित गरीबों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पार्टी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है । जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रभात ने नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि आज गांव के लोग थानों से नहीं बल्कि विद्युत विभाग से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में लोगों को लूटा जा रहा है ना बिल भेजा जा रहा ना यूनिट बताए जा रहे बल्कि धमका कर बिल की वसूली की जा रही है जो बहुत ही गलत है । उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के इस रवैए में सुधार होना चाहिए। जिससे गरीबों सहित अन्य लोगों का शोषण ना हो सके।

मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा टीम ने मारा छापा,80 किलो छेना,24 किलो पनीर सड़क पर फेंका, टीम को देख दुकानदारों में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद। दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ छापा मारकर 80 किलो छेना 24 किलो पनीर को सड़क पर फिंकवाया और दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में टीम ने जनपद भर की दुकानों पर छापा मारकर नमूने भरे और दुकानदारों को चेतावनी दी है।

सीएमओ से प्रताड़ित कर्मचारी ने की पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश

फर्रुखाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रताड़ित कर्मचारी ने दोपहर बाद पेट्रोल डालकर कार्यालय के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की तो कर्मचारियों ने दौड़कर पेट्रोल की बोतल छीन कर स्थिति को शांत कराया। संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक बाजपेई को सूचना मिलते वह पदाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़ित कर्मचारियों की बात को गंभीरता से सुना और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्यालय बाहर नारेबाजी कर मुर्दाबाद और जिंदाबाद के नारे लगाए 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने जिला अध्यक्ष अभिषेक बाजपेई बड़ी उपाध्यक्ष साबिर हुसैन कोषाध्यक्ष योगेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी अजीत राणा महामंत्री संजय गौतम ने कहा कि मुख्य अधिकारी द्वारा बराबर अधीनस्थ कर्मचारियों से अभद्रता की जा रही है संघ ने इसको संज्ञान में लिया है कि बार-बार मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा बराबर कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार एवं प्रताड़ित किया जा रहा है । जो बहुत अत्यंत चिंताजनक है । उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करना बंद करें । संघ ने आखरी बार चेतावनी दे रहा है कि भविष्य में किसी अधिकारी कर्मचारी का किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने की स्थिति में संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा 8 अक्टूबर को सौरव एवं रवि कुमार द्वारा जिला अध्यक्ष को बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने व्यवहार एवं गाली गलौज की घटना को संघ द्वारा पुनः मांग की है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऐसी स्थिति उत्पन्न ना करें।

हवाई पट्टी पर प्लेन क्रैश: बाल बाल बचे यात्री

फर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में सकवाई स्थित हवाई पट्टी पर प्लेन के अचानक क्रश होने पर उसमें सवार बियर प्लांट के अधिकारी यात्री बाल बाल बच गए। एक प्राइवेट कंपनी का जेट विमान दोपहर के समय हवाई पट्टी से उड़ान भर रहा था तभी वह विमान रनवे से उतरकर झाड़ियां में चला गया जिससे एक बड़ा हादसा टल जाने से प्लेन में सवार यात्रियों ने चालक दल के राहत की सराहना की, प्लेन क्रैश होने की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रजनीकांत, सीओ, फायर ब्रिगेड, लेखपाल संजय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी विनोद शुक्ला फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में बियर का प्लांट लग रहा है। प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी भोपाल से प्लांट का निर्माण देखने के लिए दो दिन पहले आए थे और आज प्लेन से वापस भोपाल जा रहे थे। तभी प्लेन के क्षतिग्रस्त होने पर यात्री और चालक चार पहिया वाहन से चले गए।

गया। बड़ा हादसा टल जाने से प्लेन में सवार यात्रियों का चालक दल ने राहत महसूस की। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रजनीकांत, सीओ, फायर ब्रिगेड, लेखपाल संजय प्रताप सिंह तथा थाना प्रभारी विनोद शुक्ला फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। प्लन जेट में डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, डीपीओ राकेश टीकू एवं पायलट कैप्टन नसीब वामल व प्रतीक फर्नांडीज थे। क्षतिग्रस्त विमान को देखने वालों की भीड़ लगी रही।

सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने बताया कि हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन के टेक ऑफ के समय, चार्टर प्लेन का संतुलन बिगड़ गया। जिससे प्लेन दाहिने ओर हवाई पट्टी से उतर गया। उन्होंने बताया कि प्लेन में पांच लोग सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं।

कन्याजन्मोत्सव कार्यक्रम जनपद की समस्त सीएचसी में हुआ आयोजन,9 बच्चियों को दिए गए किट

फर्रुखाबाद l मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन, मोहम्दाबाद, कमालगंज, राजेपुर, शमशाबाद , कायमगंज नवाबगंज में भव्य तरीके से कन्याजनमोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें अपने अपने विधान सभा क्षेत्र से जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मोहम्दाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह, राज्य महिला आयोग सदस्य सुनीता सैनी ,जिला प्रोबेशन अधिकारी, हब के कार्मिक आदि उपस्थित रहे सदस्य द्वारा मोहम्दाबाद सीएचसी में 9 बच्चियों को किट और तुलसी का पौधा देते हुए कहा कि जनमानस कि सोच को बदलने की जरूरत है। आज लड़कियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। लड़कियां विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा,खेल, स्पेस, आदि में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही है।

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में लगे अधिकारी ड्यूटी पर 3 घंटे पहले पहुंचें: डीएम

फर्रुखाबाद । बुधवार को संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा–2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा–2025 में ड्यूटी में लगे अधिकारियों, केंद्र व्यवस्थापक आदि का प्रशिक्षण जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। डीएम ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि अधिकारी व कर्मचारी 3 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर मोबाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कंट्रोल रूम में जमा करेंगे, अनुपस्थिति को सर्कल बनाकर चिन्हित किया जाएगा डेढ़ घंटे पूर्व अभ्यर्थी पहुंचेंगे, रोल नंबर का सिटिंग प्लान से मिलान कर लें, सत्यापित अभ्यर्थी की प्रपत्र पर स्टीकर चिपकाए जाएगा 45 मिनट पूर्व गेट बंद हो जाएगा 15 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र मिलेंगे संलग्नक 8 को दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के साथ भरा जाएगा, प्रश्नपत्र, बुकलेट, ओएमआर एक साथ पैक होंगे

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्देश पुस्तिका का अध्ययन गंभीरता के साथ कर ले एवं उसमे दिए गए निर्देशों का विधिवत पालन किया जाये।

प्रशिक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक,उप जिलाधिकारी गजराज सिंह संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी व कक्ष निरीक्षक उपस्थित रहे।

*कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की संख्या कम मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी, बीएसए को दिए निर्देश*

फर्रुखाबाद l कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बीबीपुर विकासखंड कमालगंज का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 100 छात्राओं के सापेक्ष केवल 21 छात्राएं उपस्थित मिलीं, इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्राओं की उपस्थित बढई जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रसोईघर व बने हुये भोजन राशन सामिग्री की जाँच की गई , विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया पंखों पर धूल व जाला लगा पाया गया, बेड पर बिछी चादरे गंदी पाई गई । जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व सुधार करने के निर्देश दिये गये। बीएसए को निर्देशित किया कि नियमित रूप से खाने की गुणवत्ता की जांच की जाए और छात्राओं को पौष्टिक भोजन मिले। विद्यालय में बिजली व्यवस्था भी ठीक नहीं पाई गई, जिस पर सुधार के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने, विद्यालय में फॉगिंग कराने, अनुशासन बनाए रखने और परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

दो दिवसीय बौद्ध महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहा 20 स्टॉल, विकास आयुक्त हस्तशिल्प सेवा केंद्र बरेली ने किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद l बौद्ध नगरी संकिसा में लगने वाले मेले में प्रायोजित विकास आयुक्त ( हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा गौतम बुद्ध डवलपमेंट सोसाइटी फर्रुखाबाद द्वारा संचालित 20 स्टॉल लगाये गए जिस में नीलम शाक्य टेक्सटाइल प्रिन्टिंग तथा राजेश्वरी देवी के जरी वर्क तथा आशीष कुमार टेक्सटाइल प्रिन्टिंग तथा रंजना यादव ज्वेलरी तथा ज्ञानी देवी जरी वर्क के स्टॉलों का मुख्य आकर्षण केंद्र रहा प्रथम दिन कारीगरों ने बौद्ध नगरी संकिसा के प्रमुख स्थलों जिस में मुख्य रूप से बहार से ही बौद्ध मन्दिर व बौद्ध स्टोप के बहार से ही दर्शन किये, कियो कि अन्दर जाने की अनुमति नहीं थी कियो कि वहाँ पर देश विदेश से आये लोगों से भी संपर्क किया तत्पश्चात कम्वोडीया मन्दिर के दर्शन किये l

20 कारीगरों ने अपने अपने स्टॉलों को समाला प्रथम दिन और रात में लगे स्टॉल के सामने भीड़ हुई प्रथम दिन सभी स्टॉलों का संस्था प्रवन्धक जे०पी० शाक्य तथा मेला प्रभारी राहुल शाक्य तथा मेला उप प्रभारी नागेन्द्र शाक्य ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया रात में स्टॉल में लगे लाइटो से मेला चमकता रहा और प्रथम दिन पंडाल में लगे 20 स्टॉलो पर भारत वर्ष से आये समीपस्थ प्रदेशो के तथा विदेशों से आये बौद्ध अनुराइयो ने प्रथम दिन लगभग 5000 बौद्ध अनुराइयो ने स्टॉल को देखा और खरीद फरीख्त की दूसरे दिन प्रात से स्टॉल के सामने बौद्ध अनयाइयो से खचा खच भरा था जिन कारीगरों के उत्पादित माल को देखा और उनके द्वारा बने उत्पादनों की सराहना की तथा लगभग 2 बजे भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) सेवा केंद्र बरेली के मुकेश पाठक की टीम ने विधवत निरीक्षण किया सर्व प्रथम उन्होंने द्वार पर लगे वेनर के आकर्षण को देखा तत्पश्चात दूसरे स्टॉल जिसमें नीलम शाक्य को जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किये हुए वेनर को भी देखा तथा आशीष कुमार द्वारा केंद्रीय मंत्री तथा सांसद मुकेश राजपूत एवं विधायक सुशील शाक्य द्वारा स्टॉल को देखते हुए नीलम शाक्य एवं आशीष कुमार के कार्यों की सराहना की तत्पश्चात उन्होंने प्रत्येक स्टॉल का गहन अध्यन करते हुए निरीक्षण किया विकाश आयुक्त हस्तशिल्प की टीम तथा प्रवन्धक जे०पी० शाक्य ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया सर्व प्रथम आशीष कुमार, हरिओम टेक्सटाइल का निरीक्षण करते हुए पूंछा कि टेक्सटाइल प्रिन्टिंग जो कि आप के सामने रखे है। क्या आप ने इस की स्वयं छपाई की है तथा इनको कहा बेचते हो तथ भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्पी कार्ड से आप को उस से क्या फायदा है हरिओम ने भारत सरकार को दी जाने वाली सहायता की भी जानकारी दी, मुकेश पाठक ने इस सम्वन्ध में प्रश्न पूछे उस के बाद कारीगर विनीता के स्टॉल का निरीक्षण किया l उन्होंने बताया कि महिला शक्ति कारण के लिये कई लाभ करी योजना चला रही है उस का तुम्हे लाभ लेना चाहिए उस के बाद रंजना यादव के आर्टिफिशियल ज्वेलरी स्टॉल का निरीक्षण किया और पूंछा क्या आप के बने हुए है l

रंजना यादव ने खुद बनाने का तरीका बताया उस के बाद दीपक के टेक्सटाइल स्टॉल का निरीक्षण किया जिस को देख कर उन्होंने उन के कार्य की सराहना की, जरी वर्क के लगे स्टॉल तबस्सुम बेगम, अफताब जहाँ,अफशा एवं सुहाना के स्टॉलो का निरीक्षण करते हुए उन का उत्साह वर्धन किया और कहा फर्रुखाबाद का जरी वर्क तो मुस्लिम समुदायों की दें है जो कि विदेशों से भी मुद्रा अर्जन का भी साधन है उस के बाद टेक्सटाइल प्रिन्टिंग के करीगारो क्रमश गोविन्द, राम कृष्ण, वीरेन्द्र नीलम शाक्य टेक्सटाइल प्रिन्टिंग का अवलोकन किया l नीलम शाक्य ने बताया कि हमारा ब्लाक प्रिन्टिंग व ड्रेस मेकिंग का टाइअप जयपुर टेक्सटाइल प्रिन्टिंग से है l उन्होंने बताया कि आपका सहयोग मिला तो इसी हस्तशिल्पी कार्ड से विदेशों में स्टॉल लगाने का प्रोग्राम है l जरी वर्क के स्टल खुशी, कहकशा, सुहाना खानम, ज्ञानी, अंशिका गौतम, उदय कठेरिया, किशन, उपासना का भी निरीक्षण किया l भारत सरकार द्वारा अपने विभागीकी योजनाओ के बारे में भी बताया गया l इस दौरान प्रवन्धक जे०पी० शाक्य द्वारा आयोजित स्टॉल लगाने वालो की भी प्रशंशा की तथा उन्होंने कहा कि एसे ही अन्य संस्थाओ को चुनना चाहिए जहाँ पर लाखो लोगों की भीड़ होती है l उन्होंने बताया कि 2 दिनों में एक हजार लोगों ने उक्त स्टॉलो को देखा जिससे विदेशों से आये बौद्ध अनुराइयों ने भी स्टलो को देखा नीलम शाक्य, राजेश्वरी देवी तथा अफशा बेगम, ज्ञानी देवी ने बताया कि हमारे उत्पादन माल के आडर भी मिला है l

मिशन शक्ति के ता है छात्राओं को किया गया जागरूक

फर्रुखाबाद l महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान " 5.0 के अंतर्गत थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद के आदर्श भारतीय इंटर कालेज नगला घुरुआ में बालिकाओं को जागरूक किया गया तथा सरकारी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई l

थाना शमशाबाद एंटी रोमियो टीम द्वारा जूनियर हाई स्कूल शमशाबाद में जाकर बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098 पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 वीमेन हेल्पलाइन नंबर 181 वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 एम्बुलेंस नंबर 102 अग्निशमन नंबर 101 आदि की जानकारी मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूक किया गया l

सोमवार को मिशन शक्ति टीम व कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के एनकेपी इंटर कॉलेज में जाकर बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करते हुए मिशन शक्ति फेज-5 के तहत उन्हें सुरक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता के विषय में जानकारी दी। इस दौरान उन्हें *महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए प्रारम्भ किए गए l मिशन शक्ति 05 के दृष्टिगत जनपद के थाना राजेपुर के इंटर कॉलेज चित्रकूट में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098/181/112/1090/1076 व महिला सम्बन्धी अपराधों, महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरुक किया गया।

एक दिन को सी एम ओ शैलजा पाठक बनी

फर्रुखाबाद ।"मिशन शक्ति" अभियान 5.0 के अन्तर्गत कु० शैलेजा पाठक, कक्षा 12 कनोडिया इण्टर कॉलेज फर्रुखाबाद को एक दिवस के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया। कु० शैलेजा पाठक द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यालय परिसर में संचालित ए०एन०एम० प्रशिक्षण केन्द्र फतेहगढ़ का निरीक्षण किया गया ।

इस दौरान समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग में संचालित सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक उपलब्ध कराए जाए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यों एवं दायित्वों का उचित ढंग से निर्वहन करते हुए कार्यों को समय से निस्तारित करें l