राज स्तरीय एथलीट खिलाड़ियों का जनपद में हुआ सम्मान
![]()
फर्रुखाबाद ।राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का जनपद में सम्मान किया गया l 14 ,15 व16 सितंबर तक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में संपन्न कराई गई उत्तर प्रदेश राज्य एथलीट प्रतियोगिता में जनपद के पांच खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किये ।
पदक विजेता खिलाड़ियों का आज स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में वार्ड संख्या 13 के सभासद मदुर कटियार ने स्वागत सम्मान किया साथ ही जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से सुशांत गुप्ता ताइक्वांडो प्रशिक्षक ने नगद धनराशि देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी कर्मवीर सिंह , जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव संजीव कटियार एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव योगेश शुक्ला , उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष शैलेश मिश्रा।
जिला खो-खो एसोसिएशन की अध्यक्ष बीना गौतम, टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव आशीष कटियार, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप,विपिन कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
पदक विजेता खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार
1-मांडवी 100 मी0 गोल्ड 200
मीटर सिल्वर मेडल।
2-विशन देवी हैमर थ्रो कांस्य
पदक।
3-शिवांगी, लंबी कूद कांस्य
पदक।
4-रवि राठौर, वॉक रेस रजत
पदक
5-विशाल बाथम, वाक रेस
कांस्य पदक प्राप्त किया है l
6 hours ago