त्योहारों का लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गस्त

फर्रुखाबाद ।आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत रखकर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा कोतवाली फर्रुखाबाद एवं थाना मऊदरवाजा क्षेत्रान्तर्गत कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु समुचित सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए तथा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में धार्मिक गतिविधियों के सम्पन्न होने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए।

18 वर्षीय किशोर की बाइक की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद। जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव विढैल निवासी एक 18 वर्षीय किशोर की इटावा बरैली हाईवे पर दोपहर लगभग 1:30 बजे अपाचे बाइक की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई जिसे डायल 108 द्वारा राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।

ग्राम बिढैल निवासी अजय पाल यादव का 18 वर्षीय पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतू मथुरा से घर वापस आ रहा था और ऑटो से उतर कर किराया दे रहा था तभी इटावा बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार से मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रही अपाचे बाइक सवार पवन पुत्र राम अवतार 19 वर्ष अशोक पुत्र सर्वेश 19 वर्ष तेजी व लापरवाही से चलाते हुए जितेंद्र उर्फ जीतू को टक्कर मार दी ।

टक्कर लगने पर राहगीरों ने जिसकी सूचना डायल 112 ‌एवं डायल 108 को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल 108 से तीनों घायलों को राम मनोहर लोहिया भिजवाया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उपचार के दौरान जितेंद्र उर्फ जीतू यादव को मृत घोषित किया।

मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक के बड़े भाई श्रीकांत आनंद मृतक की तीन बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है मृतक के पिता अजय पाल सिंह यादव खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं मृतक की माता शांति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

सरकार से किसानों के लिए खाद पर सब्सिडी और बिजली बिल माफी की मांग -भाजपा नेता विकास राजपूत

फर्रुखाबाद । जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसानों की बढ़ती परेशानी अब राजनीतिक रंग लेने लगी है। भाजपा नेता विकास राजपूत ने प्रेस वार्ता कर किसानों के हित में आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

राजपूत ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के पदाधिकारी उनके कार्यालय पहुंचे और शिकायत की कि सहकारी समितियों व बिक्री केंद्रों पर खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि लाइन में खड़े बुजुर्गों को घंटों इंतजार कराया जाता है, जबकि रसूखदार लोगों को बिना लाइन लगे खाद उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि जिले में खाद मौजूद होने के बावजूद किसानों को वंचित रखा जा रहा है और दलालों को आसानी से खाद बेची जा रही है, जिससे कालाबाजारी बढ़ रही है। किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि पहले से ही बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे किसान अतिरिक्त बोझ से टूट रहे हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत पटेल के नेतृत्व में किसान नेताओं ने भाजपा नेता से किसानों के हक में आवाज उठाने का आग्रह किया।

अपने पत्र में विकास राजपूत ने सरकार से कई माँगें रखीं। उन्होंने कहा कि—

• किसानों के लिए खाद पर सब्सिडी की घोषणा की जाए।

• बाढ़ प्रभावित किसानों का बिजली बिल 6 माह के लिए माफ किया जाए।

• किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष टीम का गठन किया जाए।

राजपूत ने कहा कि सरकार अगर किसानों की समस्याओं का समाधान करती है, तो किसान भी भविष्य में सरकार को पूरा समर्थन देंगे।

जिले में खाद की समस्या को लेकर अब राजनीतिक दबाव बढ़ने लगा है, ऐसे में देखना होगा कि सरकार किसानों को राहत देने के लिए क्या कदम उठाती है।

पुश्तैनी जमीन पर दबंग कर रहे जबरिया कब्जा, पीड़ित महिला डीएम व एसपी को दें चुकी है पत्र

फर्रुखाबाद। कादरी गेट थाना क्षेत्र के नारायणपुर बगीचा में स्थित पुश्तैनी जमीन पर दबंग जबरिया कब्जा कर रहे हैं । पीड़ित महिला ने डीएम और एसपी को शिकायती पत्र दबंग के खिलाफ देख चुकी है। पीड़ित महिला ने प्रदेश शासन के गृह विभाग के विशेष सचिव महेंद्र सिंह को इस संबंध में पत्र भेजा है विशेष सचिव ने पुलिस अधीक्षक को जांच कर कार्रवाई किए जाने को कहा है, गुरुवार को पीड़ित महिला के खेतों पर नींव खोद कर दबंग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से दबंग के खिलाफ कार्रवाई की जाने की गुहार लगाई है।

गांधी जयंती पर स्वच्छता सेवा के तहत स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

फर्रूखाबाद l गाँधी जयंती के पर स्वच्छता ही सेवा स्वच्छोत्सव 2025 एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान का सयुंक्त कार्यक्रम जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में विकासखंड कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय बढ़ना बुजुर्ग में आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया l इसके बाद गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें प्रमुख रूप से लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जी के विचारों पर आधारित भाषण व देशभक्ति गीतों के साथ-साथ ही मिशन शक्ति पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।

जिलाधिकारी द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी के बारे मे अपने विचार रखे,जिलाधिकारी ने कहा कि हमे महापुरुषों के श्रेष्ठ गुणों को अपनाना चाहिए हम तभी अच्छे अनुयायी बन सकते है जब हम उनसे भी अच्छे कार्य करने की कोशिश करे, गाँधी जी व शास्त्री जी सादगी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति थे, जिलाधिकारी द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी के सिद्धांतों को अपनाने को कहा गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों और सिद्धांतों पर चलने की बात कहीं,साथ ही मिशन शक्ति पर भी जोर दिया,कार्यक्रम बड़े भव्य रूप से आयोजित किया गया। अंत में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

इस अवसर पर बीडीओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अध्यापक, छात्र, छात्राएं और बड़ी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे।

मिलावट का दूध बेचने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दूध विक्रेताओं के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान चार नमूने भरे

फर्रुखाबाद l दूध की टंकी में दूध विक्रेता द्वारा मिलावट करने का एक वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अक्षय प्रधान के नेतृत्व में लाल गेट फर्रुखाबाद के आसपास स्थान कादरी गेट, डिग्गी ताल पर दूध विक्रेताओं द्वारा विक्रय किये जा रहे दूध की जांच की गई l साथ ही गुणवत्ता जांच हेतु दूध विक्रेता कमल कुमार निवासी खरगपुर, प्रवेश कुमार ,निवासी अर्जुन नगला , प्रकाश चंद, निवासी केवल नगला व संतोष कुमार, निवासी जल्लापुर से एक-एक दूध का नमूना जांच के लिए गए l कुल चार नमूने खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। संबंधित वीडियो को लाल गेट के आसपास स्थानीय लोगों को दिखाने पर कोई भी वीडियो में दिख रहे स्थान व दूध विक्रेता को नहीं पहचान सका तथा लाल गेट के आसपास गलियों में भ्रमण करने पर वीडियो में दिख रहा स्थान नहीं मिला, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो किसी अन्य जनपद से संबंधित हो सकता है, फिर भी दूध में मिलावट की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए दूध विक्रेताओं की सघन जांच विभाग द्वारा की जा रही है ,जिससे आम जनमानस को गुणवत्ता परक दूध उपलब्ध हो सके। खाद्य दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार एवं श्री अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

गांधी जयंती पर पुलिस अधीक्षक ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ, चार कर्मचारियों को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुष्प माल्यार्पण कर पुलिसकर्मियो को सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गयी तथा उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो को पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

गंगा समिति के द्वारा चलाया गया पांचाल घाट पर स्वच्छता अभियान

फर्रुखाबाद l जिला गंगा समिति के तत्वाधान में 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के अंतर्गत पतित-पावनी मां गंगा के तट पांचाल घाट पर स्वच्छता महाअभियान एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत उपस्थित रहे।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद, सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर स्वच्छता अभियान प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में गंगा तट पर फैली खंडित मूर्तियां,पॉलीथिन व अन्य अपशिष्ट को सामग्री हटाकर घाट को साफ-सुथरा किया गया। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि जिस तरह से हम अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं उसी तरह से हमें अपने समाज को, आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। हम सबके लिए यह गौरव की बात है की मां गंगा हमारे जनपद से होकर गुजरती हैं। अतः हम सबको मां गंगा के घाट को सदैव स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। किसी भी प्रकार की अपशिष्ट वस्तुएं इधर-उधर नहीं फेकनी चाहिए। जिलाधिकारी महोदय श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। हम जितने स्वच्छ वातावरण में रहेंगे उतनी ही सकारात्मक ऊर्जा प्रदान होगी।स्वच्छ स्थान पर रहने से न सिर्फ हम बीमारियों से दूर रहते हैं बल्कि हम किसी भी कर को सही ढंग से करते हैं। प्रभागीय निदेशक राजीव कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता एवं पर्यावरण का संरक्षण करना है।जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कार्यक्रम में सभी स्थानीय लोगों को स्वच्छता के लिए नियमित रूप से कार्य करने के लिए जिम्मेदारी आवंटित की। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका वालों निभाने के लिए गंगा योद्धाओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी रजनीकांत,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। गंगा तट पर उपस्थित सभी लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

पांचाल घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, सात सफाई कर्मचारियों को सी डी ओ ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l गांधी जयंती पर ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर के पांचाल घाट पर स्वच्छता ही सेवा (स्वक्षोत्सव) कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट, डीएफओ, उप जिलाधिकारी सदर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत घाटों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़ा के समापन का कार्य किया गया। इस दौरान विकास भवन सभागार में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ उनकी जयंती मनाई गई। पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सात विकास खण्डों में स्वच्छता के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले सात सफाई कर्मचारियों को मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़ द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

गांधी जयंती पर ध्वजारोहण के बाद हुआ राष्ट्र गान,हमें महापुरुषों के श्रेष्ठ गुना को अपनाना चाहिए डीएम

फर्रूखाबाद l गाँधी जयंती पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया l इस दौरान उपस्थित सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया l बाद में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगो को शपथ दिलाई गई।

इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा गाँधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिला आबकारी अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक व जिलाधिकारी ने गाँधी व शास्त्री के बारे मे अपने अपने विचार रखे l जिलाधिकारी ने कहा कि हमे महापुरुषों के श्रेष्ठ गुणों को अपनाना चाहिए हम तभी अच्छे अनुयायी बन सकते है जब हम उनसे भी अच्छे कार्य करने की कोशिश करे, गाँधी व शास्त्री सादगी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति थे, जिलाधिकारी द्वारा गाँधी व शास्त्री के सिद्धांतों को अपनाने को कहा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य उपस्थित रहे।