पीड़ित सुनील यादव ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: डीआईजी कार्यालय पहुंचे पीड़ित सुनील यादव के संग भाजपा नेता व नमामि गंगे जिला संयोजक ने शिकायती पत्रक सौंप बिलरियागंज थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की बात कर रहे है तो वही उनकी मनसा के विपरीत बिलरियागंज थानाध्यक्ष लगातार जिला बदर, गौकशी, गैंगस्टर जैसे दर्ज मुकदमे के अपराधियों को संरक्षण दे रहे है, जिससे इन अपराधियों के हौसले बुलंद है। इन अपराधियों के द्वारा आए दिन अपहरण, रंगदारी जैसी वारदात को अंजाम दिया जा रहा जिसमे इनके द्वारा कोई कार्रवाई न करना सवालिया निशान खड़ा करता है।
वही पीड़ित ने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व कुछ अपराधिक किस्म के लोग धोखे से डरा धमकाकर मुझसे रंगदारी मांगने में सफल हो गए थे। हौसला बुलंद इन्हीं बदमाशों ने एक बार फिर से बिलरियागंज थाने के पास रंगदारी मांगने का प्रयास किया। जब पीड़ित वहां से अपनी जान बचाकर घर की तरफ भागा तो उन्होंने पीछा किया और हमला करके गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। जिसके बाद बाजार में मौजूद ग्रामीणों ने इन अपराधियों की पिटाई कर दी।
पीड़ित ने बताया कि इस मामले में बिलरियागंज थानाध्यक्ष को भी सूचित किया गया लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। वही भाजपा नेता अरविंद गुप्ता ने थानाध्यक्ष के स्थानांतरण सहित इन अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Sep 08 2025, 17:52