सिविल कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े 20 लाख से भी ज्यादा स्टांप पेपर लेकर अपराधी फरार, सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद
![]()
गयाजी: गयाजी शहर के सिविल कोर्ट के बाहर से स्टांप भेंडर लक्ष्मण अग्रवाल के पास रखे 20 लाख रुपए से भरी स्टांप पेपर को बाइक सवार अपराधियो ने लेकर फरार हो गया. स्टांप पेपर लेकर भागते सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद हो गई.
वही, इसकी सूचना पीड़िता ने डायल 112 की टीम को सूचना दिया, जहां मौके पर पहुंचकर जांच किया गया, इसके बाद वरीय अधिकारी को सूचना दी गई, घटना सिविल लाइन थाना से 300 मीटर की दूरी पर घटना घटी, सिविल कोर्ट के आसपास आईजी, डीएम और एसएसपी कार्यालय भी है, बावजूद इतनी बड़ी घटना घट गई।
घटना उस वक्त हुई जब सिविल कोर्ट बंद होने के बाद सिविल कोर्ट के बाहर स्टाफ भेंडर लक्ष्मण अग्रवाल अपने छोटी सी दुकान को बंद कर घर जाने को थे, जब अपनी दुकान को बंद कर रहे थे तभी दुकान से 20 लाख से भरी स्टांप पेपर को दुकान के बाहर अपने बाइक पर रख दिया जैसी ही वह दुकान में ताला लगने लगाया,
वैसे ही पहले से रेकी कर रहे दो बदमाश बाइक से पहुंचे जिसमें से एक पैदल ही बैग को उड़ा ले गए और अपने साथी के चलती बाइक पर बैठ गया और फरार हो गया तुरंत पीड़ित लक्ष्मण अग्रवाल भी कुछ दूर के लिए पीछा किया लेकिन वह सड़क पर ही गिर गए इसके बाद कुछ उनके साथियों के द्वारा भी अपराधियों के पीछा किया गया तब तक वह दुर्गाबाड़ी रोड होते हुए फरार हो गया, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई।
6 hours ago