गया कॉलेज में एमबीए और बीबीएम के नए छात्रों के लिए इंडक्शन मीट

गया कॉलेज के प्रबंधन विभाग ने हाल ही में एमबीए (सत्र: 2025–27) और बीबीएम (सत्र: 2025–28) के नए छात्रों के लिए एक इंडक्शन मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में, कॉलेज के प्राचार्यों और शिक्षकों ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की मुख्य बातें: प्राचार्य डॉ. सतीश सिंह चंद्र, ओएसडी डॉ. विनोद कुमार सिंह, और बर्सर डॉ. मार्कण्डेय पाण्डेय ने छात्रों को निष्ठा, अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करके समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

उच्च शिक्षा का उद्देश्य: विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जावेद अशरफ़ ने बताया कि उच्च शिक्षा का मकसद सिर्फ डिग्री हासिल करना नहीं है, बल्कि छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और प्रबंधकीय कौशल विकसित करना भी है।

अनुशासन का महत्व: विभागाध्यक्ष डॉ. अम्बरीष नारायण ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि डिग्री तो नौकरी दिला सकती है, लेकिन अनुशासन और अच्छे आचरण से जीवन भर सम्मान मिलता है। उन्होंने छात्रों को समय का पालन करने, मर्यादा बनाए रखने और विभाग की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विभाग के अन्य प्राध्यापक जैसे डॉ. सुशांत मुखर्जी, डॉ. सुजीत पाठक, प्रेमपति चखैयार, अमृता सिन्हा और अजीत राज ने भी अपने विचार साझा किए। मंच का संचालन दीपचंद गुप्ता ने किया।

इस कार्यक्रम में सभी विभागीय सदस्यों और छात्रों की अच्छी उपस्थिति थी, जिससे पूरा माहौल उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहा।

बेलागंज में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन: मंत्री जनक राम ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- बिहार से RJD का सफाया होगा

गया: बिहार के गया-पटना रोड स्थित एक निजी रिसॉर्ट में बेलागंज विधानसभा क्षेत्र का एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और मंच से राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।

लालू-तेजस्वी के 'ओरिजिनल मुख्यमंत्री नहीं' वाले बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री जनक राम ने कहा कि ये लोग धोखा देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बाप के बाद माता जी, फिर बेटा जी और उसके बाद विदेशी महिला आ गईं। उन्होंने तेजस्वी यादव को विकास की बात करने की सलाह दी और दावा किया कि इस बार के चुनाव में बिहार से राजद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा और तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता लायक भी नहीं बचेंगे।

मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की रफ्तार तेज हुई है, जिससे जनता खुश है। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे हर क्षेत्र में बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सभी बूथों को मजबूत करें और मोदी-नीतीश सरकार की योजनाओं को गरीब से गरीब लोगों तक पहुंचाएं।

इस सम्मेलन में नगर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी, जिला परिषद सदस्य करिश्मा कुमारी, जदयू के नेता काशिफ अंसारी, लोजपा नेत्री इंदु कश्यप सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अनाथ वृद्ध महिलाओं के साथ खेसारी लाल यादव के जबरा फैन ने मनाया अनोखा जन्मदिन अब हो रही है खूब चर्चा

गया : गया जी में एक युवक का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाए जाने के बाद पूरे शहर में खूब चर्चा हो रही है. जी हां भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के जबरा फैन गुंजन खेसारी यादव ने अपना जन्मदिन अनोखे तरीका से मनाया.

इसके बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. जबरा फैन खेसारी लाल यादव के जबरा फैन गुंजन खेसारी यादव ने बोधगया स्थित श्रीपुर गांव में वृद्धा आश्रम में महिलाओं के बीच अपना जन्मदिन केक काटकर और उन सबों को भोजन खिलाकर मनाया है. वृद्धा आश्रम में अनाथ वृद्ध महिलाओं के बीच यह जन्मदिन मनाने के बाद वहां उपस्थित महिलाओं के आंखों से आंसू निकला. महिलाओं ने भी कहा कि हम अकेले रहते हैं लेकिन समाजसेवी आकर हम लोगों को हौसला बढ़ाते हैं.

इस बीच खेसारी लाल यादव के जबरा फैन गुंजन खेसारी यादव ने बताया कि हम हर साल अपना जन्मदिन एक अनोखे रूप में मनाते हैं. आज भी वृद्धा आश्रम में आकर महिलाओं के साथ अपना केक काटकर जन्मदिन मनाया है. जन्मदिन मनाने का सिर्फ यही उद्देश्य है कि लोग इस अनाथ आश्रम वृद्ध जनों का मैं मदद करें. अपने जन्मदिन पर हमने आर्थिक रूप से भी सहयोग किया है. साथ ही इन सभी को भोजन कराया है.

वही, अनाथ के सुपरवाइजर महिला वेद आर्य ने बताया कि युवा समाजसेवी खेसारी लाल यादव के जबरा फैन गुंजन खेसारी यादव के द्वारा वृद्ध महिलाओं, अनाथ वृद्ध महिलाओं के साथ जन्मदिन मनाया गया, जो हम लोगों के लिए खुशी की बात है. साथ ही इन्होंने भोजन भी कराया, और आर्थिक सहयोग की भी बात भी कही. खेसारी लाल यादव के जबरा फैन गुंजन खेसारी यादव गयाजी जिले के मोहनपुर प्रखंड के कर्जरा इटमा का रहने वाला है.

पितृपक्ष मेले में पिंडदानियों के लिए मेयर ने निःशुल्क मिल्कशेक, चाय-बिस्कुट व शरबत शिविर का किया शुभारंभ

गयाजी। गयाजी में पितृपक्ष मेले में आए हुए पिंडदानियों के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्कॉलरशिप एवम वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले नगर निगम के मेयर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने मिल्क शेक, चाय बिस्कुट व शरबत का निःशुल्क शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह निःशुल्क शिविर लगातार तीसरे वर्ष संचालित हो रहा है और इसबार भी 15 दिनों तक चलता रहेगा।

मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्कॉलरशिप एवम वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में पिंडदानियों को मिल्क शेक, शरबत, पेयजल, दूध-चाय और बिस्किट निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए आभार व्यक्त किया है।

मौके पर मुकेश कुमार वर्मा, अनंतधीश अमन, प्रभात शंकर सिन्हा, नवीन बिहारी, सुनील कुमार सिन्हा, राजेश सहाय, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, उपेंद्र कुमार सिन्हा , कुमार गौरव, प्रमोद कुमार सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, रंजीत अम्बसठा, जीतू सिन्हा, संजय सिन्हा, विकास बिहारी, रीता रानी प्रसाद आदि उपस्थित थे।

मनोज कुमार (प्रमंडलीय आशा समन्वयक), मगध प्रमंडल, गया जी द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का किया गया निरीक्षण ।

गया जी। पितृपक्ष मेला महासंगम - 2025 में तीर्थ यात्रियों की सुबिधा का पूरा ख्याल रखा जारहा हैं, खासकर स्वास्थ्य संबंधित कोई भी समस्या ना हो, इसके लिए कई जगहो पर स्वास्थ शिविर लगाये गये हैं।

आज मनोज कुमार (प्रमंडलीय आशा समन्वयक) , मगध प्रमंडल, गया जी के द्वारा पितृपक्ष मेले में तिल्हा धर्मशाला स्वास्थ्य शिविर, बहुआर- चौरा, गया जी का निरीक्षण किया गया। जिसमें डॉ मोहमद इबरार अहमद खान , डॉ स्वेता कुमारी, रूबी कुमारी- ए.एन.एम, पुनम कुमारी-ए.एन. एम. , विनय पासवान - स्वास्थ्य सेवक उपसिथित थे। स्वास्थ्य शिविर मे मरीजो को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुबिधा एवं दवा की उपलबधता की भी जानकारी ली गयी। जिसमें सुबह 5:00 AM से शाम 6:00 PM तक कुल - 180 मरीजों का इलाज किया गया है।

इसके लिये सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निदेश दिया गया कि गया धाम आये हुए सभी तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की सुविधा उपलव्ध कराये, तथा किसी भी यात्रियो को स्वास्थ्य संबंधित असुबिधा ना हो।

इस संबंध मे डॉ मोहमद इबरार ने बताया की कुछ वृद्ध यात्री जो स्वास्थ्य शिविर तक चल कर नही आ सकते है, उसका ईलाज धर्मशाला मे जाकर भी ईलाज किया जा रहा है। ताकि किसी भी तीर्थ यात्रियो को असुविधा का सामना नही करना पड़े।

गयाजी में पिंडदानियों के लिए 15 दिवसीय निःशुल्क पनशाला शुरू, पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने किया उद्घाटन

गयाजी: पितृ पक्ष मेले में आए पिंडदानियों की सेवा के लिए गयाजी शहर के बाईपास दांडी बाग हनुमान मंदिर के बगल में एक 15 दिवसीय निःशुल्क पनशाला का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन समाजसेवी और प्रजापति समाज के युवाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया, जिसका उद्घाटन आरजेडी बेलागंज के पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरजेडी शिल्प कला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पंडित भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद विश्वनाथ यादव ने धर्मेंद्र कुमार के इस कार्य की सराहना करते हुए इसे "बड़ा ही पुण्य और नेक कार्य" बताया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र कुमार हमेशा समाज के प्रति सक्रिय रहते हैं और कोरोना काल में भी उन्होंने गरीबों की बहुत मदद की थी।

इस मौके पर सुमन कुमार, अटल प्रजापति, विनोद कुमार जया, विपिन पंडित, बालवीर कुमार, पिंटु कुमार, सतेन्द्र कुमार और प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अजय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गया के पितृ पक्ष मेले में तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुविधाएं: सीता कुंड में इनर व्हील क्लब ने लगाया निःशुल्क सेवा शिविर, 15 दिन तक मिलेंगी सभी से

गया में पितृ पक्ष मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए विभिन्न संस्थाएं आगे आई हैं। सीता कुंड में इनर व्हील क्लब सनराइज और जीडी में पब्लिक स्कूल ने निःशुल्क सेवा शिविर की शुरुआत की है। पूर्व मंत्री अवधेश सिंह और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अभय नारायण ने शिविर का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में हम पार्टी के वरिष्ठ नेता रोमित कुमार और शशि शेखर विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में तीर्थयात्रियों को नींबू पानी, ग्लूकोज, फल, बिस्किट, प्राथमिक चिकित्सा और व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी। डॉक्टर द्वारा निःशुल्क दवाएं भी दी जाएंगी. ये सभी सुविधाएं अगले 15 दिनों तक उपलब्ध रहेंगी. जीडी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य स्नेहा शाही ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यह सेवा शिविर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न स्थानों पर पिंडदान के लिए जाना पड़ता है. इस दौरान उन्हें होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह शिविर लगाया जाता है. पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 के दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. पिछले वर्ष भी इसी तरह की सेवाएं प्रदान की गई थी.

बैंक ऑफ इंडिया की अनोखी पहल: 120वें स्थापना दिवस पर गया में लगाए 120 पेड़

गया: बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 120वें स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की एक अनूठी पहल की है। शनिवार, 6 सितंबर को बैंक ने गयाजी शहर के पुलिस लाइन ब्रह्मयोनी पर्वत पर 120 पेड़ लगाकर अपना स्थापना दिवस मनाया। बैंक की स्थापना 7 सितंबर 1906 को हुई थी, लेकिन रविवार होने के कारण यह समारोह एक दिन पहले आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सिर्फ पेड़ लगाने का ही नहीं, बल्कि उनके बड़े होने तक उनकी सुरक्षा करने का भी संकल्प लिया।

पितृ पक्ष और 'धरती ऋण' का संदेश

बैंक ऑफ इंडिया, गया की आंचलिक प्रबंधक डॉ. पल्लवी कुमारी ने इस पहल के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "आज हम लोग बैंक ऑफ इंडिया का 120वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। हमने सोचा कि इस अवसर पर 120 पेड़ लगाकर इसे खास तरीके से मनाएं।" उन्होंने कहा कि आज से ही पितृ पक्ष की भी शुरुआत हो रही है, ऐसे में मातृ ऋण और पितृ ऋण के साथ-साथ 'धरती ऋण' चुकाने के लिए भी कुछ करना जरूरी था। उन्होंने 'जय पर्यावरण, जय बिहार' ग्रुप के अशोक कुमार का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

बैंक ऑफ इंडिया गया के आंचलिक उप प्रबंधक संतोष कुमार ने इस पहल को एक 'नोबल' काम बताते हुए कहा कि पेड़ लगाना जितना जरूरी है, उसकी सुरक्षा उससे भी ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों ने इन पेड़ों की सुरक्षा का प्रण लिया है।

समाज को प्रेरणा देने की अपील

इस कार्यक्रम में शामिल मध्य विद्यालय अमकोला मोहनपुर के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने बैंक ऑफ इंडिया की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों ने ब्रह्मयोनी पहाड़ पर पेड़ लगाकर और उनकी सुरक्षा की शपथ लेकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंक ऑफ इंडिया से प्रेरणा लेकर अन्य बैंककर्मी भी पेड़ लगाने का काम करेंगे।

इस मौके पर 'जय पर्यावरण, जय बिहार' ग्रुप के अशोक कुमार सहित बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी और कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

गया: परम ज्ञान निकेतन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

गया: गया शहर के माड़नपुर अक्षयवट स्थित परम ज्ञान निकेतन स्कूल में आज शिक्षक दिवस का समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल को बेहद खूबसूरती से सजाया गया था।

विद्यालय की सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह और प्राचार्य पिंटू कुमार के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, सभी ने मिलकर केक काटकर डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया।

समारोह की शुरुआत सेक्रेटरी राकेश कुमार सिन्हा और प्राचार्य पिंटू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर, सेक्रेटरी राकेश कुमार सिन्हा ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्राचार्य को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी और उन्हें अपने कार्य में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गया से एनआईए की बड़ी सफलता, अमृतसर हमले का मुख्य खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

गया: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गया जिले से एक खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी, जिसकी पहचान शरणजीत कुमार उर्फ सनी के रूप में हुई है, लंबे समय से फरार चल रहा था और भेष बदलकर गया के शेरघाटी इलाके में छिपा हुआ था।

एनआईए को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर, शुक्रवार देर रात शेरघाटी में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई। गोपालपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर चलाए गए इस अभियान में आतंकी शरणजीत को दबोच लिया गया।

कौन है शरणजीत कुमार और क्यों था वांछित?

एनआईए ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शरणजीत कुमार मार्च 2025 में हुए अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी है। वह पंजाब के गुरदासपुर जिले के भैनी बांगर गांव का रहने वाला है। जांच में खुलासा हुआ है कि 15 मार्च 2025 को हुए इस आतंकी हमले को अंजाम देने में उसकी सक्रिय भूमिका थी। एनआईए के अनुसार, इस हमले की साजिश यूरोप, अमेरिका और कनाडा में मौजूद अंतरराष्ट्रीय हैंडलरों द्वारा रची गई थी।

जांच में यह भी सामने आया है कि 1 मार्च 2025 को शरणजीत कुमार को गुरदासपुर में ग्रेनेड की एक खेप मिली थी, जिसे उसने हमले से ठीक दो दिन पहले गुरसिदक सिंह और विशाल गिल को सौंपा था।

भेष बदलकर चल रहा था सक्रिय

गिरफ्तारी से पहले शरणजीत अपनी पहचान छिपाने के लिए कभी ट्रक ड्राइवर तो कभी कोई अन्य रूप धारण कर रहा था। वह जीटी रोड के 'लाइन होटल' में अपना ठिकाना बनाए हुए था और वहीं से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था।

गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम आतंकी को आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ चंडीगढ़ लेकर रवाना हो गई है। हाल के दिनों में खालिस्तानी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।