खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन स्कूलों का किया निरीक्षण
![]()
अमृतपुर फर्रुखाबाद।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपन अवस्थी के निर्देश पर शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर राजीव श्रीवास्तव ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुर पमारान और प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय नीचे वाला चपरा का निरीक्षण किया। जहां विद्यालयों मे अनियमितताएं पाई गई जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई और शिक्षक समय से नहीं आ रहे हैं।और न ही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की कॉपियां की जांच प्रतिदिन करना और एमडीएम की गुणवत्ता को भी देखा और नियमित स्कूल में आने को कहा और बच्चों को होमवर्क देने के लिए का अगले दिन दिए गए काम की जांच अवश्य करें।
इसके बाद मीडिया कर्मियों द्वारा जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में अनियमितताएं पाई गई उन अध्यापकों को नोटिस दिया जाएगा। और जो स्कूल समय से पहले बंद कर देते हैं उन अध्यापकों पर कार्यवाही की जाएगी। सुबह खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर द्वारा जांच की गई इसके बावजूद भी अध्यापक अपनी मनमानी से बाज नहीं जा रहे हैं।
वही रतनपुर पमारान का पूर्व माध्यमिक 2 बज कर 42 मिनट पर बंद कर ही अध्यापक रवाना हो गए थे छात्र गोलू विकास हर्षित ने बताया कि छुट्टी जल्द कर देते हैं और घर के लिए निकल जाते हैं।
Oct 04 2025, 19:44