गया के युवा समाजसेवी सूरजदेव यादव उर्फ सूरज यादव ने किसानो की समस्या को लेकर किसान को करेंगे जागरूक
प्रेस वार्ता कर कहा 17 सितंबर को सम्मेलन कर किसानों की हित में आंदोलन की करेंगे आगाज
गया: गया शहर के चंदौती निवासी सह युवा समाजसेवी सूरजदेव यादव उर्फ सूरज यादव ने सोमवार को अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान युवा समाजसेवी सूरज यादव ने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी समस्या किसानों के साथ कृषि का है ।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर हम एक अभियान शुरू करने जा रहे हैं जिससे किसानों की समस्या का निदान हो सके। गया जिले ही नहीं मगध के किसान को सबसे ज्यादा कृषि करने में और उससे भी ज्यादा उनके फसल को सही मूल्य नहीं मिल पाता है
जो सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि आगामी 17 सितंबर को मानपुर प्रखंड के मणियारा गांव में किसानों से संबंधित एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें कृषि सहित किसानों की समस्या पर चर्चाएं की जाएगी और वहीं से किसान के समस्या को लेकर आंदोलन का आगाज किया जाएगा। वही चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की तैयारी तो नहीं है लेकिन अगर किसी राजनीतिक दल से कोई बातचीत होती है तो आगे देखा जाएगा।
8 hours ago