गया के शुभम नर्सिंग होम में नवजात बदलने का गंभीर आरोप: परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया
गया : गया के शुभम नर्सिंग होम में नवजात बदलने का गंभीर आरोप लगा है। रविवार को परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया, जिसके बाद नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि उन्हें स्वस्थ बच्चे की जगह मृत बच्चा दिखाया गया. नालंदा जिले के खुदागंज निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात उनके छोटे भाई की पत्नी ने नर्सिंग होम में बच्चे को जन्म दिया था। परिवार का दावा है कि बच्चा स्वस्थ और लड़का था। हालांकि, नर्सिंग होम की महिला डॉक्टर मंजू सिंह और संचालक ने नवजात को बिना दिखाए, उसकी गंभीर स्थिति बताकर शिशु रोग विशेषज्ञ के पास भेज दिया। मुकेश कुमार के अनुसार, शिशु रोग विशेषज्ञ ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने शुभम नर्सिंग होम की संचालक डॉक्टर मंजू सिंह पर बच्चा बदलने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार मूल रूप से नालंदा जिले के खुदागंज का रहने वाला है। प्रसव पीड़ा होने पर मुकेश कुमार के छोटे भाई की पत्नी को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया था। वहां रेनू देवी नामक एक आशा कार्यकर्ता ने उन्हें शुभम नर्सिंग होम में भर्ती कराने की सलाह दी थी, यह कहते हुए कि यह एक बेहतर अस्पताल है और खर्च 8 से 10 हजार रुपये आएगा। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह का कहना है कि डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. हंगामा करने की भी बात सामने आई है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. अगर दोषी पाए जाते हैं
तो अस्पताल संचालक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Sep 28 2025, 18:59