मूर्ति विसर्जन के दौरान जानलेवा हमला करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
गया : बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने मूर्ति विसर्जन के दौरान जान से मारने की हत्या के प्रयास के कांड में एक आरोपी दिनेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार, पिता विजय यादव, मोहल्ला माड़नपुर थाना विष्णुपद का रहने वाला है. इसकी इसकी खुलासा विष्णुपद थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने रविवार को किया है.
दरअसल विष्णुपद थाना में 3 अक्टूबर 2025 को वदी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि जब मैं मूर्ति विसर्जन के लिए रुकमणी तलाव गए हुए थे, तो इसी दौरान दिनेश कुमार ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगा जब हमने इसका विरोध किया तो लाठी-डंडे एवं लोहे की रोड से मारकर जानलेवा हमला कर देने की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया था और मुझे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लिखित आवेदन के आधार पर विष्णुपद थाना में कांड संख्या 316/2026 दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिस थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है. इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वही, इस संबंध में विष्णुपद थाना के थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव का कहना है कि बीते 3 अक्टूबर को जानलेवा हमला का प्रयास किया गया था जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है जिसका नाम दिनेश कुमार है जो माड़नपुर का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
Oct 07 2025, 09:51