गया सर्किट हाउस भाजपा के दफ्तर के रूप में कायम: कांग्रेस का आरोप
![]()
गया : गया जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक प्रसाद भारती ने कहा है कि गया का सर्किट हाउस अब भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के तथाकथित छोटे नेता, जिनका काम केवल नेताओं के पीछे पीछे चलना है, वे भी सर्किट हाउस में डेरा जमाए रहते हैं। आरुषि मीटिंग हॉल में आए दिन बैठकें होती हैं और वहीं से प्रेस विज्ञप्तियाँ जारी की जाती हैं। अशोक प्रसाद भारती ने जिलाधिकारी से सवाल किया कि क्या वास्तव में गया परिसदन में भारतीय जनता पार्टी को कार्यालय चलाने के लिए सर्किट हाउस के कमरे आवंटित कर दिए हैं? यदि ऐसा है तो यह प्रशासन की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों और परिसरों का किसी एक राजनीतिक दल के दफ्तर के रूप में उपयोग करना लोकतांत्रिक व्यवस्था और सरकारी नियमों के खिलाफ है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर प्रशासन भाजपा को इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराता है तो फिर लोकतंत्र के नियमों के तहत अन्य दलों को भी इसी प्रकार की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर सर्किट हाउस भाजपा का स्थायी कार्यालय बन ही गया है
तो जिला प्रशासन को कांग्रेस, राजद, वाम दलों और अन्य राजनीतिक संगठनों के लिए भी सरकारी भवनों में कार्यालय खोलने की अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि इस मामले की तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाए और सर्किट हाउस को सभी दलों के लिए समान रूप से उपलब्ध कराया जाए, न कि केवल भाजपा के नेताओं के लिए।
Sep 15 2025, 18:02