निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर
![]()
अमृतपुर- राजेपुर। विकास खंड की ग्राम पंचायत वीरपुर हरिहरपुर की ग्राम प्रधान रजनी सिंह का बिहार प्रांत मे शिक्षिका के पद पर चयन हो जाने से उन्होंने प्रधान पद से त्याग पत्र दे दिया था l तब से पद रिक्त चल रहा था। जिला मुख्यालय के निर्देश पर एक समिति का गठन किया गया।
जिसमें ए डी ओ पंचायत अजीत पाठक, एडीओ एजी विकास सक्सेना, सचिव राघवेंद्र शिव सिंह, राजीव सुमन, महेंद्र प्रताप शामिल थे। आज इन्होंने वीरपुर के सम्मिलियन विद्यालय में पहुंचकर ग्राम सभा के सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने के बाद मंजू पत्नी रोहित को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया जिससे मंजू समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई। कुल 13 ग्राम पंचायत सदस्य मे से 11 सदस्य मौके पर मौजूद रहे।
Sep 29 2025, 19:44