कोईलगढ़हा में चलाया गया लम्पी रोग नियंत्रण अभियान
देवरिया । लम्पी रोग नियंत्रण हेतु कृषि मंत्री के प्रयास से अन्य जनपदों से आए विशेष पशु चिकित्साविदों की टीम द्वारा लगातार गांवों का भ्रमण किया जा रहा है। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम कोईलगढ़हा में डॉ अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम ने लम्पी टीकाकरण अभियान चलाया । अभियान में 7 बीमार पशुओं का उपचार कर दवा वितरित किया गया। डॉ यादव ने पशु पालकों को सुझाव दिया कि नीम के पत्तो को उबालकर ठंडा करके स्वस्थ व बीमार दोनों पशुओं को नियमित स्नान कराएं तथा पशुओं को रोजाना नीम का पत्ता खिलाएं एवं शाम को इन्हीं पत्तो का धुआं भी पशुबाड़े में कराएं। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने लाउडस्पीकर के माध्यम पशुपालकों को जागरूक किया कि लम्पी बीमारी से बचाव के लिए मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से पशुओं को बचाने का समुचित उपाय जरूरी है। पशुबाड़े के खिड़की एवं दरवाजे पर मच्छररोधी जाली का प्रयोग करें एवं आस पास गन्दा पानी व पशु का गोबर पेशाब एकत्र न होने दें।अभियान में शामिल पशुधन प्रसार अधिकारी रामप्रसाद चौधरी, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने गांवों में भ्रमण कर पशुओं को टीका लगाया। विकास खंड में अबतक 4400 पशुओं को लम्पी का टीका लगाया जा चुका है।



देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान में लम्पी बिमारी से बचाव हेतु पशु चिकित्सालय बैतालपुर द्वारा लगातार टीकाकरण किया जा रहा है,अबतक 2000 पशुओं को टीका लगाया जा चुका है। सोमवार को पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी,पैरावेट रजनीश यादव,पंकज मणि,धर्मेन्द्र यादव,अभिषेक मणि एवं सुभाष चन्द्र ने ग्राम चतुर्भुजपुर, जैतपुरा एवं बटुलही में अभियान चलाकर 250 पशुओं को टीका लगाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने लम्पी बिमारी से प्रभावित पशुओं को नहलाने के लिए पशुपालकों को लाल दवा पोटैशियम परमैगनेट वितरित किया एवं रोग नियंत्रण हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। पशु बाड़े के आस पास गोबर,पेशाब आदि एकत्र न होने दें,चूना व किटाणु नाशक दवाओं का नियमित छिड़काव करें। यह बिमारी मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से फैलता है। घरेलू उपचार से भी इस रोग का इलाज करते हैं जैसे कि हल्दी पाउडर,एलोवेरा का जेल,चूना तथा नीम का छाल और पत्ता तथा नीम का तेल इत्यादि को पेस्ट बनाकर घाव पर लगाने से दो सप्ताह में पशु स्वस्थ हो जाते हैं।
देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत पशुरोग नियंत्रण अभियान में अबतक 1700 पशुओं को लम्पी का टीका लगाया गया है। शनिवार को ग्राम अहलादपुर मरकड़ी में पशुपालन विभाग द्वारा लम्पी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने 100 गोवंशीय पशुओं को लम्पी का टीका लगाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने कैम्प लगाकर लम्पी संक्रमित पशुओं के पशुपालकों को लाल दवा वितरित किया एवं साफ सफाई रखने के लिए कहा। पशुपालकों को जागरूक किया कि लम्पी रोग नियंत्रण हेतु मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से पशुओं को बचाव का उपाय करना चाहिए।मनुष्यों के लिए राहत की बात यह है कि यह रोग जूनोटिक नहीं है यानी ये रोग मवेशियों या दूसरे जानवरों से मनुष्यों में नहीं फैलता है, और इसलिए दूध पाश्चुरीकरण/उबालने के बाद मानव उपभोग के लिए सुरक्षित है।घरेलू उपचार से भी इस रोग का इलाज करते है जैसे कि हल्दी पाउडर, एलोवेरा का जेल, चूना तथा नीम का छाल और पत्ता तथा नीम का तेल इत्यादि को पेस्ट बनाकर घाव पर लगाने से इस समस्या का समाधान जल्दी प्राप्त होता है।
देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान में पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे खुरपका मुंहपका एवं लम्पी टीकाकरण कार्यक्रम में पशुधन प्रसार अधिकारी पियूष श्रीवास्तव,पैरावेट मनोज कुमार एवं रमेशचंद्र द्वारा सदर विकास खंड के ग्राम सहजौली,फुलवरिया,हाटा,बैरोना,चन्दौली व इजरही में 2100 पशुओं को टीका लगाया गया। देवरिया शहर में भी घूमकर टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह,सोनू यादव ,बबलू सिंह आदि पशुपालकों के 300 पशुओं को टीका लगाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी ने पशुपालकों को जागरूक किया कि इस मौसम बिमारियों से बचाव के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।


देवरिया। जनपद अन्तर्गत सुअर पालन करने वाले विभिन्न गांवों में माइक्रोप्लान के अनुसार पशुपालन विभाग द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। विकास खंड बैतालपुर में पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिग्विजय यादव के निर्देश पर पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने ग्राम भगवानपुर चौबे, बलटिकरा, रामपुर गौनरिया, करंज,भूड़ीपाकड़ ,करौंदी व उधोपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में सुअर बाड़ों के आसपास एंटी लार्वा छिड़काव किया गया एवं कृमिजन्य बिमारी से बचाव हेतु दवा वितरण किया गया। पशुओं के मल-मूत्र से मनुष्यों में फैलने वाली लेप्टोस्पायरोसिस से बचाव हेतु साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। दिमागी बुखार बिमारी से बचाव हेतु सुअर पालन आबादी से दूर करने एवं सुअर बाड़ों को मच्छररोधी जाली से ढक कर रखने का सलाह दिया गया। इस समय चल रहे खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान में पशुओं को टीका लगवाने के लिए पशुपालकों को प्रेरित किया गया। अभियान में पैरावेट सुनील कुमार,आयुष श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने पम्पलेट वितरित पशुपालकों को जागरूक किया।

Sep 23 2025, 19:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1