मिशन शक्ति के लिए पुलिस अधीक्षक को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत सातनपुर मंडी जनपद फतेहगढ़ में केन्द्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा की अध्यक्षता में ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सम्मानित किया गया।

दबंगों ने पीड़ित को धारदार हथियार से मारपीट कर किया घायल

पीड़ित ने मेडिकल के कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टिलिया बीबीगंज निवासी प्रदीप पाल पुत्र छोटेलाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मेडिकल कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें उसने कहा है कि पीड़ित के साथ 26 सितंबर को अतर सिंह पुत्र बद्री, राहुल पुत्र अतर सिंह, बॉबी पुत्र अतर सिंह, ने धारदार हथियार से घायल कर दिया और बचाने आए चचेरे भाई बीनू को भी घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों लोगों का मेडिकल कराया था लेकिन चिकित्सक ने दोनों लोगों का सही ढंग से मेडिकल नहीं किया। मेडिकल रिपोर्ट में मामूली चोटे दर्शायी गई है जबकि पीड़ित और उसके चचेरे भाई बीनू के शरीर पर गंभीर चोटे है। पीड़ित ने घटना की एनसीआर संख्या 163 / 2025 अंतर्गत धारा 115( 2) /352 बीएनएस के तहत थाना मऊदरवाजा में दर्ज कराई है। तीन चिकित्सकों का पैनल गठित कर उससे पीड़ित व उसके चचेरे भाई बीनू का मेडिकल कराया जाए । पीड़ित ने जिलाधिकारी से मेडिकल दोबारा कराए जाने की मांग की है।

शासन की मनसा के अनुरूप मिशन शक्ति का मिशन जनपद में हो रहा पूरा, 10 दिन बाद शुरू होगा नया अभियान, साथ ही साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने के दिए दिशा

फर्रुखाबाद l शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति को लेकर समीक्षा की गई है जनपद में मिशन शक्ति का मिशन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के निगरानी में अच्छा चल रहा है l पुलिस उप महा निरीक्षक कानपुर हरी चन्दर ने सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मीडिया से रूबरू में उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षकको दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि दशहरा और मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का कार्यक्रम जनपद में बहुत ही अच्छे ढंग से चल रहा है और इसे एक सप्ताह में और बेहतर करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 10 दिन बाद वह अभियान शुरू होगा उसमें आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के प्रशिक्षित किया जाएगा l

निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर

अमृतपुर- राजेपुर। विकास खंड की ग्राम पंचायत वीरपुर हरिहरपुर की ग्राम प्रधान रजनी सिंह का बिहार प्रांत मे शिक्षिका के पद पर चयन हो जाने से उन्होंने प्रधान पद से त्याग पत्र दे दिया था l तब से पद रिक्त चल रहा था। जिला मुख्यालय के निर्देश पर एक समिति का गठन किया गया।

जिसमें ए डी ओ पंचायत अजीत पाठक, एडीओ एजी विकास सक्सेना, सचिव राघवेंद्र शिव सिंह, राजीव सुमन, महेंद्र प्रताप शामिल थे। आज इन्होंने वीरपुर के सम्मिलियन विद्यालय में पहुंचकर ग्राम सभा के सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने के बाद मंजू पत्नी रोहित को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया जिससे मंजू समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई। कुल 13 ग्राम पंचायत सदस्य मे से 11 सदस्य मौके पर मौजूद रहे।

महिला सशक्तिकरण के तहत बच्चों को आत्मरक्षा के लिए बीएसए ने किया प्रेरित

फर्रूखाबाद ।कन्या प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज वि0 खंड बढ़पुर में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सहभागिता की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की गई।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के विषय में जानकारी दी गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिशन शक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा और जागरूकता से ही महिला सशक्तिकरण संभव है। हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 आदि के बारे में जानकारी दी और बच्चों को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर उपस्थिति जनसमूह में मिशन शक्ति के पम्पलेट वितरण किये गये।

कार्यक्रम ,विद्यालय परिवार, ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

भाकियू महात्मा टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष ने 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

फर्रुखाबाद।भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने अपनी 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को सौंपा । जिसमें कहा है कि जिले में खाद एन0पी0के0 डी0ए0पी0 को लेकर जिले के किसान बहुत दुखी हैं। किसानों को खाद कम मात्रा में मिल रही है। 1 एकड़ में कम से कम 5 बोरी उपलब्ध कराई जाए।

जिले में गंगा के आसपास खेतों का घरों में बाढ़ से पीड़ित लोगों को हुई क्षति का मुआवजा तत्काल दिया जाए। जिले में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़वाकर तत्काल गौशाला में भिजवाया जाए। तथा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में किसानों को निशुल्क खाद बीज मुहैया कराया जाए। और अगर यह हमारी मांगी पूरी नहीं हुई ‌।तो हम आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा , सतराम राजपूत, कृष्णपाल, जवाहरलाल, अन्य भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

नारी सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन

फर्रूखाबाद।मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर 90 दिवसीय “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद की विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में सफल महिलाओं ने अपने सघर्ष से सफलता तक की कहानी व्यक्त की, कार्यक्रम सांसद,अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक अमृतपुर विधायक कायमगंज, पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेंज, जिलाधिकारी फर्रूखाबाद एवं मा0 नगर पालिका अध्यक्ष फर्रूखाबाद द्वारा उपस्थित माहिलाओं को सम्बोधित किया गया एवं विभिन्न क्षेत्रों सफल महिलाओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

समारोह में पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एवं जनपद के समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहें ।

पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट एवं इनामी अभियुक्त के लगी गोली, पुलिस ने पकड़ा

फर्रुखाबाद ।थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा भोजपुर गांव के निकट 25000 के इनामी बदमाश मुठभेड़ में इनामी बदमाश के गोली लगने से घायल हुआ l घटना थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई की गई में 25,000 के इनामिया अभियुक्त अर्पित शाक्य पुत्र रामनरेश शाक्य निवासी बबरापुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज हाल निवासी टिलिया बीबीगंज थाना मऊदरवाजा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त अर्पित शाक्य के बाएं पैर में गोली लगी है। अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी कमालगंज भेजा गया जहां से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया कार्रवाई की जा रही है। एक मोटरसाइकिल,एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, 300 रुपए बरामद हुए हैं जबकि अभियुक्त अर्पित शाक्य का आपराधिक इतिहास है कि उसके विरुद्ध जनपद सहित जनपद कन्नौज में चोरी, गैंगस्टर एक्ट,आयुध अधिनियम एवं लड़की भगाकर ले जाने से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।

90 किलोमीटर का लिंक रोड 1100 करोड़ में बनेगा, ढिलावल में बनेगा ओवर ब्रिज

फर्रुखाबाद। विकास के लिए सक्रिय विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा है कि फर्रुखाबाद बाईपास ग्राम ढिलावल व घारमपुर के बीच रेलवे का ओवर ब्रिज बनेगा। उन्होंने शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों को विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने जनपद वासियों की ओर से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। विधायक ने यह जानकारी देते हुए बताया फर्रुखाबाद बाईपास के ग्राम ढिलावल व घारमपुर के बीच रेलवे लाइन का अंडरपास मंजूर हुआ था जिसको मैंने निरस्त करवा दिया है। अब उसके स्थान पर ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए लिंक एक्सप्रेसवे को कैबिनेट की मंजूरी देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। 90 किलोमीटर

जनपद को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए लिंक एक्सप्रेसवे को कैबिनेट की मंजूरी देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। 90 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे की योजना 900 करोड़ से बढ़कर 1100 करोड़ हो गई है। इसके बन जाने से जिले का नाम प्रदेश के औद्योगिक मैप पर दर्ज हो जाए जाएगा। गुरसहायगंज मार्ग के चौडीकारण की योजना मंजूरी की कगार पर है जिले में ट्रांसपोर्ट यातायात की व्यवस्था हो जाने पर बाहर की फैक्ट्रियां आने लगेगी। जिले के विकास के लिए बिजली पानी एवं सड़क बहुत जरूरी है। मंजूर दोनों नए बिजली घर बनने वाले हैं बाबा नीम करोरी धाम के लिए भी बिजली घर मंजूर हो गया है। उन्होंने बताया कि मैंने विधानसभा के रिकार्ड से पिताजी के उस रिकॉर्ड को निकलवा कर सुना है जिसमें वह 1977 में पहली बार विधायक बनने के बाद गंगा पार में कड़का बांध बनवाने एवं शहर में सीवर बनवाने के लिए बोले थे। सदर विधायक ने बताया कि सीवर के लिए 600 करोड रुपए मंजूर हो गए हैं। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल निगम के अधिकारियों से प्रयास कर रहा हूं। सीवर लाइन को तीन चरण में बनाए जाने की योजना बनाई गई है। पहले चरण में फतेहगढ़ दूसरे चरण में आवास विकास कॉलोनी एवं तीसरे चरण में चौक बाजार से बीबीगंज की ओर सीवर लाइन का निर्माण कराया जाएगा। तीसरे चरण में चौक बाजार से बीबीगंज की ओर सीवर लाइन का निर्माण कराया जाएगा। अंडरग्राउंड पाइप लाइन की योजना के लिए 226 करोड रुपए भी मंजूर होने वाले हैं हर घर जल की योजना 2026 में पूरी हो जाने पर जल का संकट दूर हो जाएगा। उन्होंने बताया शहर क्षेत्र के लिए 35 ट्रांसफार्मर मंजूर कराए गए हैं जर्जर लाइन भी बदली जाएगी। सदर विधायक ने बताया इथेनॉल की फैक्ट्री व पानी की बोतल बनाने वाली फैक्ट्री लगने जा रही है। ढाई सौ करोड़ की लागत से मुंबई की चिप्स फैक्ट्री लगवाने का प्रयास करेंगे। जिससे बेरोजगारों को लाभ होगा।

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से संकिसा, नीबकरोरी, गुड़गांव देवी मंदिर एवं राम नगरिया मेले का विकास कराया जा रहा है समय आने पर जिले का नाम भी बदल जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास के मामले में फर्रुखाबाद पूर्व मुख्यमंत्री वाले जनपद इटावा से आगे चल रहा है। इस दौरान भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे।

मिशन शक्ति’’ के विशेष अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

फर्रुखाबाद l शनिवार को बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर 22 से 90 दिवसीय “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान के अंतर्गत लैंगिक समानता विषय पर नुक्कड़ नाटक व हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी,अपर उपजिलाधिकारी सदर रविन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया l

इस कार्यक्रम का उद्देश्य लैंगिक समानता वह स्थिति है जहाँ व्यक्तियों के अधिकार, ज़िम्मेदारियाँ और अवसर उनके लिंग (पुरुष, महिला, या अन्य) पर निर्भर नहीं करते हैं, बल्कि सभी लोगों को समान सम्मान, सुरक्षा और अवसर मिलते हैं। इसका अर्थ है कि महिलाओं और पुरुषों के बीच लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता और हर व्यक्ति को अपनी पूरी क्षमता हासिल करने का समान मौका मिलता है, जिससे समाज सुरक्षित और समृद्ध बनता है।

उक्त कार्यक्रम में अनिल चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, नेहा मिश्रा जिला मिशन समन्वयक,कुमुदिनी रमन जेंडर स्पेशलिस्ट,निर्मला राजपूत जेंडर स्पेशलिस्ट,चाइल्ड लाइन की टीम, सर्वेश बाबू जिला प्रोबेशन कार्यालय,समस्त प्रोबेशन कार्यालय,और अधिक संख्या में आंगनबाड़ी मौजूद रही। मिशन शक्ति के अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज में साइकिल रैली का आयोजन किया गया l मिशन शक्ति के अंतर्गत विकासखंड कायमगंज में साइकिल रैली का आयोजन किया गया l