धन्य हो गया मेरा जीवन पन्ना टावर के मकान में काव्य पाठ संग अतुल के प्रथम काव्य संग्रह ज्ञान गंगा का हुआ भव्य विमोचन

उपेन्द्र पांडेय।आजमगढ़। हरिऔध कला भवन में पन्ना टावर के मालिक अतुल अग्रवाल की प्रथम काव्य संग्रह पुस्तक ज्ञान गंगा का विमोचन के साथ ही कवि सम्मेलन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जहां सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि डीआईजी सुनील कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण चिराग जैन, पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरिकेश यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से किया गया। जिसके बाद आए हुए अतिथियों व कवियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही सभी लोगों ने ज्ञान गंगा पुस्तक का भव्य तरीके से लोकार्पण किया। वही विमोचन से पूर्व जब अतुल अग्रवाल ने अपनी पुस्तक ज्ञान गंगा की रचना मेरा जीवन धन्य हो गया पन्ना टावर के मकान में सुनाई तो पूरा हाल तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

अतुल अग्रवाल की प्रथम काव्य संग्रह के लिए आए अतिथियों ने बाधाई देते हुए उनको सम्मानित भी किया। वही अतुल ने कहा कि अपने मित्र चंदन अग्रवाल और उमेश चंद पाठक की बातों से प्रभावित होकर उन्होंने लिखना शुरू किया और आज उनका यह सपना साकार हो गया। इस दौरान कवि राजेंद्र मालवीय इटारसी, बिहारी लाल अम्बर प्रयागराज व नामी चिरैयाकोटी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर गीता सिंह और संचालन गीतकार वैभव वर्मा ने किया।

इस दौरान अतुल अग्रवाल के परिवार के सदस्याओं में पत्नी मंजू अग्रवाल, पुत्र श्रेय अग्रवाल, बहू प्रिया अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों सहित सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान रोटरी क्लब सचिव रवि शंकर प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल, श्रीकृष्ण गौशाला समिति अध्य्क्ष अनूप अग्रवाल, अग्रसेन न्यास ट्रस्ट से सुधीर अग्रवाल, सुदर्शन दास अग्रवाल, सुनील अग्रवाल और श्रीनाथ श्याम भक्त मंडल से सुमित गोयल, मानस अग्रवाल, डेविड अग्रवाल, समाजसेवी ऋत्विक जयसवाल, विनीत सिंह रिशु आदि उपस्थित रहें।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने कांग्रेस कार्यालय के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया


उपेन्द्र पांडेय,आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा कांग्रेस जिला कार्यालय के सामने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता को अभद्र गालियां देने के बाद से देश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है ।

लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए प्रधानमंत्री के प्रति कांग्रेस शहजादे राहुल गांधी द्वारा लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और अब तो कांग्रेस के मंच से भद्दी गालियां देने का काम राहुल गांधी द्वारा करवाया जा रहा है । यह सिर्फ लोकतांत्रिक तरीके से चुने प्रधानमंत्री और उनकी माता का अपमान नहीं है बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और बाबा साहेब के द्वारा लिखित संविधान का अपमान है। राहुल गांधी को इस कृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

इस अवसर पर पूनम सिंह, विभा बर्नवाल उषा आर्या, अन्जना सिंह, अमित लता सिंह, सुमन सिंह राजपूत, निरूपमा पाठक, सारिका सिंह, प्रगति सिंह,रेनू गोस्वामी, रानी चौरसिया, रेखा सिंह, रागीनी तिवारी, ध्यानी यादव, धर्मशीला, कुशुम लता बौद्ध, पूनम मौर्या, अल्का सिंह, श्याम प्रभा ,मंजू द्विवेदी, अपर्णा यादव, शारिका, गीता विश्वकर्मा, अपर्णा राय मौजूद रहीं।

गोवंशों के संरक्षण के साथ ही गोवंशों का संवर्धन अत्यन्त जरूरी है: मण्डलायुक्त

गो आधारित कृषि के माध्यम से जटिल बीमारियों से बचाव के साथ ग्लोबल वार्मिंग से भी बचा जा सकता है: अध्यक्ष, गो सेवा आयोग

गो हत्यारों एवं गो तस्करों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जा रही है: डीआईजी

उपेन्द्र पांडेय

आज़मगढ़ :मण्डलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय सभागार में मण्डल स्तरीय गोवंश अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल के जनपदों में विगत वर्षों में पशु पालन विशेष रूप से गो पालन में जो कमी आई है उसे पूरा करने के लिए तत्काल एक कार्ययोजना बनाई जाय तथा क्रमवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए गोवंश पालन की कमी को पूरा कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा गोवंशों के पालन एवं संरक्षण पर शासन से पर्याप्त सहायता राशि प्राप्त होती है, इसलिये इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय तथा अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गोवंशों का संरक्षण एवं संवर्धन कराया जाय।

मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि कृषि में उत्पादकता बढ़ाने में गोवंश का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए कृषकों को गो आधारित कृषि के प्रति जागरुक किया जाय। उन्होंने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को अन्य विभागों के अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क में रहने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उससे अवगत करायें ताकि उसका सम्यक निकराकरण कराया जा सके। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि गोवंशों के साथ ही अन्य पशुओं का टीकाकरण एवं उपचार समय से करना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जनपद में भूसा भण्डारण हेतु समय से टेंडर और खरीद नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि मानव समाज में गोवंश की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने, ग्लोबल वार्मिंग से बचने, एक स्वास्थ समाज की संरचना आदि में गोवंशों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि धरती को बचाना आज हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है और यह तभी संभव है जब हम रासायनिक खेती के बजाय गो आधारित कृषि को अपनायें। उन्होंने पशुपालन, कृषि सहित अन्य विभागों को निर्देश दिया कि गो आधारित कृषि के लाभों से अवगत कराते हुए कृषकों को इसके लिए प्रेरित करें। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष गुप्ता ने सरकार द्वारा संचालित जीवामृत योजना की चर्चा के दौरान कहा कि गोवंशों के मूत्र और गोबर को सुरक्षित एकत्र करने के लिए इस योजना के तहत पक्का कैटल शेड का निर्माण कराया जा रहा है। गुप्ता ने गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में कई हरे चारे की प्रजातियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पशुचर की भूमि पर इन चारों की बुवाई कर आसानी से पौष्टिक हरा चारा प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बायोगैस लगवाकर गोशालाओं और गो आश्रय स्थलों से गोबर प्राप्त कर इस सदुपयोग किया जाय। उन्होंने गौ आधारित कृषि पर जोर देते हुए कहा कि इससे भूमि को संरक्षण मिलता है, उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है तथा प्रदूषण भी नियन्त्रित रहता है। उन्होंने कहा कि यदि किसान प्राकृतिक गो आधारित कृषि को अपनाता है तो गोवंशों के निराश्रित होने की संभावना भी स्वतः समाप्त हो जायेगी। गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश की अर्थ व्यवस्था का आधार गाय, गांव और किसान हैं, इसलिए इस पर पूरी गंभीरता से विचार करते हुए गो आधारित प्राकृतिक खेती की जाय तथा गोवंशों के प्रति पूरी संवेदना रखी जाय।

गुप्ता ने मण्डल के जनपदों में स्थापित गो आश्रय स्थलों, भूसा भण्डारण, हरे चारे की व्यवस्था, पशुचर की उपलब्ध भूमि, अतिक्रमणमुक्त कराई गयी भूमि, अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने की अद्यतन प्रगति, कुल गोवंशों की तहसीलवार सूचना, गो आश्रय स्थलों में उपलब्ध सुविधाओं आदि का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया।

डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मण्डल के तीनों जनपदों में गोवंशों की हत्या रोकने एवं गो तस्करी रोकने की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों जनपद में इस वर्ष 86 मुकदमें दर्ज किए गये है, 46 मुल्जिमों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि गो हत्यारों एवं गो तस्करों के विरुद्ध गुण्डा ऐक्ट, गैंगेस्टर ऐक्ट आदि की कार्यवाही के साथ सम्पत्ति जब्त किए जाने की कार्यवाही भी गयी है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति प्रभावी कार्यवाही की गयी है। इससे पूर्व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद में स्थापित गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों हेतु की गयी व्यवस्थाओं, वृक्षारोपण कार्यक्रम, पशुचर भूमि पर हरे चारे की बुवाई आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक को उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल व जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह, सदस्यगण राजेश सिंह सैंगर, दीपक गोयल एवं रमाकान्त उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर निदेशक, पशु पालन डा. नीरज कुमार गौतम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ मुकेश गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बलिया डा. सुशील कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मऊ डा. रामबचन चौरसिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

79वें स्वतन्त्रता दिवस पर मण्डलायुक्त ने कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::देश के अमर शहीदों के प्रति आदर भाव रखें और उनके सपनों को सकारात्मक रूप से आगे बढ़ायें।हमें जो आजादी अपने पूर्वजों से मिली है, उसके महत्व को समझें, गलत के प्रति आवाज हमेशा उठाये। विवेक ने देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतन्त्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाले 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय पर ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया। उन्होंने 79वें स्वतन्त्रता के उपलक्ष में कार्यालय सभागार में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने बिना किसी भेदभाव के आपसी सहयोग और सामंजस्य से सामूहिक रूप से देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहूति देकर देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि देश को आजाद करा कर एक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र की स्थापना करना देश के अमर शहीदों का सपना था। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे समाज में कई कुरीतियॉं और अन्धविश्वास हैं जो उनकी आजादी में बाध्यकारी हैं। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि इन कुरीतियों और अन्धविश्वास आदि से समाज को आजाद कराने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से आजादी की लड़ाई एक सतत् प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी भी वह चीज जो अधिकारों में बाध्यकारी हैं उसका विरोध करना होगा। मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में देश के अमर शहीदों के प्रति सदैव आदरभाव रखा जाय, उनको याद किया जाय। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि आज का दिन केवल स्वतन्त्रता का ही दिन नहीं है, बल्कि यह आत्मचिन्तन और आत्ममंथन का भी दिन है। उन्होंने कहा कि देश के आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले हमारे पर्वूजों ने देशहित के लिए जो सपना देखा था, उसे साकार करने में हम अपना कितना योगदान दे पाये हैं, इस पर आज हमें आत्ममंथन करना जरूरी है। इसी के साथ शहीदों के सपनों को हम किस प्रकार से सकारात्मक रूप से आगे बढ़ा सकते है और देश के अन्तिम व्यक्ति को आजादी का एहसास करा सकते हैं, इस पर आत्मचिन्तन किया जाय। मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि अपने अपने परिवार में, पास पड़ोस में, गांव मुहल्ले में स्वतन्त्रता संग्राम और वीर शहीदों के बारे में जानकारी दें ताकि आजादी के महत्व को समझा जा सके। उल्लेखनीय है कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रमों में मण्डलायुक्त द्वारा सपरिवार प्रतिभाग किया गया। उन्हांेने कहा कि आजादी मिलना सबसे बड़ा वरदान है और स्वतन्त्रता दिवस सबसे बड़ा पर्व है।

इससे पूर्व मण्डलायुक्त की पत्नी प्रियंका ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्वजों के त्योग और बलिदान से हमें जो आजादी मिली है उसके महत्व को समझा जाये। श्रीमती प्रियंका ने कहा जहॉं जो भी गलत पाया जाय उसका विरोध किया जाय, उसके विरुद्ध संघर्ष किया जाय, और यह संघर्ष अपने घर से भी शुरू किया जा सकता है। गलत के प्रति आवाज हमेशा उठायें।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व सूचना अधिकारी रियाज़ आलम ने किया। स्वतनत्रता दिवस समारोह में स्थानीय जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से ‘‘सलाम उन शहीदों को जो खो गये, वतन को जगा कर वो खुद सो गये’’ गीत प्रस्तुत किया गया, जो काफी सराहनीय रहा। इसके अतिरिक्त अपर निदेशक, अभियोजन बीपी पाण्डेय, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता अजीत सिंह व रामप्रकाश त्रिपाठी आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त कर्मचारी, मण्डलायुक्त के पुत्रगण अभिज्ञान आनन्द एवं सिद्धार्थ सोहम, जीजीआईसी की अध्यापिकाओं, छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विशेष सचिव, पशुधन ने की मण्डल स्तर पर विभागीय समीक्षा,

उपेन्द्र पांडेय

आज़मगढ़ ::प्रदेश के विशेष सचिव, पशुधन देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने वृहस्पतिवार को आयुक्त सभागार में मण्डलीय विभागीय समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को बरसात के दिनों में बैठने की दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए बरसात को दृष्टिगत रखते हुए सभी गोआश्रय स्थलों में 500 से 1000 वर्गफीट में ईंट का पक्का चबूतरा तत्काल बनवाया जाय। विशेष सचिव ने निर्देश दिया कि वृहद गो संरक्षण केन्दों का निर्माण समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा जो पूर्ण हो गये हैं उसे तत्काल संचालित किया जाय। उन्होंने गोआश्रय स्थलों से सम्बद्ध चारागाह भूमि पर चारा बुवाई की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि चारागाह की ऐसी भूमि जिस पर अवैध अतिक्रमण है उसे अतिक्रमणमुक्त कराया जाय। चारागाह की जो जमीन अतिक्रमणमुक्त एवं टैग्ड है उस भूमि पर हरे चारे की बुवाई की जाय, जिससे हरा चारा आच्छान का क्षेत्रफल बढ़ सके। विशेष सचिव श्री पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिया कि चारागाह की जमीन के चारों तरफ मेड़बन्दी कराकर उस पर पाकड़, सुबबुल एवं अन्य पशु चारा प्रजाति के पेड़ लगाये जायें। समीक्षा में पाया गया कि बलिया एवं मऊ में गोचर भूमि कब्जामुक्त होने के पश्चात भी कम क्षेत्रफल में हरे चारे की बुवाई की गयी है। इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सम्बन्धित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल इस ओर ध्यान देकर बुवाई का क्षेत्रफल बढ़ाना सुनिश्चित किया जाय। विशेष सचिव ने निर्देश दिया कि जिन गोआश्रय स्थलों में बरसात का पानी एकत्र हो गया है और कीचड़ हो गया है, वहॉं से गोवंशों को दूसरे स्थलो पर स्थानान्तरित कर व्यवस्थायें सुदृढ़ कराई जाय। उन्होने इयर टैगिंग तथा पशुधन एप पर पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अब तक जितना टैग प्राप्त हुआ है उसको भारत पशुधन पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराया जाये। उन्होंने कहा कि पूर्व में चयनित वैक्सीनेटर एवं पैरावेट जो वर्तमान में अक्रियाशील हैं उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क करें तथा पूर्व में किए गये टैगिंग का डाटा प्राप्त कर पोर्टल पर पंजीकृत किया जाय।

मण्डलायुक्त विवेक ने समीक्षा बैठक में कहा कि गोवंश संरक्षण संवेदनशीलता एवं शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है, इसलिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कराये जाने के दृष्टिगत सभी उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार अपने अपने क्षेत्र के गोआश्रय स्थलों का अवश्य निरीक्षण करें। निरीक्षण में यदि कोई कमी पाई जाती है तो तत्परता से सुधार कराया जाय। मण्डलायुक्त ने पशुओं के टीकाकरण की समीक्षा में जनपद मऊ की प्रगति कम मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल इस ओर ध्यान देकर अपेक्षित प्रगति लाई जाय तथा निर्धारित समयावधि में शत प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय। समीक्षा में पशुधन बीमा, कृत्रिम गर्भाधान, कुक्कुट विकास नीति, बैकयार्ड पोल्ट्री कार्यक्रम आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी-प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर निदेशक, पशुपालन डॉ. नीरज कुमार गौतम, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, आजमगढ़ डॉ. मुकेश गुप्ता, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मऊ डा. आरपी चौरसिया, डीपीआरओ आजमगढ़ पवन कुमार, तीनों जनपद के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थे।

प्राइवेट बस के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर चौकी पर दिया प्रार्थना पत्र

उपेन्द्र कुमार

आजमगढ़। धमकी देकर प्राइवेट बस संचालकों ने सरकारी बसों से उतार ली सवारी, अधिकारियों की मेहरबानी से रोडवेजकर्मियों में आक्रोश, प्रदर्शन कर चौकी में दी तहरीर। बतादे की आजमगढ़ में मंगलवार को रोडवेज कर्मचारी उस वक्त धरने पर बैठ गए जब दिल्ली को जाने वाली बलिया डिपो बस चालक गुड्डू कुमार और बेल्थरा रोड डिपो बस चालक अशोक कुमार से गाली गलौज करते हुए कुछ प्राइवेट गाड़ियों के संचालकों ने धमका कर बस में बैठी सवारी को कम किराए में दिल्ली पहुंचाने की बात कहकर अपनी ए.सी गाड़ी में लेकर चलें गए।

इसकी सूचना मिलते ही आक्रोषित रोडवेज कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रवेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने उक्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर रोडवेज पुलिस चौकी गेट पर धरना दे दिया।

अध्यक्ष परवेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरटीओ व एआरटीओ की मेहरबानी से लगातार रोडवेज के आसपास प्राइवेट वाहन स्वामियों और उनके चालकों द्वारा डग्गामारी हो रही है। जिसके चलते परिवहन विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। घंटों तक चले धरने को मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक और अपर पुलिस अधीक्षक के दूरभाष कार्यवाही के आश्वाशन पर स्थगित कर दिया गया।

मुंशी प्रेमचन्द्र की जयंती पर मेधावियों का उत्साहवर्धन

उपेन्द्र कुमार

आजमगढ़। शहर के हरिबंशपुर स्थित एक होटल के सभागार में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, आजमगढ़ के तत्वधान में मुंशी प्रेमचंद्र जयंती और कायस्थ परिवार मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर अतिथि पहुंचे मेयर डॉक्टर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरंजीव संजीव वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से भगवान चित्रगुप्त व मुंशी प्रेमचन्द्र के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर हुआ। जिसके बाद सांस्कृतिक और बौद्धिक कार्यक्रमों के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को स्व: सुशीला श्रीवास्तव स्व: रामजी लाल स्मृति छात्रवृति वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुंशी प्रेमचन्द्र के बारे में जो कुछ भी कहा जाए कम है। उनकी हर कहानी उपन्यास को पढ़कर भी दो टूक में समेट नहीं सकते, इन्हें भारत का शेक्सपियर भी कहा जाता है।

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरंजीव संजीव वर्मा ने कहा कि देश भ्रमण पर निकला हू ताकि इस मंच के माध्यम से कायस्थों को एकजुट कर उन्हें सामाजिक और राजनैतिक भागीदारी दिला सकू। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर निरंकार प्रसाद श्रीवास्तव और संचालन अरविंद चित्रांश ने किया।

इस दौरान जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, राय अनूप कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपूर्व श्रीवास्तव रहे।

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण, 12 अधिकारी मिले अनुपस्थित

उपेन्द्र पांडेय

आज़मगढ़ :: मण्डलायुक्त विवेक तथा डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 12 अधिकारी अनुपस्थित मिले। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों का इस आशय का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया कि ‘नो वर्क, नो पे’ के सिद्धान्त के तहत उनका वेतन अवरुद्ध करते हुए उनकी अनाधिकृत अनुपस्थिति को उनकी ‘सेवा में व्यवधान’ क्यों न माना जाय। अनुपस्थित अधिकारियों में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता, विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी रानी की सराय, बीडीओ पल्हनी, बीडीओ रानी की सराय, बीडीओ सठियांव, सहायक विकास अधिकारी कृषि, चकबन्दी अधिकारी जहानागंज, चकबन्दी अधिकारी सठियांव तथा चकबन्दी अधिकारी सगड़ी सम्मिलित हैं।

मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने इस अवसर पर आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को भी सुना तथा समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तरण समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। आमजन से समस्याओं की सुनवाई के दौरान ग्राम परसूपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवगत कराया गया कि गांव की नवीन परती पर अवैध अतिक्रमण किया गया है, जिसे अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु मा. उच्च न्यायालय द्वारा 6 माह पूर्व आदेश पारित किया गया है, परन्तु लगातार प्रयास के बाद भी उक्त भूमि को अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया है। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी, सदर नरेन्द्र कुमार गंगवार को निर्देश दिया कि प्रकरण मंे सम्बन्धित लेखपाल की भूमिका की जॉंच कर आख्या दें।

इसी प्रकार कस्बा मुबारकपुर निवासी मुहम्मद सालिम द्वारा इस आशय का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि उनके द्वारा अपने तीन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र हेतु गत फरवरी माह में आवेदन किया गया है, जिस पर उपजिलाधिकारी, सदर द्वारा ईओ मुबारकपुर से रिपोर्ट मांगी गयी, परन्तु बार-बार नगर पालिका कार्यालय से सम्पर्क किए जाने के बावजूद कई माह बाद भी नगर पालिका परिषद मुबारकपुर से कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है। मण्डलायुक्त विवेक ने इसे गंभीरता लेते हुए उपलिाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि मामले की जॉंच कर दोषी कार्मिकों को चिन्हित करें तथा तीन दिन के अन्दर आख्या दें। जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान ग्राम दूधनारा निवासी अशोक द्वार प्रार्थना पत्र दिया गया कि उपजिलाधिकारी के न्यायालय से आदेश पारित होने के उपरान्त भी बार-बार सम्पर्क किए जाने बाद भी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा पत्थर नसब की कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसके नतीजे में उनकी जमीन खाली पड़ी हुई है तथा उन्हें काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। गत मई माह से प्रकरण लम्बित मिलने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त किया तथा एसडीएम को त्वरित निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान दोनों अधिकारियों के समक्ष राजस्व के 47, पुलिस के 4 तथा विकास से सम्बन्धित एक प्रार्थना कुल 53 प्रार्थना प्रस्तुत किये गये। मण्डलायुक्त व डीआईजी द्वारा 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई किया तथा आगामी दिनों के पड़ने वाले त्योहारों, प्रतियोगी परीक्षाओं आदि अवसरों पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।

*तथाकथित पत्रकार शरद पर मुकदमा हुआ दर्ज*

उपेन्द्र पांडेय

आजमगढ़। तथाकथित पत्रकार शरद पर मारपीट व अपमानित करने के मामले में शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा। बता दे कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुटोला निवासी पदमाकर पाठक ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। आरोप है कि तथाकथित पत्रकार शरद गुप्ता आए दिन अपनी पत्रकारिता की धौंस दिखाते रहता है।

गुरुवार की देर शाम सिविल लाइन पुलिस चौकी के ठीक सामने बरगद के पेड़ के नीचे खड़े होकर पदमाकर किसी से बातचीत कर रहे थे कि तभी कही से शरद गुप्ता आया और उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

पहले शरद ने अपशब्द कहा तो पीड़ित पदमाकर ने अनदेखा कर दिया। लेकिन शरद उन्हें अंडित पंडित मांगकर खाने वाले लोग कहकर अपमानित करने लगा। जब पदमाकर ने मना किया तो शरद ने रंजिशन पदमाकर के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए मां बहन की भद्दी भद्दी गालियों के साथ लात मुक्कों से मारना शुरू कर दिया।

वहां मौजूद लोगो ने बीच बचाव करने का प्रयास भी किया लेकिन शरद इतने के बाद भी नहीं रुका उसने वहां रखी पुलिस की कुर्सी उठाकर हमला किया और अपनी बेल्ट निकाली और उससे भी मारने पीटने लगा।

आरोप है कि शरद इस तरह की बदसलूकी पहले भी पीड़ित के साथ कर चुका है। वही इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर शहर कोतवाली में खत्रीटोला चौक निवासी शरद गुप्ता के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के सौजन्य से पण्डित चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर लगवाई गई छतरी

उपेन्द्र पांडेय,आजमगढ़।ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में बुधवार को तिलक एवं आजाद जयंती मनाई गयी।प्रातः 7 बजे हर्रा की चुंगी स्थित अमर शहीद प0 चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ साथ प्रतिमा पर लगवाई गई छतरी का अनावरण किया गया।

ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के सौजन्य से लगाई गई छतरी का अनावरण संरक्षक मण्डल के सदस्य इंजीनियरिंग कैलाश नाथ चतुर्वेदी ने किया एवं कहा कि अमर शाहिद पण्डित चन्द्र शेखर आजाद हमारे समाज के आदर्श है उनकी प्रतिमा पर छतरी लगाना उनके प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का प्रतीक है।

इस दौरान ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने कहा कि पण्डित चन्द्र शेखर आजाद ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश की स्वतन्त्रता में अपना अमूल्य योगदान दिया है ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम अपने अमर शहीदों को याद करें और उनके बताए रास्ते पर चलने की कोशिश करें।

इस दौरान ब्राह्मण समाज कल्याण के अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय, महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी,विश्वदेव उपाध्याय,सतीश मिश्र,गिरीश चतुर्वेदी,राम कवल चतुर्वेदी,गोविंद दुबे,उपेंद्र दत्त शुक्ला,राजन पाण्डेय ,निशीथ रंजन तिवारी , घनश्याम उपाध्याय, प्रवेश दीक्षित,आर्या कांत मिश्रा, हेमन्त पाण्डेय, सुधाकर उपाध्याय, तारकेश्वर मिश्रा,आनन्द उपाध्याय आदि ने पण्डित चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।