गया से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना, 'वोटर अधिकार यात्रा' में होंगे शामिल
गयाजी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन समारोह में शामिल होने के लिए सोमवार को गयाजी से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए। पूर्व टाउन प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में करीब 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला गांधी मैदान, पटना की ओर निकला।
सुबह से ही गयाजी के नई गोदाम इलाके में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जहां से कार्यकर्ता पटना के लिए निकले। हाथों में कांग्रेस पार्टी के झंडे लिए और 'वोट चोर, गद्दी छोड़', 'भरो हुंकार, बदलो बिहार' जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
'वोट चोरी और संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई'
कांग्रेस नेता मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि वे सभी मतदाता के अधिकार और संविधान की रक्षा के लिए इस यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार में घूम-घूम कर लोगों को 'वोट चोरी' के खिलाफ जागरूक किया है।
श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जनता के वोट के अधिकार को छीनने का काम कर रही है। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग भी सरकार के इशारे पर काम कर रहा है, जो देश हित के लिए सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज पटना के गांधी मैदान में इस यात्रा का समापन हो रहा है, जिसमें महागठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि गया से गए हजारों कार्यकर्ता राहुल और तेजस्वी के हाथों को मजबूत करेंगे और जनता के अधिकार छीनने वाली सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे।
Sep 02 2025, 20:17