कल से 3 अक्टूबर तक गयाजी में रामलीला का मंचन, केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन*
![]()
गया शहर के ऐतिहासिक आजाद पार्क में आज से श्री आदर्श लीला समिति रामलीला मंचन की शुरुआत होने जा रही है। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री डॉ0 प्रेमकुमार द्वारा किया जाएगा। पहली बार अयोध्या से आए कलाकारों के द्वारा उद्घाटन सह रामलीला का मंचन कल किया जाएगा। श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बताया कि समिति के तत्वाधान में गयाजी के 10 वैसे चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अत्याधुनिक तकनीक से गयाजी शहर में लोगों का बेहतर इलाज कर बाहर जाने से रोका और बेहतर इलाज की सुविधाएं दे रहे हैं।
श्री आदर्श लीला समिति समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक तक चलेगा और प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रामायण की विभिन्न लीलाओं का मंचन किया जाएगा। आगे श्री सिन्हा ने बताया कि पांच दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन रात 8 बजे से 11 बजे रात तक स्थानीय कलाकारों द्वारा श्रीराम की लीलाओं का मंचन किया जाएगा, जिसमें रामायण के विभिन्न प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करने के लिए मथुरा से आए हुए छोटे लाल चतुर्वेदी के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों ने लंबे समय तक अभ्यास किया है।
इस वर्ष रामलीला में खास बात यह है कि स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आए कलाकार भी भाग लेंगे, जो श्रीराम के जीवन की लीलाओं को मंच पर जीवंत करेंगे। रामलीला की शुरुआत को लेकर गया के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी भारी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि गयाजी के आजाद पार्क में पिछले 56 वर्षों से दशहरा के मौके पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
समिति के कलाकारों द्वारा दशहरा कमिटी द्वारा आयोजित रावण बद्ध कार्यक्रम में रावण वद्ध किया जाएगा। 3 अक्टूबर को दशहरा कमिटी और श्री आदर्श लीला समिति के द्वारा गया शहर के कोतवाली चौराहा पर भरत मिलाप किया जाएगा। कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा के आवास से निकलकर भरत जी कोतवाली चौक पर जाएंगे, जो भरत मिलाप कार्यक्रम में होंगे शामिल।
वहीं श्री आदर्श लीला समिति के महासचिव संदीप कुमार सिन्हा उर्फ गोपाल जी ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को संजोना और नई पीढ़ी तक रामायण के आदर्शों को पहुंचाना है।
आगे उन्होंने बताया कि इस बार तकनीकी और प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाया गया है ताकि दर्शकों को उच्च स्तर का सांस्कृतिक अनुभव मिल सके।
श्री आदर्श लीला समिति के संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि रामलीला आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे पार्क क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Sep 27 2025, 21:06