डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं स्वच्छता की डीएम ने की समीक्षा
![]()
फर्रुखाबाद l विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश, क्रॉप सर्वे,फार्मर रजिस्ट्री, फैमली आई0 डी0,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं स्वच्छता शुल्क बसूली,15वे वित्त एवं 5वे वित्त आयोग के व्यय की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभा सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद के सभी ग्रामप्रधानो के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की गई कि वह अपनी ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड से हर घर से विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश अभियान में फीडबैक दिलवाये एवं अपनी ग्राम पंचायत व जनपद के विकास के लिये सुझाव दे जिससे जनपद से अधिक से अधिक फीडबैक दिए जा सके,एक ग्राम प्रधान चाहे तो कम से कम 1000 फीडबैक दिला सकता है,एक नंबर से तीन बार फीडबैक दिया जा सकता है,इस अवसर पर प्रधानों को फीडबैक देने का प्रशिक्षण भी दिया गया,
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रधानों से अपील की कि वह क्रॉप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री, फैमली आई0डी0, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व स्वच्छता शुल्क बसूली में खुद निजी रुचि लेकर कार्य कराये,15वे वित्त व 5वे वित्त में प्राप्त निधि का समय से उपयोग करे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस पंचायत से सबसे अधिक फीड बैक प्राप्त होंगे उन्है सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अधिकरण, जिला पूर्ति अधिकारी, डी0पी0 आर0ओ0,समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Oct 03 2025, 21:16