गया में भाजपा नेत्री ने भू-माफिया से तंग आकर की आत्महत्या, परिवार ने शव रखकर सड़क किया जाम
![]()
गया: गयाजी के विष्णुपद थाना क्षेत्र में भू-माफिया के उत्पीड़न से तंग आकर भाजपा नेत्री निशा नंदन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उन्हें मकान बेचने के पूरे पैसे नहीं मिले थे, बावजूद इसके उन पर घर खाली करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था।
नवागढ़ी मोहल्ले की निवासी निशा नंदन के पति श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण अपना मकान ₹1 करोड़ 11 लाख में वैभव चंद सिंह को बेचा था। यह सौदा रूपेश सिंह नामक एक बिचौलिए के जरिए हुआ था। पति का आरोप है कि रजिस्ट्री के समय केवल ₹55 लाख दिए गए थे और बाकी की राशि एक साल के भीतर देने का वादा किया गया था।
पूरे पैसे नहीं मिलने पर बनाया जा रहा था दबाव
श्याम नंदन प्रसाद के अनुसार, एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें बाकी पैसे नहीं मिले। जब उन्होंने पैसे मांगे, तो खरीदार वैभव चंद सिंह और बिचौलिए रूपेश सिंह ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। उनके मुताबिक, दोनों ने कुछ साथियों के साथ मिलकर जबरन मकान खाली करवाने की धमकी दी, जिससे निशा नंदन गहरे तनाव में आ गईं और उन्होंने यह कदम उठाया।
निशा नंदन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आक्रोशित होकर परिवार और स्थानीय लोगों ने मंगलवार शाम माडनपुर-बाईपास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
3 hours ago