मंत्री ने लोहिया अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर किया शुभारंभ
![]()
फर्रूखाबाद। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह द्वारा लोहिया जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,रक्तदान शिविर व 8वे राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान मन्त्री द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तहत लगाये गये विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया गया व म0प्र0 के आदिवासी बाहुल्य धार में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारित देखा व उनका भाषण सुना।
इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लोहिया अस्पताल पुरूष व महिला व संवंधित मौजूद रहे।
6 hours ago