"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान का हुआ शुभारंभ, दो अक्टूबर तक सीएचसी पर आयोजित होंगे विशेष स्वास्थ्य शिविर
सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। सरकार द्वारा महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुये तथा परिवार एवं समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान जनपद में स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के साथ समन्वय स्थापित करते हुये 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर (गुरू) के द्वारा खैराबाद में स्थित ट्रामा सेन्टर में किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला मौजूद रहे।
राज्यमंत्री द्वारा बताया गया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता प्रदान करना, नियमित स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध कराना तथा पोषण, स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान ट्रामा सेन्टर में लगे स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को पोषण पोटली का वितरण किया गया एवं नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया।सीएमओ डा0 सुरेश कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि जनपद सीतापुर में "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के पूरे पखवाड़े में कुल 6715 विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे, जिनमें जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय में व प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक दिन विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 988 कैम्प लगाये जायेंगे सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 5277 कैम्प, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर 104, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 26 स्वास्थ्य कैम्प लगाये जायेंगे।
इन कैम्पों में उक्त रक्तचाप तथा मधुमेह की जाँच, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, टी0बी0 की स्क्रीनिंग, गर्भवती माताओं का टीकाकरण, प्रसव पूर्व जाँच, हेपेटाईटिस की स्क्रीनिंग, किशोरियों एवं महिलाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी वेलनेस सेशन का आयोजन, स्वयं सहायता समूह, निःक्षय मित्र नामांकन कराना, नेत्र विकार की स्क्रीनिंग, मुख्य विकार की स्क्रीनिंग, आभा आईडी, आनलाईन पंजीकरण उपरोक्त के अतिरिक्त स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, फिजिशियन, जनरल सर्जरी त्वचा तथा नाक, कान, गला विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श, सम्बन्धित जांच एवं उपचार, जिला चिकित्सालय की समस्त प्रकार की सेवायें, स्त्री एवं प्रसूति, नवजात सम्बन्धी समस्त प्रकार की सेवायें आदि सेवायें दी जायेंगी।
बुधवार को आयोजित ट्रामा सेन्टर एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर में एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का लाईव उद्बोधन आम जनता व लाभार्थियों को दिखाया गया। ट्रामा सेन्टर में लगे स्वास्थ्य शिविर में कुल 419 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें एवं परामर्श दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली एवं कसमण्डा में आयोजित आज विशेष कैम्प का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, विधायक मनीष रावत, एवं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद में ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर (गुरू) के द्वारा किया गया। कैम्प में स्वैच्छिक आधार पर 18 लोगों ने रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में विधायक आशा मौर्या द्वारा मरीजों को फल वितरित किये गए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनूप श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 राजशेखर, डा0 दिनेश त्रिपाठी, डा0 एमएल गंगवार, डा0 इमरान अली, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राज कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुजीत वर्मा डीपीएम द्वारा किया गया।
कब किस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्तावित हैं विशेष स्वास्थ्य शिविर
जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा में 19 सितंबर को विधायक ज्ञान तिवारी, गोंदलामऊ में ब्लाक प्रमुख नमिता अवस्थी, परसेंडी में ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगी। 20 सितंबर को मछरेहटा में विधायक रामकृष्ण भार्गव विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करेंगे। 22 सितंबर को खैराबाद में राज्यमंत्री राकेश राठौर (गुरु), लहरपुर व तंबौर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा विशेष शिविर का शुभारंभ करेंगे। 23 सितंबर को हरगांव में राज्यमंत्री सुरेश राही विशेष शिविर का उद्घाटन करेंगे। 24 सितंबर को रेउसा में विधायक ज्ञान तिवारी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। 25 सितंबर को महोली, 26 सितंबर को ऐलिया व 27 सितंबर को पिसावां में विधायक महोली शशांक त्रिवेदी विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे।
26 सितंबर को मिश्रिख में विधायक रामकृष्ण भार्गव व सांसद अशोक रावत, बिसवां में विधायक निर्मल वर्मा, महमूदाबाद में विधायक आशा मौर्या के द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रस्तावित है। सभी स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षकों ने आयोजित होने वाले इन विशेष स्वास्थ्य शिविरों में आम जनता से अधिक अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।



5 hours ago