स्वच्छता ही सेवा के तहत पेंटिंग वृक्षारोपण रंगोली और भाषण प्रतियोगिताएं हुई
फर्रुखाबाद।जिला गंगा समिति के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण,गंगा संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन रखा बालिका इंटर कॉलेज में किया गया जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम,पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, रंगोली आदि का आयोजन किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा संरक्षण करने के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। एक स्वच्छ,स्वस्थ टिकाऊ वातावरण को बनाए रखना पर्यावरण संरक्षण की पहचान है जिससे बीमारियों का प्रसार कम हो, प्रदूषण नियंत्रण हो और प्रकृति संसाधनों की रक्षा हो सके।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, प्लास्टिक का कम उपयोग के द्वारा जैव विविधता को बचाने में सहायक हो सकते हैं। स्वच्छता की अच्छी स्थिति से पर्यावरण स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें।अधिक से अधिक पौधे लगाए एवं उनका संरक्षण करें,नदियों तालाबों आदि को स्वच्छ बनाए,प्लास्टिक का प्रयोग न करने जैसी विभिन्न कार्यों में अपना सहयोग करके पर्यावरण एवं अपने नदियों को बचा सकते हैं।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं समाजसेवी अंजलि पाठक ने कहा कि हम सभी अपने समाज में निवास करते हैं, पर्यावरण का प्रयोग करते हैं और आधुनिकता के चलते पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं।हम सभी को मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास करना चाहिए।विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू मसीह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जिस तरह से हम समाज में रहकर पर्यावरण का दोहन कर रहे हैं जो की आने वाले समय में पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ रहा है।
ऐसे में हम सबको सावधानीपूर्वक पर्यावरण को नुकसान होने से बचना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं में पेंटिंग बनाकर पर्यावरण एवं गंगा संरक्षण का संदेश दिया।पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पंपलेट पोस्टर भी वितरित किए गए।रंगोली के माध्यम से भी सभी छात्रों ने पर्यावरण एवं स्वच्छता का संदेश दिया।अंत में वृक्षारोपण कराकर सभी को वृक्षों को संरक्षण करने का भी के लिए भी जागरूक किया गया ।
उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह वितरित किए गए।इस कार्यक्रम में गंगा योद्धा सुमित कुमार, मीना कटियार, रचना, तनु एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रही।


Oct 09 2025, 19:22