शासन की मनसा के अनुरूप मिशन शक्ति का मिशन जनपद में हो रहा पूरा, 10 दिन बाद शुरू होगा नया अभियान, साथ ही साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने के दिए दिशा
![]()
फर्रुखाबाद l शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति को लेकर समीक्षा की गई है जनपद में मिशन शक्ति का मिशन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के निगरानी में अच्छा चल रहा है l पुलिस उप महा निरीक्षक कानपुर हरी चन्दर ने सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मीडिया से रूबरू में उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षकको दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि दशहरा और मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का कार्यक्रम जनपद में बहुत ही अच्छे ढंग से चल रहा है और इसे एक सप्ताह में और बेहतर करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 10 दिन बाद वह अभियान शुरू होगा उसमें आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के प्रशिक्षित किया जाएगा l
Sep 30 2025, 18:47