जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से भेंट कर, फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर लाखों का घोटाला, जांच कराए जाने की मांग
फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश परिवहन निगम फर्रुखाबाद डिपो में कार्यरत स्टेशन इंचार्ज गौरीशंकर ने फर्जी जाति एवम शैक्षिक प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति कराकर 32 वर्षों में करोडो रूपये के घोटाले की विशेष जाँच कराकर कार्यवाही किये जाने के संबंध में पार्थना पत्र दिया है l फर्रुखाबाद डिपो में बीसी पद से सेवानिवृत हुए पीड़ित नवीं शेर ने मुख्यमंत्री से कहा कि आप से तीसरी बार मुलाकाल कर रहा हू, फर्रुखाबाद डिपो में हो रहे भ्रष्टाचार के कुछ सबूत भी पेस कर चुके है। स्टेशन इंचार्ज के पद पर कार्यरत गौरी शंकर है जिन्होंने तहसील जलेसर ग्राम मिर्जापुर जिला एटा के फर्जी जाति एवम शैक्षिक प्रमाण पत्र मृतक अनोखे लाल पुत्र गौरीशंकर यादव के लगे हुए है।
जबकि कि गौरी शंकर ने आठ अक्टूबर 2010 को छिबरामऊ डिपो में लाखो रूपये के कंप्यूटर में घोटाला किया और कंप्यूटर जलाकर राख कर दिया घोटाले की जांच नहीं हो सकी । 15 दिसंबर 2017 में कैश गबन हुआ था उस समय गौरी शंकर के पास डबल लॉक की चाबी थी सरकारी कैश गबन की जाँच नहीं हुई थी। 13 जनवरी 2010 को एटीएम मशीने में लाखो रूपये का घोटाला हुआ था कोई जाँच नहीं हुई।
वर्ष 1997-1998 फर्रुखाबाद डिपो डीजल टैंक से पुरा डीजल टैंक गायब हुआ था जाँच करने पर बताया गया कि डीजल डिग्गी तालाब में वह गया था l जांच इसलिए नहीं हुई थी गौरी शंकर स्टेशन इंचार्ज के बहनोई कृपाल सिंह क्षेत्रीय प्रबन्धक इटावा थे और गौरी शंकर 8 अप्रैल 1994 में परिचालक भर्ती में बाबू की (बी० सी०) का भुगतान लिया था 11 अगस्त 2025 तक करोडो रूपये हड़पकर राकेश कुमार बेरिया सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ने ऑनलाइन रिपोर्ट भेजी आई० जी० आर० एस० फर्रुखाबाद को सारे भ्रष्टाचार को माफ कर दिया है जबकि 234959 करीब तम्त वर्षों से जमा नहीं कराये गड़ी है। पीड़ित ने कहा कि गौरी शंकर दूसरे रीजन में ट्रांसपार करने के बाद सारी जांचे कराई जाये साथ ही कार्यवाही किए जाने की मांग की है l
Sep 16 2025, 18:47