घाट पर चारों तरफ फैली गणेश और दुर्गा की मूर्तियों को एकत्रित कराकर फर्रुखाबाद विकास मंच में कराया भू विसर्जन
![]()
फर्रुखाबाद l फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष समाजसेवी भईयन मिश्रा ने पांचाल घाट पर चारों तरफ फैली गणेश प्रतिमाओं एवं दुर्गा प्रतिमाओं को पूरे विधि विधान से पूजन करके भू विसर्जित करवाया पिछले दिनों गणेश उत्सव के बाद अधिकांश लोग गणेश जी की मूर्तियों को गंगाजल चारों तरफ होने के कारण उसमें छोड़ गए थे बाढ़ खत्म होने पर वह मूर्तियां खुले में आ गई और उन मूर्तियों की कोई सही व्यवस्था न होने के कारण लोगों को बड़ा दुख होता था की जी भगवान की पूजा करते हैं उन मूर्तियों की इस प्रकार से दुर्दशा हो रही है जैसे ही यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई तो आज अपनी टीम को बुलाकर दो जेसीवी लगाकर चारों तरफ फैली प्रतिमाओं को उठाया अभी दुर्गा नवमी के बाद मां दुर्गा की भी काफी प्रतिमाएं चारों तरफ रखी गई थी इनका भी पूरे विधि विधान के साथ कई गहरे गड्ढे कर पूजा अर्चना करके भूमि विसर्जन किया गया l फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि यह कैसी आस्था है कि जिन प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा सब लोग पूरे विधि विधान से करते हैं उन्ही गणेश जी की प्रतिमाओं की इस प्रकार से दुर्दशा करना कितना गलत है यदि आप लोग पूरी श्रद्धा के साथ में इन प्रतिमाओं का भूमि विसर्जन नहीं कर पाते हैं तो अगले वर्ष से अपने-अपने स्थान पर पीतल तांबा कांस की प्रतिमाएं बनवाकर उनका पूजन करें और उन मूर्तियों को गंगाजल से स्नान करने के बाद अगले वर्ष के लिए फिर से रखें इससे भगवान श्री गणेश की मूर्तियों को इस तरह से पड़े रहने पर और किसी की आस्था को भी चोट नहीं पहुंचेगी अगले वर्ष हमारी पूरी टीम पहले से ही लोगों को इसके लिए जागरूक करेगी राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि इस बारे में पूरी तरह से जन जागरण अभियान चलाया जाएगा अगले वर्ष लोग पीतल की प्रतिमाएं बनवाएं और उनका ही पूजन करें l रामदास गुप्ता ने कहा कि लोग देखकर दुखी तो बहुत होते थे पर जो काम आज हुआ है उससे सभी लोगों को बहुत खुशी मिली है और अगली बार से हम सब लोग मिलकर प्रयास करेंगे की गणेश उत्सव में पीतल की ही प्रतिमा स्थापित हो, इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉक्टर पंकज राठौर, उमेश आनंद भारती महाराज जी, अमरीश महाराज, मोहित खन्ना, सौरव पांडे, वैभव मिश्रा, कुलदीप दीक्षित, अजय कुमार, श्यामेंद्र दुबे नीरज, अनिल द्विवेदी, आलोक मिश्रा भूरे, अमित कुशवाहा शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे l
Oct 04 2025, 15:06