रोडवेज बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ
![]()
फर्रुखाबाद ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन धूमधाम के साथ जिले भर में मनाया गया l इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए l प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टैंड पर स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया l सेवा पखवाड़ा का सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद अध्यक्ष वत्सलाअग्रवाल ने झाड़ू लगाकर शुभारंभ किया l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में बुधवार से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा शुरू हुआ l भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष फर्रुखाबाद वत्सला अग्रवाल व जिलाधिकारी द्वारा झाड़ू लगा कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया l
इस दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने वृक्षारोपण किया l भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में रोडवेज बस स्टैंड पर सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता का कार्यक्रम के साथ ही साथ एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण भी किया गया l
सासंद ने सफाई नायकों को माला पहनाकर, शाल उड़ाकर और फल वितरण कर उनका स्वागत और बंधन अभिनंदन किया गया l उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी सर्दी गर्मी की परवाह किए बिना देश के सफाई कार्य में लगे रहते हैं l
5 hours ago