पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान में युवाओं की सहभागिता जरूरी, स्वच्छता की छात्रों को दिलाई गई शपथ
![]()
फर्रुखाबाद l जिला गंगा समिति के तत्वाधान में गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु गोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन में एम आई सी इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि जनपद स्तर पर गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण में जन मानस की सहभागिता बढ़ाने हेतु निरंतर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर भी यह कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं। विशेषकर युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। वर्तमान समय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं स्थानीय जगह पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिकतर देखा जा रहा है कि वर्तमान स्थिति में पर्यावरण संतुलन बिगड़ता जा रहा है। मौसम असमय तरह से बदल रहा है जो की सभी जनमानस के लिए बहुत ही हानिकारक है जिसका कारण कहीं ना कहीं हम सभी मनुष्य हैं। अतः हम सभी को मिलकर इस विशेष कर में अपना बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।स्वच्छता को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए। गंगा तट को सदैव स्वच्छ अविरल निर्मल बनाना चाहिए। पॉलिथीन का प्रयोग ना करके कपड़े के थैले का प्रयोग करना चाहिए। इसी तरह से अन्य कार्य करते हुए हम अपने पर्यावरण को संरक्षित रख सकते हैं। प्रधानाचार्य गिरजा शंकर ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा। जब तक एक-एक व्यक्ति अपने पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास नहीं करेगा।तब तक हम पर्यावरण से संबंधित समस्याओं का सामना करते रहेंगे। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान भी चलाया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर गंगा योद्धा सुमित कुमार,विकास कुमार एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
Oct 04 2025, 18:13