हवाई पट्टी पर प्लेन क्रैश: बाल बाल बचे यात्री
![]()
फर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में सकवाई स्थित हवाई पट्टी पर प्लेन के अचानक क्रश होने पर उसमें सवार बियर प्लांट के अधिकारी यात्री बाल बाल बच गए। एक प्राइवेट कंपनी का जेट विमान दोपहर के समय हवाई पट्टी से उड़ान भर रहा था तभी वह विमान रनवे से उतरकर झाड़ियां में चला गया जिससे एक बड़ा हादसा टल जाने से प्लेन में सवार यात्रियों ने चालक दल के राहत की सराहना की, प्लेन क्रैश होने की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रजनीकांत, सीओ, फायर ब्रिगेड, लेखपाल संजय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी विनोद शुक्ला फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में बियर का प्लांट लग रहा है। प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी भोपाल से प्लांट का निर्माण देखने के लिए दो दिन पहले आए थे और आज प्लेन से वापस भोपाल जा रहे थे। तभी प्लेन के क्षतिग्रस्त होने पर यात्री और चालक चार पहिया वाहन से चले गए।
गया। बड़ा हादसा टल जाने से प्लेन में सवार यात्रियों का चालक दल ने राहत महसूस की। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रजनीकांत, सीओ, फायर ब्रिगेड, लेखपाल संजय प्रताप सिंह तथा थाना प्रभारी विनोद शुक्ला फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। प्लन जेट में डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, डीपीओ राकेश टीकू एवं पायलट कैप्टन नसीब वामल व प्रतीक फर्नांडीज थे। क्षतिग्रस्त विमान को देखने वालों की भीड़ लगी रही।
सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने बताया कि हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन के टेक ऑफ के समय, चार्टर प्लेन का संतुलन बिगड़ गया। जिससे प्लेन दाहिने ओर हवाई पट्टी से उतर गया। उन्होंने बताया कि प्लेन में पांच लोग सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं।
Oct 09 2025, 19:37