दबंगों ने पीड़ित को धारदार हथियार से मारपीट कर किया घायल
![]()
पीड़ित ने मेडिकल के कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टिलिया बीबीगंज निवासी प्रदीप पाल पुत्र छोटेलाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मेडिकल कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें उसने कहा है कि पीड़ित के साथ 26 सितंबर को अतर सिंह पुत्र बद्री, राहुल पुत्र अतर सिंह, बॉबी पुत्र अतर सिंह, ने धारदार हथियार से घायल कर दिया और बचाने आए चचेरे भाई बीनू को भी घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों लोगों का मेडिकल कराया था लेकिन चिकित्सक ने दोनों लोगों का सही ढंग से मेडिकल नहीं किया। मेडिकल रिपोर्ट में मामूली चोटे दर्शायी गई है जबकि पीड़ित और उसके चचेरे भाई बीनू के शरीर पर गंभीर चोटे है। पीड़ित ने घटना की एनसीआर संख्या 163 / 2025 अंतर्गत धारा 115( 2) /352 बीएनएस के तहत थाना मऊदरवाजा में दर्ज कराई है। तीन चिकित्सकों का पैनल गठित कर उससे पीड़ित व उसके चचेरे भाई बीनू का मेडिकल कराया जाए । पीड़ित ने जिलाधिकारी से मेडिकल दोबारा कराए जाने की मांग की है।
Sep 30 2025, 19:05