गांव गुड़ेरा में दो दिन से पड़ा मृत गोवंश, ग्रामीणों में आक्रोश

अमृतपुर फर्रुखाबाद।जनपद फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव गुड़ेरा में पंचायत सचिवालय के निकट पिछले दो दिन से मृत गोवंश पड़ा हुआ है, जिससे चारों ओर दुर्गंध फैल गई है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।हैरत की बात यह हैं कि इतनी महत्वपूर्ण जगह पर दो दिनों से मृत गोवंश पड़ा होने के बावजूद प्रशासनिक अमला कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके चलते बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लगातार सूचना देने के बावजूद सफाई व्यवस्था और जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए हैं। इससे न केवल श्रद्धालुओं की आस्था आहत हो रही है बल्कि गांव में संक्रमण फैलने का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।

6966 दिव्यांग और वरिष्ठ जनों को 263, 33 लाख के उपकरण वितरित किए गए

फर्रूखाबाद l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को सातनपुर मंडी परिसर में कृत्रिम अंग उपकरण संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत 263,33 लाख के वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों हेतु 6966 निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार बीएल वर्मा शामिल हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मुकेश राजपूत द्वारा की गई, कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक भोजपुर, विधायक अमृतपुर, विधायक कायमगंज व जिला अध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में मंत्री द्वारा 263.33 लाख की कीमत के कुल 6966 उपकरण एवं सहायक यंत्र वितरित किये गये, वितरित गये उपकरणों में 221 मोटराइज्ड ट्राईसाइलकिल, 615 ट्राइसाइकिल, 416 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 09 सी0पी0 चेयर, 592 बैसाखी, 1002 छड़ी, 18 ब्रेलकेन, 05 रोलेटर, 622 कान की मशीन, 04 टीएलएम किट, 15 सुगम्य केन, 02 एडीएल किट, 01 सेल फोन, 282 कुर्सी कमोड सहित, 446 सिलिकोन तकिया, 1634 नी ब्रेस, 40 स्पाइनल सपोर्ट, 786 एलएल बेल्ट, 15 वॉकिंग स्टिक सीट सहित, 142 सर्वाइकल कॉलर, 28 टेट्रापोड, 35 ट्राईपोड, 36 फोल्डेबल वॉकर वितिरत किये गये । कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा 13 लाभार्थियों को व्यक्तिगत रूप से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर एवं कान की मशीन वितरित की गई।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा, "दिव्यांगजन कभी स्वयं को असहाय न समझें। सरकार और प्रशासन सदैव उनके साथ है।" मंत्री ने बताया कि यह आयोजन "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत किया गया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जी ने दिव्यांगता की श्रेणियों को 7 से बढ़ाकर 21 किया है, और “दिव्यांग” शब्द देकर समाज में एक नई सोच की शुरुआत की।

एलिम्को द्वारा भारत सरकार राज्य सरकार सांसद निधि एवं कॉरपोरेट सोशल रिस्पान्ससीबिलिटी विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सहायक उपकरणो का वितरण किया जाता है l कार्यक्रम में एनएकेपी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुति किए l

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जीएम ALIMCO, जिला विकास अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति के लिए पुलिस अधीक्षक को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत सातनपुर मंडी जनपद फतेहगढ़ में केन्द्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा की अध्यक्षता में ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सम्मानित किया गया।

दबंगों ने पीड़ित को धारदार हथियार से मारपीट कर किया घायल

पीड़ित ने मेडिकल के कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टिलिया बीबीगंज निवासी प्रदीप पाल पुत्र छोटेलाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मेडिकल कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें उसने कहा है कि पीड़ित के साथ 26 सितंबर को अतर सिंह पुत्र बद्री, राहुल पुत्र अतर सिंह, बॉबी पुत्र अतर सिंह, ने धारदार हथियार से घायल कर दिया और बचाने आए चचेरे भाई बीनू को भी घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों लोगों का मेडिकल कराया था लेकिन चिकित्सक ने दोनों लोगों का सही ढंग से मेडिकल नहीं किया। मेडिकल रिपोर्ट में मामूली चोटे दर्शायी गई है जबकि पीड़ित और उसके चचेरे भाई बीनू के शरीर पर गंभीर चोटे है। पीड़ित ने घटना की एनसीआर संख्या 163 / 2025 अंतर्गत धारा 115( 2) /352 बीएनएस के तहत थाना मऊदरवाजा में दर्ज कराई है। तीन चिकित्सकों का पैनल गठित कर उससे पीड़ित व उसके चचेरे भाई बीनू का मेडिकल कराया जाए । पीड़ित ने जिलाधिकारी से मेडिकल दोबारा कराए जाने की मांग की है।

शासन की मनसा के अनुरूप मिशन शक्ति का मिशन जनपद में हो रहा पूरा, 10 दिन बाद शुरू होगा नया अभियान, साथ ही साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने के दिए दिशा

फर्रुखाबाद l शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति को लेकर समीक्षा की गई है जनपद में मिशन शक्ति का मिशन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के निगरानी में अच्छा चल रहा है l पुलिस उप महा निरीक्षक कानपुर हरी चन्दर ने सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मीडिया से रूबरू में उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षकको दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि दशहरा और मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का कार्यक्रम जनपद में बहुत ही अच्छे ढंग से चल रहा है और इसे एक सप्ताह में और बेहतर करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 10 दिन बाद वह अभियान शुरू होगा उसमें आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के प्रशिक्षित किया जाएगा l

निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर

अमृतपुर- राजेपुर। विकास खंड की ग्राम पंचायत वीरपुर हरिहरपुर की ग्राम प्रधान रजनी सिंह का बिहार प्रांत मे शिक्षिका के पद पर चयन हो जाने से उन्होंने प्रधान पद से त्याग पत्र दे दिया था l तब से पद रिक्त चल रहा था। जिला मुख्यालय के निर्देश पर एक समिति का गठन किया गया।

जिसमें ए डी ओ पंचायत अजीत पाठक, एडीओ एजी विकास सक्सेना, सचिव राघवेंद्र शिव सिंह, राजीव सुमन, महेंद्र प्रताप शामिल थे। आज इन्होंने वीरपुर के सम्मिलियन विद्यालय में पहुंचकर ग्राम सभा के सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने के बाद मंजू पत्नी रोहित को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया जिससे मंजू समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई। कुल 13 ग्राम पंचायत सदस्य मे से 11 सदस्य मौके पर मौजूद रहे।

महिला सशक्तिकरण के तहत बच्चों को आत्मरक्षा के लिए बीएसए ने किया प्रेरित

फर्रूखाबाद ।कन्या प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज वि0 खंड बढ़पुर में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सहभागिता की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की गई।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के विषय में जानकारी दी गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिशन शक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा और जागरूकता से ही महिला सशक्तिकरण संभव है। हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 आदि के बारे में जानकारी दी और बच्चों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर उपस्थिति जनसमूह में मिशन शक्ति के पम्पलेट वितरण किये गये।

कार्यक्रम ,विद्यालय परिवार, ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

भाकियू महात्मा टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष ने 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

फर्रुखाबाद।भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने अपनी 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को सौंपा । जिसमें कहा है कि जिले में खाद एन0पी0के0 डी0ए0पी0 को लेकर जिले के किसान बहुत दुखी हैं। किसानों को खाद कम मात्रा में मिल रही है। 1 एकड़ में कम से कम 5 बोरी उपलब्ध कराई जाए।

जिले में गंगा के आसपास खेतों का घरों में बाढ़ से पीड़ित लोगों को हुई क्षति का मुआवजा तत्काल दिया जाए। जिले में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़वाकर तत्काल गौशाला में भिजवाया जाए। तथा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में किसानों को निशुल्क खाद बीज मुहैया कराया जाए। और अगर यह हमारी मांगी पूरी नहीं हुई ‌।तो हम आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा , सतराम राजपूत, कृष्णपाल, जवाहरलाल, अन्य भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

नारी सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन

फर्रूखाबाद।मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर 90 दिवसीय “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद की विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं ने अपने सघर्ष से सफलता तक की कहानी व्यक्त की, कार्यक्रम सांसद,अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर विधायक कायमगंज, पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेंज, जिलाधिकारी फर्रूखाबाद एवं मा0 नगर पालिका अध्यक्ष फर्रूखाबाद द्वारा उपस्थित माहिलाओं को सम्बोधित किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों सफल महिलाओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

समारोह में पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एवं जनपद के समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहें ।

पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट एवं इनामी अभियुक्त के लगी गोली, पुलिस ने पकड़ा

फर्रुखाबाद ।थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा भोजपुर गांव के निकट 25000 के इनामी बदमाश मुठभेड़ में इनामी बदमाश के गोली लगने से घायल हुआ l घटना थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई की गई में 25,000 के इनामिया अभियुक्त अर्पित शाक्य पुत्र रामनरेश शाक्य निवासी बबरापुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज हाल निवासी टिलिया बीबीगंज थाना मऊदरवाजा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त अर्पित शाक्य के बाएं पैर में गोली लगी है। अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी कमालगंज भेजा गया जहां से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया कार्रवाई की जा रही है। एक मोटरसाइकिल,एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, 300 रुपए बरामद हुए हैं जबकि अभियुक्त अर्पित शाक्य का आपराधिक इतिहास है कि उसके विरुद्ध जनपद सहित जनपद कन्नौज में चोरी, गैंगस्टर एक्ट,आयुध अधिनियम एवं लड़की भगाकर ले जाने से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।