गुरुआ में शिव मंदिर के पास मांस मिलने के बाद तनाव, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया
गया : गया जिले के गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के बीच बाजार में शिव मंदिर के निकट मंगलवार को मांस देखा गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलते ही गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमान, बीडीओ सद्दाम हुसैन, सीओ अतहर जमील दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया और स्थिति को शांत कराने की भरपूर कोशिश की. हालांकि इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए 3 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जिन लोगों ने धर्म के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए. इसके बाद शेरघाटी डीएसपी शैलेंद्र सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल में जुट गई. इस संबंध में गुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमान ने बताया कि कुछ शरारती तत्व गौ- मांस रखकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण शरारती तत्वों का यह प्रयास सफल नहीं हो सका. इस मामले पर जाँच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी. चाहे जो भी दोषी होंगे, उसे छोड़ नहीं जाएगा.
Oct 02 2025, 11:12