गया क्लब गया में आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम में 30 सितंबर को भोजपुरिया स्टार सिंगर आर्यन बाबू आएंगे
गया: गया शहर के गया क्लब गया में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसमें 30 सितंबर को भोजपुरिया स्टार सिंगर आर्यन बाबू आ रहे हैं. इसकी जानकारी डांडिया नाइट कार्यक्रम के आयोजक दीपक कुमार ने रविवार को दिया है. उन्होंने कहा कि गया क्लब गया में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो प्रतिदिन डांडिया नाइट का आयोजन हो रहा है जिसमें कार्यक्रम में लोगों ने खूब उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा ले रहे हैं.
पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे युवक युवतियों गरबे और डांडिया की ताल पर झूमते नजर आ रहे हैं. आयोजन स्थल पर सजावट और रोशनी ने माहौल को और भी आकर्षक बना दिया है. दीपक कुमार ने बताया कि 30 सितंबर को आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम में भोजपुरिया स्टार सिंगर आर्यन बाबू आ रहे हैं. गया जिले वासियों से मैं अपील करता हूं कि भोजपुरिया स्टार सिंगर आर्यन बाबू के साथ डांडिया नाइट कार्यक्रम में शामिल होकर आनंद उठाएं.
डांडिया नाइट ने लोगों को न केवल मनोरंजन का मौका दिया है बल्कि उत्सव के रंगों में सारा बोर कर दिया है.
Oct 01 2025, 09:02