18 वर्षीय किशोर की बाइक की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत
![]()
फर्रुखाबाद। जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव विढैल निवासी एक 18 वर्षीय किशोर की इटावा बरैली हाईवे पर दोपहर लगभग 1:30 बजे अपाचे बाइक की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई जिसे डायल 108 द्वारा राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
ग्राम बिढैल निवासी अजय पाल यादव का 18 वर्षीय पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतू मथुरा से घर वापस आ रहा था और ऑटो से उतर कर किराया दे रहा था तभी इटावा बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार से मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रही अपाचे बाइक सवार पवन पुत्र राम अवतार 19 वर्ष अशोक पुत्र सर्वेश 19 वर्ष तेजी व लापरवाही से चलाते हुए जितेंद्र उर्फ जीतू को टक्कर मार दी ।
टक्कर लगने पर राहगीरों ने जिसकी सूचना डायल 112 एवं डायल 108 को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल 108 से तीनों घायलों को राम मनोहर लोहिया भिजवाया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उपचार के दौरान जितेंद्र उर्फ जीतू यादव को मृत घोषित किया।
मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक के बड़े भाई श्रीकांत आनंद मृतक की तीन बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है मृतक के पिता अजय पाल सिंह यादव खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं मृतक की माता शांति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
Oct 03 2025, 18:04