वजीरगंज विधानसभा एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में संभावित प्रत्याशी जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ फन्नू बाबू ने दिखाई ताकत,मूसलाधार बारिश में भी डटे
![]()
गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र भाजपा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन मंगलवार को हुआ. वजीरगंज प्रखंड के अढवा खेल मैदान में यह कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. वहीं, वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संभावित प्रत्याशी जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ फन्नू बाबू ने इस दौरान अपनी ताकत दिखाई. मूसलाधार बारिश में भी इनके हजारों कार्यकर्ता डटे रहे। एरु अवस्थित अपने राइस मिल के पास उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं और ढोल बाजे के साथ केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का जोरदार स्वागत किया। बताया जा रहा है कि फन्नू बाबू के टिकट की दावेदारी के साथ सामने आने से वजीरगंज की सियासत गर्म हो गई है। लोगों ने बताया अब तक जनप्रतिनिधियों ने विकास का अधिकांश काम अधूरा छोड़ दिया. सड़क, नली, गली, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याएं वैसी ही रह गई. वजीरगंज विधान सभा से भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ फन्नू सिंह ने बताया कि वजीरगंज क्षेत्र का पूर्ण रूप से विकास करने के लिए वे इस बार मैदान में आ रहे हैं. उन्हें जनता पर विश्वास है. जनता के भरोसे ही उन्हें टिकट मिलने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने भी हमारे साथ रहे जन शक्ति को देखा है. कहा कि उनके मुख्य मुद्दे के रूप में वजीरगंज विधानसभा का पूर्ण रूप से विकास होगा जहां विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है, उन क्षेत्रों का विकास करेंगे. आम लोगों से लेकर खास सभी का ख्याल रखेंगे. फन्नू बाबू ने कहा कि एरू प्लांट को शुरू करवाया जाएगा. वहीं, वजीरगंज को अनुमंडल का दर्जा दिलाने को वे प्राथमिक मुद्दे में रखेंगे. सभी जनता खुशहाल रहे, इसके लिए कार्य करेंगे. कहा कि वजीरगंज के अलावा खेल मैदान अढवा झमें एनडीए की सभा हुई है, जिसमें अपार जन समर्थन के बीच वे गए. उनके आवास पर जहां 4 हजार लोगों की भीड़ थी. वहीं मंच पर भी इतने ही तादाद में लोगों की भीड़ थी.
1 hour and 54 min ago