बेलागंज में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन: मंत्री जनक राम ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- बिहार से RJD का सफाया होगा
गया: बिहार के गया-पटना रोड स्थित एक निजी रिसॉर्ट में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र का एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और मंच से राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।
लालू-तेजस्वी के 'ओरिजिनल मुख्यमंत्री नहीं' वाले बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री जनक राम ने कहा कि ये लोग धोखा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बाप के बाद माता जी, फिर बेटा जी और उसके बाद विदेशी महिला आ गईं। उन्होंने तेजस्वी यादव को विकास की बात करने की सलाह दी और दावा किया कि इस बार के चुनाव में बिहार से राजद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा और तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता लायक भी नहीं बचेंगे।
मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की रफ्तार तेज हुई है, जिससे जनता खुश है। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे हर क्षेत्र में बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सभी बूथों को मजबूत करें और मोदी-नीतीश सरकार की योजनाओं को गरीब से गरीब लोगों तक पहुंचाएं।
इस सम्मेलन में नगर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी, जिला परिषद सदस्य करिश्मा कुमारी, जदयू के नेता काशिफ अंसारी, लोजपा नेत्री इंदु कश्यप सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sep 12 2025, 16:57