बालक वर्ग में मोहम्मदाबाद विजेता, बालिका वर्ग में बढ़पुर विजेता
![]()
फर्रुखाबाद ।मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में बेसिक परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की वालीबाल एवं योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
प्रतियोगिता में समस्त विकास क्षेत्र की छात्र-छात्राओं की टीमों ने भाग लिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में फाइनल विकास क्षेत्र शमशाबाद व मोहम्मदाबाद के बीच हुआ जिसमें विकास खंड शमशाबाद की टीम मुकाबला जीत कर विजेता रही बालिका वर्ग में मोहम्मदाबाद की टीम विजेता और शमशाबाद उपविजेता।
योगासन प्रतियोगिता बालक वर्ग में बढ़पुर विजेता एवं शमशाबाद उपविजेता । बालिका वर्ग योगासन में बढ़पुर टीम विजेता एवं मोहम्मदाबाद टीम उपविजेता रही । पदक विजेता खिलाड़ियों को जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया ।इस मौके पर अतुल कटियार ,अरुण यादव, मनीष यादव ,संजीव कुमार, आलोक यादव, अवधेश कुमार सिंह ,उमा रानी,नीतू सिंह ,नवीन कुमार , अभिषेक शाक्य, अभिषेक कुमार, पुष्पराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे l
Sep 16 2025, 19:27