मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे गया जी विष्णुपद मंदिर में किया पूजा अर्चना, पितृपक्ष मेला की तैयारी का लिया जायजा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने गया जी पहुंचे है, सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विष्णुपद मंदिर पहुंचे जहां वे विष्णुपद के गर्भगृह में पूजा अर्चना किया, साथ ही उसके बाद पितृपक्ष मेला की तैयारी का निरीक्षण किया, फल्गु नदी, रबड़ डैम, देवघाट, सीताकुंड का भी निरीक्षण किया।

वही तैयारी का जायजा लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार गया समाहरणालय में बैठके किया, जहां वे पितृपक्ष मेला से संबंधित तैयारी और विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक किया, जिसमें डीएम एसएसपी सहित विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद थे

वही इसके बाद सीएम नीतीश कुमार आज चाकन्द जाएंगे जहां जीविका दीदी से भी संवाद करेंगे, वहीं कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे,

इसके बाद सीएम नीतीश कुमार बेलागंज जाएंगे जहां बेलागंज के पड़ाव मैदान में भरी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, बता दे कि यहां जदयू की विधायक मनोरमा देवी है, बेलागंज के पड़ाव मैदान में नीतीश कुमार भरी जनसभा को संबोधित करेंगे जहां उनके भाषण को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेगें, सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया है वही सीएम के आने से पहले और बाद में ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है.

गया में भाजपा नेत्री ने भू-माफिया से तंग आकर की आत्महत्या, परिवार ने शव रखकर सड़क किया जाम

गया: गयाजी के विष्णुपद थाना क्षेत्र में भू-माफिया के उत्पीड़न से तंग आकर भाजपा नेत्री निशा नंदन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उन्हें मकान बेचने के पूरे पैसे नहीं मिले थे, बावजूद इसके उन पर घर खाली करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

नवागढ़ी मोहल्ले की निवासी निशा नंदन के पति श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण अपना मकान ₹1 करोड़ 11 लाख में वैभव चंद सिंह को बेचा था। यह सौदा रूपेश सिंह नामक एक बिचौलिए के जरिए हुआ था। पति का आरोप है कि रजिस्ट्री के समय केवल ₹55 लाख दिए गए थे और बाकी की राशि एक साल के भीतर देने का वादा किया गया था।

पूरे पैसे नहीं मिलने पर बनाया जा रहा था दबाव

श्याम नंदन प्रसाद के अनुसार, एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें बाकी पैसे नहीं मिले। जब उन्होंने पैसे मांगे, तो खरीदार वैभव चंद सिंह और बिचौलिए रूपेश सिंह ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। उनके मुताबिक, दोनों ने कुछ साथियों के साथ मिलकर जबरन मकान खाली करवाने की धमकी दी, जिससे निशा नंदन गहरे तनाव में आ गईं और उन्होंने यह कदम उठाया।

निशा नंदन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आक्रोशित होकर परिवार और स्थानीय लोगों ने मंगलवार शाम माडनपुर-बाईपास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सिविल कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े 20 लाख से भी ज्यादा स्टांप पेपर लेकर अपराधी फरार, सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद

गयाजी: गयाजी शहर के सिविल कोर्ट के बाहर से स्टांप भेंडर लक्ष्मण अग्रवाल के पास रखे 20 लाख रुपए से भरी स्टांप पेपर को बाइक सवार अपराधियो ने लेकर फरार हो गया. स्टांप पेपर लेकर भागते सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद हो गई.

वही, इसकी सूचना पीड़िता ने डायल 112 की टीम को सूचना दिया, जहां मौके पर पहुंचकर जांच किया गया, इसके बाद वरीय अधिकारी को सूचना दी गई, घटना सिविल लाइन थाना से 300 मीटर की दूरी पर घटना घटी, सिविल कोर्ट के आसपास आईजी, डीएम और एसएसपी कार्यालय भी है, बावजूद इतनी बड़ी घटना घट गई।

घटना उस वक्त हुई जब सिविल कोर्ट बंद होने के बाद सिविल कोर्ट के बाहर स्टाफ भेंडर लक्ष्मण अग्रवाल अपने छोटी सी दुकान को बंद कर घर जाने को थे, जब अपनी दुकान को बंद कर रहे थे तभी दुकान से 20 लाख से भरी स्टांप पेपर को दुकान के बाहर अपने बाइक पर रख दिया जैसी ही वह दुकान में ताला लगने लगाया,

वैसे ही पहले से रेकी कर रहे दो बदमाश बाइक से पहुंचे जिसमें से एक पैदल ही बैग को उड़ा ले गए और अपने साथी के चलती बाइक पर बैठ गया और फरार हो गया तुरंत पीड़ित लक्ष्मण अग्रवाल भी कुछ दूर के लिए पीछा किया लेकिन वह सड़क पर ही गिर गए इसके बाद कुछ उनके साथियों के द्वारा भी अपराधियों के पीछा किया गया तब तक वह दुर्गाबाड़ी रोड होते हुए फरार हो गया, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई।

गया में 'ऑनलाइन पिंडदान' पर बढ़ा विरोध, ज्योतिषी और नमो फाउंडेशन ने कहा- "सनातन धर्म पर ही सारे प्रयोग क्यों?"

गया: पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले, बिहार सरकार के पर्यटन विकास विभाग निगम द्वारा शुरू की गई 'ऑनलाइन पिंडदान' सेवा का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। गयापाल पंडा और विभिन्न संगठनों के बाद, अब प्रसिद्ध ज्योतिषी ज्ञानेश मिश्रा भारद्वाज और नमो फाउंडेशन के संदीप मिश्रा ने भी इस कदम को सनातन धर्म की आस्था के खिलाफ बताया है।

'आस्था के साथ खिलवाड़'

प्रसिद्ध ज्योतिषी ज्ञानेश मिश्रा भारद्वाज ने कहा कि गया को 'विष्णु नगरी' के नाम से जाना जाता है और यहां पितृपक्ष में आकर पिंडदान करने का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि गया की भूमि पर आकर पिंडदान करने से ही पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है, लेकिन 'ऑनलाइन पिंडदान' इस आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने तर्क दिया कि जब तक कोई व्यक्ति इस मोक्ष भूमि पर आकर इसे स्पर्श नहीं करता, तब तक मोक्ष की कामना पूरी नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम आस्था को व्यापार में बदलने जैसा है, जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं।

'ऑनलाइन पिंडदान का कोई महत्व नहीं'

नमो फाउंडेशन के संदीप मिश्रा ने भी इस पहल का विरोध किया। उन्होंने गया के धार्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि गयासुर राक्षस को मिले वरदान के कारण यह भूमि मोक्ष प्रदान करती है और यहां भगवान विष्णु का दाहिना चरण विराजमान है। उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति खुद इस भूमि को स्पर्श नहीं करता, पिंड वेदियों को नहीं छूता और तर्पण नहीं करता, तब तक ऑनलाइन पिंडदान का कोई महत्व नहीं है।

उन्होंने कहा, "आखिर सारे प्रयोग सनातन धर्म के साथ ही क्यों किए जाते हैं?" उन्होंने सरकार, पर्यटन मंत्री और जिला प्रशासन से मांग की कि सनातन धर्म की आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि धर्म पुराणों में स्पष्ट है कि गया में श्राद्ध करने से ब्रह्म हत्या और गो हत्या जैसे पाप भी नष्ट हो जाते हैं, लेकिन यह लाभ तभी मिलता है जब व्यक्ति स्वयं यहां आकर कर्मकांड करे।

गया से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना, 'वोटर अधिकार यात्रा' में होंगे शामिल

गयाजी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को गयाजी से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए। पूर्व टाउन प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में करीब 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला गांधी मैदान, पटना की ओर निकला।

सुबह से ही गयाजी के नई गोदाम इलाके में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जहां से कार्यकर्ता पटना के लिए निकले। हाथों में कांग्रेस पार्टी के झंडे लिए और 'वोट चोर, गद्दी छोड़', 'भरो हुंकार, बदलो बिहार' जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

'वोट चोरी और संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई'

कांग्रेस नेता मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि वे सभी मतदाता के अधिकार और संविधान की रक्षा के लिए इस यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार में घूम-घूम कर लोगों को 'वोट चोरी' के खिलाफ जागरूक किया है।

श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जनता के वोट के अधिकार को छीनने का काम कर रही है। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग भी सरकार के इशारे पर काम कर रहा है, जो देश हित के लिए सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज पटना के गांधी मैदान में इस यात्रा का समापन हो रहा है, जिसमें महागठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि गया से गए हजारों कार्यकर्ता राहुल और तेजस्वी के हाथों को मजबूत करेंगे और जनता के अधिकार छीनने वाली सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे।

डेल्हा थाना में हत्या प्रयास का मामला, वरुण मांझी समय दो गिरफ्तार, लाठी डंडे से किया था हमला

गयाजी शहर के डेल्हा थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला आरोपी भी है.

इसकी खुलासा गयाजी के एसएसपी आनंद कुमार ने रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि 10 अगस्त 2025 को वादिनी के द्वारा थाने में फर्द बयान दिया गया था, कि जब यह अपने घर पर थे, तो वरुण मांझी अपने सहयोगियों के साथ आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जब मना किया गया तो जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडा एवं लोहे के रड से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस संबंध में लिखित आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया और मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

जांच के क्रम में सही पाए जाने पर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई और दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक महिला शामिल है. गिरफ्तार आरोपी वरुण मांझी और एक महिला है.

बिहार विधानसभा चुनाव में कुम्हार समाज के रणनीति: एकजुट होकर वोट करने का निर्णय, गोदावरी मोहल्ला में नई कार्यकारिणी का गठन

गयाजी: बिहार के गयाजी शहर के गोदावरी कुम्हार टोली स्थित राजेन्द्र मध्य विद्यालय में रविवार को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति दक्षिणी क्षेत्र माड़नपुर की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति दक्षिणी क्षेत्र माड़नपुर के अध्यक्ष विजय आनंद ने की और संचालन सचिव डॉक्टर सूरज देव चंद्रपाल उर्फ सूरज प्रजापति ने किया।

इस बैठक में सचिव डॉ0 सूरज देव चंद्रपाल उर्फ सूरज प्रजापति ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करना और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस बार संगठित होकर एक तरफा वोट करना है।

इस बैठक में गोदावरी मोहल्ला का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमे गणेश प्रजापति अध्यक्ष, मनोज प्रजापति उपाध्यक्ष, विनोद प्रजापति सचिव और सुभाष प्रजापति कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। महिला संगठन का सुनैना प्रजापति अध्यक्ष, शारदा प्रजापति सचिव और मंजू देवी कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित हुई।

इस बैठक में मोहन प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद, नागेश्वर प्रजापति, मुन्ना प्रजापति, तुलसी, संजय कुमार, छोटे लाल, संजय कुमार, रामदास प्रजापति, पिंटू कुमार, महिला अध्यक्ष मीना प्रजापति, रेणु रानी, इंदु प्रजापति, निशा नंदन, सुशीला देवी, दिनेश प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

RTPS काउंटर पर फर्जी आवेदन का खेल: बुलेट और हवाझुझ नाम से आवेदन, बाइक और विज्ञापन की फोटो लगाई; जांच शुरू

गया: गया जिले के डोभी अंचल कार्यालय में दो संदिग्ध आवेदन मिले हैं। ये आवेदन बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत संचालित RPTS काउंटर पर दाखिल किए गए थे। 

पहला आवेदन 15 अगस्त 2025 को दाखिल किया गया। इसमें आवेदक का नाम बुलेट, पिता का नाम फॉर्चुनर और माता का नाम डिफेंडर दर्ज है। आवेदक ने अपना पता कोठवारा गांव, पचरतन पंचायत का दिया है। साक्ष्य के रूप में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की फोटो लगाई गई है।

दूसरा आवेदन 19 अगस्त 2025 का है। इसमें आवेदक का नाम हवाझुझ, पिता का नाम किसी क्विज और माता का नाम भाव क्विज लिखा गया है। पता मुसेहना वार्ड नंबर 7, कुरमांवा पंचायत दिया गया है। इस आवेदन में कुशल युवा कार्यक्रम के विज्ञापन की फोटो लगाई गई है। राजस्व कर्मचारियों की जांच में पाया गया कि दोनों आवेदन जानबूझकर गलत मंशा से किए गए हैं। इनका उद्देश्य सरकार और सरकारी कर्मियों की छवि खराब करना है। 

इससे सरकारी कामकाज में बाधा पहुंची है। डोभी के अंचल अधिकारी ने आवेदन करने वालों और अन्य शामिल लोगों की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में युवा मोर्चा का गया में प्रदर्शन

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता पर कांग्रेस नेता द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) गया (पूर्वी) के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इस घटना के विरोध में कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर काला पट्टी बांधकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंका।

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमर शेखर ने कहा कि कांग्रेस नेता का यह बयान भारतीय राजनीति के गिरते स्तर का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास मुद्दों का अभाव है और इसलिए वह व्यक्तिगत हमलों की राजनीति पर उतर आई है। अमर शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान पूरे देश का अपमान है और जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।

कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

इस विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो के जिला महामंत्री आदित्य वर्धन, सागर सचदेवा, आशीष पाठक और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से इस बयान के लिए तुरंत माफी मांगने की मांग की। भाजयुमो ने चेतावनी दी है कि यदि माफी नहीं मांगी जाती है, तो देश भर में विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।

युवा मोर्चा ने जनता से भी इस तरह की अमर्यादित राजनीति का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की अपील की है ताकि राष्ट्र की गरिमा बनी रहे।

वियतनाम में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुबोध कुमार को मिला होमियो लीजेंड अवॉर्ड

गयाजी: जिले के वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध किसान हेमियो क्लिनिक के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. सुबोध कुमार को

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होमियो लीजेंड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें 22 अगस्त 2025 को वियतनाम इंटरनेशनल होम्योपैथिक समिट में प्रदान किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वेल्सन होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें कई देशों के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक, शोधकर्ता शामिल हुए थे।

बताते चले कि डॉ.सुबोध कुमार को यह सम्मान उनके दीर्घकालिक समर्पण, चिकित्सा के प्रति प्रतिबद्धता और गंभीर रोगों के प्रभावशाली होम्योपैथिक उपचार में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया गया है। वे वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सुलभ और प्रभावी होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे हैं। डॉ॰ सुबोध कुमार ने पथरी ,गठिया, सायटिका, त्वचा, किडनी, महिला बांझपन, बबासीर, मूत्र रोग, बच्चों के जटिल रोगों के सफल उपचार से चिकित्सा क्षेत्र में खास पहचान बनाई है। इस सम्मान के लिए चयन होने की सूचना मिलते ही वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रों के लोगो में खुशी की लहर है.

कई चिकित्सक संघों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में पूर्व मुखिया शंभू शरण शर्मा , सेवानिवृत चिकित्सक डॉ. विपिन कुमार, डॉ. विद्या भूषण, डॉ॰ एस कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद ,प्रभाकर कुमार सहित कई प्रबुद्धजनों ने डॉ. सुबोध कुमार को बधाई दी है। डॉ. सुबोध कुमार ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे वजीरगंज क्षेत्र के लिए है।