भारत सरकार की टीम ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो (सीबीएचआई) की तीन सदस्यीय टीम द्वारा 13 एवं 14 अगस्त को जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में डाटा प्रविष्टि की स्थिति संचारी व गैर संचारी रोग, स्वास्थ्य इकाईयों के स्टाक रजिस्टर एवं स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धी दस्तावेजों का निरीक्षण किया जाएगा। टीम का नेतृत्व श्रीमती दीक्षा सचदेवा उप निदेशक केन्द्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो द्वारा किया गया। टीम के अन्य सदस्य सांख्यिकीय अधिकारी शेष कुमार मौर्य एवं सुश्री स्वाती सिंह उपस्थित रहे। टीम ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं जिला पुरूष चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि की विवेचना की गई, तत्पश्चात् मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त स्वास्थ्य इकाईयों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि ओपीडी व आईपीडी में उपचारित रोगियों की बीमारी का वर्णन सम्बन्धित चिकित्सालय में प्रतिदिन संकलित किया जाये एवं उसकी मासिक रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें।

जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के समय ओपीडी व आईपीडी, रोगी रजिस्टर एवं गैर संचारी रोगों के रजिस्टर एवं स्टाक बुक व अन्य रिकार्ड का परीक्षण किया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो की टीम को जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राज कुमार एवं सहायक शोध अधिकारी राजकमल द्वारा जनपद स्तर पर सहयोग प्रदान किया गया। जिला चिकित्सालय निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० इन्द्र सिंह, डा० पवन वर्मा, हॉस्पिटल मैनेजर डा० कीर्ति नैना द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

भाई बहन के पवित्र पर्व की पूर्व संध्या पर विद्यालय में रक्षा बंधन का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज मे भाई बहन के पवित्र पर्व की पूर्व संध्या पर विद्यालय में रक्षा बंधन का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय की बहनों ने अपने छात्र भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर उनकी लंबी उम्र व परीक्षा में सफलता की कामना की, इस मौके पर छात्र भाइयों ने भी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया तथा उपहार भेंट किए।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर विद्यालय की छात्राओं ने कोतवाली जाकर कोतवाली विभाजित विजयेंद्र सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मियों को राखियां बांधकर उनकी प्रगति की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज में एक मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, मेहंदी प्रतियोगिता में, प्रथम स्थान अदीबा बानो ,द्वितीय स्थान अंशिका जायसवाल और, तृतीय स्थान शाइस्ता ने प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार पुरी ने सभी को रक्षा बंधन पर्व की शुभ कामनाएं दी ।विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

बहनों ने अतिथियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय शिक्षण संस्थान जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के सभी भैया बहनों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनूप राय ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया। विद्यालय की बहनों ने अतिथियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा तथा आचार्यों ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भैया बहनों ने भी अपने-अपने विचार भाषण एवं गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में आचार्या बहनों के द्वारा विद्यालय के समस्त आचार्यों को रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर प्रमोद कुमार यादव सहायक अध्यापक जी आई सी सिरकिड़ा सहित विद्यालय के आचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

डीएम की अपील : बारिश में जलभराव वाले स्थानों व बिजली के खंभों से बनाएं दूरी, मोबाइल में डाउनलोड करें दामिनी एप

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। डीएम अभिषेक आनंद ने विगत दो-तीन दिनों से हो बारिश के दृष्टिगत जनसामान्य से अपील की है कि अतिवृष्टि के दौरान सतर्क रहें, ऐसे स्थानों पर ना जाएं जहां जलभराव की स्थिति बनती है, गहरे स्थानों, नदी, नालों, नहरों, तालाब, डैम, कुंए इत्यादि स्थानों पर जाने से बचें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को मानें और प्रशासन का सहयोग करें, पुराने, जर्जर भवन के नीचे निवास न करें। उन्होंने कहा कि बारिश और खराब मौसम के दौरान यथासंभव अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें तथा जलभराव वाले स्थानों पर जाने से बचें।

बारिश के दौरान बिजली के खंभों में करंट उतरने की संभावना अत्यधिक रहती है, इसलिए बिजली के खंभों के किनारे कतई न जाये। नदी, नालों, नहरों, तालाबों में कतई न जाएं तथा बच्चों पर विशेष निगरानी रखें कि वे जलभराव वाले स्थान पर न जाने पाएं। वहीं जिला आपदा प्रबंधन सीतापुर प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बारिश के दृष्टिगत एडवाइजरी जारी कर बचाव व सुरक्षा के उपाय बताए गए हैं।

डीएम ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने व वज्रपात की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं, जिससे जनहानि की घटनाएं भी हो सकती हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि आकाशीय बिजली से बचने के उपायों को अपनाया जाये ताकि वज्रपात से जनहानि एवं पशु हानि न होने पाये।

उन्होंने कहा है कि जनसामान्य अपने मोबाइल में मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा विकसित दामिनी एप डाउनलोड करें जिससे वज्रपात की पूर्व सूचना मिल सके ताकि जनहानि या घायल होने की घटनाओं से बचा जा सके। उन्हांेने बताया कि प्रतिवर्ष वज्रपात से बड़ी संख्या में जनहानि व पशुहानि होती है तथा इन्फास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान पहुंचता है।

वज्रपात से कम से कम क्षति हो इसके लिए प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही अधिसूचित आपदाओं की पूर्व चेतावनियों एवं अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुचांकर आपदा को कम किया जा सकता है। बताया कि वज्रपात से बचने के लिए पेड़ों के नीचे, मोबाइल टावर व ऊंचे मकान के नीचे शरण न लें। बच्चों को बाहर न खेलने दें, लोहे की खिड़की, दरवाजे व हैण्डपम्प आदि को न छुएं। धातु से बने छाते का प्रयोग न करें, लैण्डलाइन एवं विजली के उपकरणों का उपयोग न करें, खुल वाहनों मेे सवारी न करें, बचाव के लिए जमीन पर न लेटें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनसामान्य को आकाशीय बिजली से बचाव हेतु दामिनी एप का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

किसानों और पशुपालकों को सलाह दी गई है कि अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। जलभराव के कारण सर्पदंश की घटनाएं संभावना भी बढ़ सकती है, ऐेसे में घरों में सावधानी बरतें तथा सांप काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ते हुए तुरन्त अपने निकटतम सीएचसी या जिला अस्पताल जाकर एन्टी स्नेक वेनम का इंजेशन लगवाएं।

आपात स्थिति में इन नम्बरों पर कॉल करके लें मदद

जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर संभावित बाढ़ एवं अन्य आपदाओं से निपटने के लिए जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित इमरजेंसी आपरेशन कक्ष में कन्ट्रोल रूम सक्रिय है।

डीएम ने बताया कि आपात स्थिति में जनपद स्तरीय इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर के हेल्पलाइन नम्बर सीयूजी 9454416556, 05862-242400/05862-245753 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल करके मदद ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम 24 घन्टे सक्रिय हैं तथा शिफ्टवार ड्यूटी लगी हैं।

परिवहन मंत्री से भेंट कर नगर में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की मांग की

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र का बहुचर्चित मुद्दा रोडवेज बस स्टेशन की मांग एक बार फिर सुर्खियों में, पालिका परिषद अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री से भेंट कर नगर में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बुधवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री डाक्टर दयाशंकर सिंह से भेंट कर पत्र देकर नगर में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की मांग की।

पत्र में नहर कॉलोनी की भूमि पर बस स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है और कहा कि बस स्टेशन की स्थापना से लहरपुर वासियों के साथ-साथ आसपास क्षेत्र के लोगों को भी सुगम और सुविधाजनक यातायात की सुविधा मिलेगी, बस स्टेशन बन जाने से जहाँ लोगों का अवागमन सुगम होगा वहीं क्षेत्र का विकास भी होगा, पत्र मे पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने लहरपुर से लखनऊ व दिल्ली के लिए वातानुकूलित बसों के संचालन की स्वीकृत प्रदान करने की मांग की।

जिस पर उनके द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया। ज्ञातव्य है कि नगर व आसपास के क्षेत्रों से विभिन्न स्थानों के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाता है, परंतु बस स्टेशन ना होने के कारण आने जाने वाले यात्रियों को बसों के आने जाने का समय व ठहराव निश्चित न होने के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं सबसे अधिक प्राइवेट बसों का संचालन लहरपुर से सीतापुर,विस्वां, लखीमपुर, भदफर के लिए किया जाता है जिसमें सीटों से ज्यादा यात्रियों को भरा जाता है जिससे समय के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी होती है।

रोडवेज बस स्टेशन लहरपुर के लिए सदैव लोकसभा से विधानसभा चुनाव तक एक मुद्दा रहता है जोकि चुनाव खत्म होने के बाद समाप्त हो जाता है, एक बार फिर पालिका परिषद अध्यक्ष के द्वारा बस स्टेशन की मांग किए जाने पर क्षेत्र के रघुवंश अवस्थी, समीर राइन, उमंग मेहरोत्रा, जमील अहमद, निर्मल पांडे, मोहम्मद रफी, रवि शाक्य, विपिन अवस्थी, दिनेश, प्राजंल मिश्रा, रामसागर पान्डेय, रामकरण बाजपेई, रामानंद अवस्थी, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

इंद्र देव ने मचाई भारी तबाही, कच्ची दीवार भरभराकर गिरी, एक युवक सहित दस मवेशियों की मौत

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। शनिवार से लगातार हो रही बारिश से समूचे जनपद में जगह-जगह जलभराव से तबाही मची हुई है। वहीं इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में कच्ची दीवार गिर जाने से उसके मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गयी तथा एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं मलबे में दबकर नौ मवेशियों की भी मौत हो गयी है।घायल युवक का उपचार सीएचसी ऐलिया में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाने के टीकर बहादुरपुर गांव के मजरा नेमपुर में आधी रात को एक कच्ची दीवार भरभराकर गिर गयी। दीवार के साथ उसके ऊपर पड़ा छप्पर भी नीचे गिर गया। जिससे छप्पर के नीचे सो रहे शराफत (25), शाबान (20) और उनकी 9 बकरियां मलबे में दब गए। सूचना पर आई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर दोनों घायलों को बाहर निकाला।

दोंनो युवको को सीएचसी ऐलिया में भर्ती कराया गया। जहां शराफत को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शाबान का उपचार सीएचसी में चल रहा है। वहीं मलबे में दबकर छप्पर के नीचे बंधी नौ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।

लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये : डीएम

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील बिसवां में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

 शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके।

 जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें। शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी से खतौनी में दर्ज गलत नाम को हटवाये जाने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुये खतौनी से नाम हटवाकर नई खतौनी मौके पर ही जारी करवा दी। साथ ही शिकायतकर्ता गयावती पत्नी स्वर्गीय बाबू द्वारा राशन कार्ड से संबंधित की गयी शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मौके पर ही राशन कार्ड जिलाधिकारी द्वारा जारी करवाया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां शिखा शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील बिसवां में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 66 शिकायतों में से 11 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील मिश्रिख में प्राप्त 38 प्रार्थना पत्रों में से 04, लहरपुर में प्राप्त 36 प्रार्थना पत्रों में से 04, सदर में प्राप्त 06 प्रार्थना पत्रों में से 01, महमूदाबाद में प्राप्त 30 प्रार्थना पत्रों में से 05, महोली में प्राप्त 30 प्रार्थना पत्रों में से 04 व सिधौली में प्राप्त 61 प्रार्थना-पत्रों में से 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

 शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

हजारों कांवड़ियों जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत

लहरपुर सीतापुर प्रसिद्ध संत त्यागी बाबा के नेतृत्व में हजारों कांवड़ियों के शुक्रवार को क्षेत्र में प्रवेश करने पर जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत। क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित मंडी समिति में त्यागी बाबा और कांवडियों के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया और कांवड़ियों ने जगह-जगह लगाए गए भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। नगर क्षेत्र के ओंकारेश्वर मंदिर में त्यागी बाबा के पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद लिया, त्यागी बाबा के साथ चल रहे कावड़ियों को खेमकरण इंटर कॉलेज में शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारीयों व सदस्यों के द्वारा स्वागत किया, इस मौके पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने भी खेमकरण कॉलेज पहुंचकर शिवशक्ति सनातन सेवा समिति के सदस्यों से भेंट कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में कांवड़ियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

कालेज परिसर में कावंड़ियों के स्वास्थ्य जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित डॉक्टरों को दिखाकर दवाइयां लीं और स्वास्थ्य कर्मियों ने कांवड़ियों के जख्मी पैरों की मरहम पट्टी की। त्यागी बाबा के साथ चल रहे हजारों कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रूट डायवर्जन कर भारी वाहनों का आवागमन रोक कर कांवड़ियों के आने वाले मार्ग पर किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील वर्मा, आशीष शुक्ला, पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, मनीष शुक्ला सहित शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। सुरक्षा की दृष्टि से अपर पुलिस अधिक्षक आलोक सिंह, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह सहित तालगांव कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय, तंबौर थानाध्यक्ष राकेश सिंह, सकरन थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा, इमलिया सुल्तानपुर थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया सहित भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे मौजूद रहा। त्यागी बाबा के आगमन को लेकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने आसानी खेमकरण इंटर कॉलेज में शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारीयों से मिलकर स्थित का जायजा लिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में शौंच गई युवती की गला काटकर हत्या

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (कोतवाली)। क्षेत्र के ग्राम अकैरला में संदिग्ध परिस्थितियों में शौंच गई युवती की गला काटकर हत्या, पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकरैला निवासी सियाराम की 25 वर्षीय पुत्री सीमा बृहस्पतिवार की रात को घर से शौंच के लिए गई थी तब से वह लापता थी शुक्रवार की सुबह अकैरला से तारनपुर जाने वाले मार्ग पर लिप्टिस की बाग में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सीमा का शव पड़ा हुआ देखा गया सीमा की गर्दन कटी हुई थी ।

जिसको देखकर ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी मौके पर पहुंचे पिता व भारी संख्या में ग्रामीणों ने सीमा का शव देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य जुटा कर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, सीमा के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा फिलहाल परिजनों के द्वारा कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र खुलासे की निर्देश दिए।

भागवत कथा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा,लहरपुर (सीतापुर)।

क्या जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तक कलश यात्रा निकालकर किया गया, कलश यात्रा में उपस्थित श्रद्धालु भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास पंडित अभिषेक त्रिवेदी महाराज ने कहा कि, इस कलिकाल में मनुष्य का कल्याण हरि कृपा से ही संभव है अतः हमें प्रति पल ईश्वर के सानिध्य में ही कार्य करते रहना चाहिए तभी हमारा कल्याण संभव है।

इस मौके पर उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि इस कलि काल में श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदाययनी है। श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिए यजमान रामप्यारी, छोटे लाल त्रिवेदी, प्रमोद त्रिवेदी, अनूप पांडेय प्रधान, के के पांडेय, सरोज त्रिवेदी, आदित्य दीक्षित, मनोज त्रिवेदी, कन्हैया त्रिवेदी, ललित त्रिवेदी, मंगली प्रसाद, सीताराम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेंद्र अवस्थी, बालक राम अवस्थी, पंडित रामधार, पंडित राम ललित, लल्लन अवस्थी, अखिल भारतीय राम राज्य परिषद के धीरेश त्रिवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित थे।