सेप्टिक टैंक फटने से 3 मरे 4 बच्चे घायल, कोचिंग संचालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
![]()
फर्रुखाबाद। सेंट्रल जेल चौराहे के निकट सातनपुर मंडी रोड पर तेज धमाका होते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए मकान पर पड़ी टीन उड़कर दूर जा गिरी दो बच्चों के चिथड़े उड़ गए, एक बच्चों की हालत गंभीर होने पर प
परिजन कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं लोग इधर उधर भागने लगे, तो लोगों ने देखा कि सेप्टिक टैंक फटने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 बच्चे घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह नगर क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय सहित भारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुंच गया साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है l पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि सेप्टिक टैंक के विस्फोट से आठ लोग चपेट में आने से घायल हुए थे जिनमें तीन बच्चों की मौत हो गई है l ग्राम निनौआ निवासी दीपक कश्यप का 24 वर्षीय पुत्र आकाश
एवं राजेश सक्सेना का 25 वर्षीय पुत्र आकाश की मौत हो गई। सेंट्रल जेल निवासी विवेक यादव का 12 वर्षीय पुत्र रिदम,
पंकज गुप्ता की 11 वर्षीय पुत्री अंशिका, ग्राम निनौआ निवासी सुधीर श्रीवास्तव का 10 वर्षीय पुत्र प्रथम उर्फ़ उभय, गुंजन विहार कॉलोनी निवासी नीलू यादव का 9 वर्षीय पुत्र निखिल एवं 12 वर्षीय पुत्र पियूष घायल हो गए। बताते हैं कि रिदभ यादव को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण प्रथम उर्फ़ उभय श्रीवास्तव को मेडिकल कॉलेज कन्नौज के लिए रेफर किया गया जबकि अन्य घायलों का लोहिया अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। रिदभ रास्ते में मौत हो गई। एंबुलेंस चालक रिदभ को लेकर कमालगंज सीएससी पहुंचा, वहां के डॉक्टर विकास पटेल ने रिदभ को मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार सनी कनौजिया को हादसे की जानकारी मिलते ही लेखपालों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल में पाया गया की सेप्टिक टैंक के फटने से यह हादसा हुआ है। घटनास्थल ग्राम नरायनपुर में हुई है घटनास्थल की जमीन जनपद एटा तहसील अलीगंज के ग्राम नगला विशनू निवासी ओमशरन की पत्नी मुन्नी देवी के नाम है।
डीएम एवं एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को बताया कि सेप्टिक टैंक के फटने से यह घटना हुई है। जिसमें दो की मौत हुई है पांच बच्चे घायल हुए हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है।
कोचिंग संचालक हिरासत में
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि कोचिंग संचालक को हिरासत में लिया गया है कोचिंग सेंटर वैध या अवैध है इसकी जांच की जा रही है।
Oct 04 2025, 20:27