फ़तेहपुर थाना पुलिस ने 'हत्या के प्रयास' के मामले में दो युवक और एक महिला को किया गिरफ्तार
गया। गया जिले के फ़तेहपुर थाना की पुलिस ने 'हत्या के प्रयास' से जुड़े एक मामले में दो युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी कई महीनों से फरार चल रहे थे, जिन्हें शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छोटू कुमार और इंद्रदेव यादव के रूप में हुई है, इनके साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्हें थाना लाकर आगे की पूछताछ और विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।
चापाकल पर बर्तन धोते समय किया था हमला
इस गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए फ़तेहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाने में एक लिखित आवेदन दिया था। आवेदन के अनुसार, जब वह घर के बाहर चापाकल पर बर्तन साफ कर रही थी, तभी आरोपी छोटू कुमार अपने सहयोगियों के साथ वहाँ आया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी।
इस लिखित शिकायत के आधार पर फ़तेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे थे, लेकिन गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Sep 28 2025, 10:49